Saturday 4 October 2014

वार्ड नंबर 67 में शुरू हुआ स्वच्छ भारत अभियान

लुधियाना-(हरजीत सिंह ) वार्ड नंबर 67 के अंतर्गत पड़ते चेत सिंह नगर में पूर्व पार्षद स्वर्गीय कश्मीर सिंह शीरा के परिवार की तरफ से वार्ड  शहर को साफ़ सुथरा रखने के लिए शुरुआत उनके सपुत्र मलकीत सिंह शीरा द्वारा इलाका निवासियों के सहयोग से की गयी।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की तरफ से आरम्भ की गयी स्वच्छ भारत की बहुमूल्य सोच के परिणाम स्वरूप अपने इर्द गिर्द के वातवरण को शुद्ध रखने की जागृति पैदा होनी शुरू हो गयी है और अब हर नागरिक चाहता है कि वातावरण दूषित न हो।शीरा ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल और पार्टी के प्रधान सुखबीर सिंह बादल द्वारा जारी की गयी हिदायतों की पालना करते हुए लोगों को जागरूक भी किया जाएगा।इस अवसर पर पूर्व पार्षद बीबी सुखजिंदर कौर,भाजपा के मंडल प्रधान प्रवीण कुमार दुग्गल,भारत भूषण प्रभजीत सिंह,दलजीत सिंह,सुभाष गर्ग,सुखदेव सिंह शीरा,सतनाम सिंह भुट्टो,मोहन सिंह,अवतार सिंह काला,अशोक कुमार,जसविंद्र सिंह पटियाला,दलबीर सिंह,दयाल सिंह,दविंदर सिंह,परमजीत सिंह,जसपाल सिंह,सुखविंदर सिंह बुट्टर आदि उपस्थित थे।


रक्षा ज्योति फाउंडेशन ने एडवोकेट जनरल को सौंपा ज्ञापन **छात्रों को नशा बेचने वालों को शीघ्र मिले सजा**

लुधियाना-(हरजीत ) बीते दिनों शराब व पान की दुकानो पर स्ट्रिंग आप्रेशन करके स्कूली छात्रों को नशीले पदार्थ बेचने का पर्दाफाश करने वाली एनजीओ रक्षा ज्योति फाउंडेशन ने इस संबध में एक ज्ञापन एडवोकेट जनरल तथा पूर्व जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष परोपकार सिंह घुम्मन को फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अश्वनी बहल की अध्यक्षता में सौंपा गया। ज्ञापन में माँग की गयी कि जो शराब व पान की दुकानो वाले स्कूली छात्रों को खुलेआम नशा बेच रहे हैं के विरुद्ध वकील भाईचारे की ओर से विशेष योगदान देते हुए इस प्रकार के केसों का निपटारा फ़ास्ट ट्रैक को द्वारा किया जाये ताकि शीघ्र अति शीघ्र ऐसे आरोपियों को सजा मिल सके। इसके साथ ही फाउंडेशन ने मांग की,कि सभी वकीलों द्वारा इस प्रकार के केस न लड़े जाएँ और सामूहिक तौर पर इनका बायकाट किया जाये।इस दौर फाउंडेशन की जानवी बहल ने वरिष्ठ वकील परोपकार सिंह घुम्मन को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।श्री घुम्मन ने फाउंडेशन के सदस्यों को आश्वासन दिलाया कि इस समस्या के संबंध में जिला व पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के सदस्य उन्हें पूर्ण सहयोग देंगे तथा शीघ्र ही पंजाब के मुख्यमंत्री स.प्रकाश सिंह बादल से भेंट कर उनके समक्ष यह मामला रखेंगे। इस अवसर पर बार एसोसिएशन के सदस्यों के अलावा फाउंडेशन के धीरज शर्मा,राजकुमार शर्मा,नवराज सिंह,अजय कुमार आदि उपस्थित थे।

आजाद वैलफेयर सोसायटी ने 2 जरूरतमंद लड़कियों की शादी करवाई

लुधियाना-(शिवराज शर्मा ) स्थानीय अशोक नगर में आजाद वैलफेयर सोसायटी की तरफ से  प्रधान जोगिंद्र  कपूर व शिव कुमार की अगवाई में  दानी सज्जनों के सहयोग से 2  जरूरतमंद परिवार की लड़कियों की शादी उनके रीति रिवाजों के अनुसार पवित्र गुरू ग्रंथ साहिब जी की हजूरी में बड़ी धूमधाम से करवाई  गई ।  इस अवसर पर  मां भगवती क्लब  के   प्रधान अविनाश सिक्का व बिटटू गुंबर मुख्य अतिथी रूप में पधारे । अविनाश सिक्का ने कहा कि  जरूरतमंद लड़कियों की शादी  करवाना भी पुण्य का कार्य है । इस मोके पर नवविवाहित जोड़ो को सोसायटी  द्वारा घरेलू जरूरत का सामान भी दिया गया ।  इस अवसर पर  सुशील कुमार , दिनेश अग्रवाल , राहुल, संजे शर्मा , सतीश, बोबी, शाम, संजे धीमान, मिक्की , बोबी वर्मा ,  मदनलाल , गोरव वर्मा , निशु कपूर , कृष, वैश वर्मा , शाम मलहोत्रा , विजय व भोला आदि ने इस नेक  कार्य  में अपना सहियोग दिया ।

Friday 3 October 2014

नशीले पावडर व हैरोइन सहित तीन गिरफ्तार

लुधियाना-(सम्राट)  शिमलापुरी के अंतर्गत पड़ते क्षेत्र क्वालटी चौंक में की गयी नाकाबंदी के दौरान तीन लोगो को नशीले पावडर व हैरोइन सहित गिरफ्तार किया है.। मिली सूचना के अनुसार थाना शिमलापुरी के सब इंस्पैक्टर निर्भय सिंह अपनी पुलिस पार्टी के साथ तैनात थे तो पैदल जा रहे तीन नौजवानो पर उन्हें शक हुआ जिस पर उन्होंने कानून के अंतर्गत उन्हें रोक कर उनकी तलाशी ली तो उनके कब्जे से 250 ग्राम नशीला पावडर व 5 ग्राम हैरोइन बरामद हुई.। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ थाना शिमलापुरी में एनडीपीएस एक्ट की धारा 22-61-85 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.। आरोपियों की पहचान अमित कुमार एमी,नवदीप सिंह नवी व हरप्रीत सिंह प्रीत के रूपमें की गयी है। तफ्तीश जारी है।

पुलिस प्रशासन ने भी उठाई झाड़ू,स्वच्छ भारत का सपना होगा पूरा

लुधियाना-(शिवराज शर्मा ) प्रधानमंत्री द्वारा शुरू किये गए स्वच्छ भारत अभियान के तहत जिला पुलिस प्रशासन द्वारा पुलिस कमिश्नर कार्यालय के बाहर सफाई अभियान चलाया गया। डिप्टी कमिश्नर नीलांबरी विजय जगदले सहित कई पुलिस के आला अधिकारीयों ने झाड़ू हाथ में पकड़ सफाई अभियान आरम्भ किया। पुलिस कर्मचारियों को सौगंध दिलाई गयी कि वह अपने थानो,चौंकियों,कार्यालय व यूनिट आदि में सफाई का विशेष ध्यान रखे तथा सप्ताह में एक वार सफाई के लिए दो घंटे का समय अवश्य निकाले। पुलिस कर्मचारियों को यह भी हिदायत दी गयी कि वह अपने इर्द-गिर्द सफाई का पूरा ध्यान रखें जिससे बीमारियों के फैलने से बचा जा सके। वातावरण स्वच्छ होगा तो विभिन्न प्रकार की बीमारियों मनवा जीवन को प्रभावित नहीं कर सकेंगी तथा साफ़ माहौल सभी के मनो को भाएगा। 

चोरी शुदा मोटरसाइकिल सहित एक काबू

लुधियाना-(सम्राट)थाना फोकल प्वाइंट की पुलिस ने एक व्यक्ति को चोरी के मोटर साईकिल सहित गिरफ्तार किया है.। जानकारी के अनुसार एसआई जोगिंद्र सिंह अपनी पुलिस पार्टी के साथ में चैराहे पर तैनात थे तभी मोटर साईकिल नंबर पीबी 10 ईबी -2717 हीरो हांडा स्पलैंडर पर आ रहा था को शक के आधार  पर रोक कर पड़ताल की तो मोटर साईकिल चोरी को निकला। पुलिस ने मटरसाइकिल सहित आरोपी को काबू कर उसके खिलाफ थाना फोकल प्वाइंट में भारतीय दंड संहिता की धारा 379,411 आई पी सी के तहत मामला दर्ज कर लिया। आरोपी की पहचान रवि कुमार पुत्र सुनील कुमार निवासी गगन नगर डाबा लुधियाना के रूप में की गयी है।  

डा. अंबेदकर वैल्फेयर कौंसिल की पंजाब इकाई का हुआ गठन


लुधियाना-(शिवराज शर्मा ) नवगिठत डा. अंबेदकर वैल्फेयर कौंसिल पंजाब ने शुक्रवार को स्थानीय सर्कट हाउस में आयोजित बैठक के दौरान संगठन की पंजाब कार्यकरिणी का गठन करते हुए महिन्द्र सिंह संगम को चेयरमैन, बाबू राम गागट को अध्यक्ष, जीवन दास को उपाध्यक्ष , राकेश शरीफ को सैक्रेटरी जनरल, रतन मट्टू और बंत सिंह जनरल सैक्रेटरी, राणा मल्ल तेजी को सचिव, सुदेश कुमार काका, राजेश गागट और कर्ण वड़ैच को संयुक्त सचिव नियुक्त किया। नवनियुक्त पदाधिक्कारियों ने हर-हर वाल्मीकि के जयघोषों के बीच त्रिकालदर्शी भगवान वाल्मीकि को साक्षी मानकर देश, समाज व दबे कुचले वर्ग के उत्थान की शपथ लेकर पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण के बाद उपरोक्त नेताओ ने डा. बी आर अंबेदकर जी के बताए मार्ग व शिक्षाओं पर चलते हुए पढ़ों-जुड़ो, संघर्ष करो के नारे पर अमल करते हुए आर्थिक तौर पर पिछड़े लोगो को शिक्षित करने का संकल्प करते हुए साक्षरता अभियान चलाने की घोषणा की। साक्षरता अभियान के तहत पहले चरण में गरीब बस्तियों  में सर्वे करके मजबूरी वश स्कूल न जाने वाले बच्चों की सूचियां तैयार की जाएगी। और उन्हें सरकारी व समाज सेवी संस्थाओं की तरफ से चलाए जा रहे निशुल्क शिक्षा केंद्रों के माध्यम से शिक्षित करने का प्रंबध किया जाएगा। इसके इलावा संगठन युवा वर्ग को दुनियावी शिक्षा के साथ साथ धर्म से जोडऩे के लिए धार्मिक शिक्षा देने के भी प्रबंध करेगा। इस अवसर पर डा. अंबेदकर मिशन इम्पलाइज फैडरेशन के डा. बी आर प्रकाश (पीएयू) भारतीय दलित सेना से अरुण सिद्धू और राजेश खोखर,  भारतीय दलित महापंचायत से चंद्र शेखर सहोता और अजय सिद्धू, राजीव गांधी धर्मशाला मंदिर कमेटी सुरिन्द्र कश्यप, साधू संत वृद्ध आश्रम से महात्मा डालू दास, आल इंडिया सफाई मजदूर कांग्रेस से राकेश सिद्धू , डा. अंबेदकर नौजवान सभा से अरुण भट्टी, डा. अंबेदकर दलित विकास मंच से संजीव एकलव्य, डा. अंबेदकर भलाई मंच से सतिन्द्र लहौरिया और कन्नौज प्रकाश , समाज सेवक संगठन से पूर्ण प्रकाश लाडोवाली सहित अन्य संगठनो के प्रतिनिधियों ने एक मंच पर एकित्रत होकर गरीब वर्ग के  उत्थान के लिए प्रयत्न करते हुए साक्षरता अभियान के तहत देश की भावी पीढ़ी को शिक्षित करने का प्रण किया। इस अवसर पर नवगिठत कार्यकारिणी सदस्यों में के पी राणा, बलदेव भूंबक, मदन लाल जोश, राम अवतार पवार                  

भाजपा युवा मोर्चा ने मिनी रोज गार्डन की सफाई कर आरम्भ किया स्वच्छ भारत अभियान


लुधियाना-(सम्राट) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तरफ से आरम्भ किए गए स्वच्छ भारत अभियान के तहत भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओ ने भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष मोहित गुप्ता और महामंत्री अमित गोंसाई के नेतृत्व में मिनी रोज गार्डन, किदवई नगर व आस पास के क्षेत्रों में साफ सफाई करके कूड़ा कर्कट एक्त्रित किया। मोहित गुप्ता और अमित गोंसाई ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तरफ स्वच्छ भारत अभियान के तहत देश की जनता को स्वच्छ वातावरण उपलब्ध करवाने सपनों को साकार करने के लिए युवा कार्यकर्ताओ से आग्रह किया कि वे मोदी जी के सपनों को पूरा करने के लिए फोटो खिचवानें के लिए नहीं बल्कि हकीकत में सच्चे मन से अपने अपने क्षेत्रों में खुद भी सफाई करें व लोगो को भी अपने आस पास सफाई रखने के लिए प्रेरित करें। उन्होने कहा कि यह अभियान सफाई अभियान ही रहे, फोटो अभियान न बन जाए। स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने के लिए दलगत राजनिति से उपर उठ कर हर नागरिक अपने घरों के भीतर सफाई के साथ साथ गलियों,मोहल्लों व पार्को की सफाई पर भी ध्यान देकर अपना व अपनी भावी पीढिय़ों का भविष्य संवारने का तरफ ध्यान दे। युवा मोर्चा की तरफ से मिनी रोज गार्डन से सफाई अभियान के शुभांरभ पर युवा नेताओ ने कहा कि मिनी रोज गार्डन भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व स्वास्थय मंत्री सतपाल गोसाईं की देन है। इसलिए युवा मोर्चा ने इस स्थल को सफाई के विशेष तौर पर चुना हैं। उन्होने युवा कार्यकर्ताओ को नशे जैसी कुरितियों से दूर रखने के लिए सफाई अभियान जैसे अनेक कार्यक्रमों को लागू करने की जरुरत पर जोर देते हुए कहा कि अगर युवा वर्ग समाज सेवा के कार्यो में जुटेगा तो खुद-ब-खुद उसका ध्यान नशे की तरफ से हट जाएगा। इस अवसर पर भाजपा युवा मोर्चा की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राजेश कत्याल, एडवोकेट अजय चावला, मोहित सूद, मोहित सिक्का, स्पोर्टस सैल से भारत भूषण भारती, जिला महामंत्री सुमति टंडन, दीपक गौयल, दमनजीत अनमोल, विक्की सहोता, मंडल अध्यक्ष कपिल कत्याल, गौरव भाटीया, शाहिद सैफी, रुबल जोगी, प्रिंस, सुमित सेठी, दीपक सचदेवा, बलजिन्द्र गरचा, सुरिन्द्र छिंदा, सिमरजीत सिंह चंडोक, आशू, रोहित बतरा,गरीब दास, बीरा लाल सहित अन्य भी मौजूद थे।