लुधियाना-(शिवराज शर्मा ) स्थानीय अशोक नगर में आजाद वैलफेयर सोसायटी की तरफ से प्रधान जोगिंद्र कपूर व शिव कुमार की अगवाई में दानी सज्जनों के सहयोग से 2 जरूरतमंद परिवार की लड़कियों की शादी उनके रीति रिवाजों के अनुसार पवित्र गुरू ग्रंथ साहिब जी की हजूरी में बड़ी धूमधाम से करवाई गई । इस अवसर पर मां भगवती क्लब के प्रधान अविनाश सिक्का व बिटटू गुंबर मुख्य अतिथी रूप में पधारे । अविनाश सिक्का ने कहा कि जरूरतमंद लड़कियों की शादी करवाना भी पुण्य का कार्य है । इस मोके पर नवविवाहित जोड़ो को सोसायटी द्वारा घरेलू जरूरत का सामान भी दिया गया । इस अवसर पर सुशील कुमार , दिनेश अग्रवाल , राहुल, संजे शर्मा , सतीश, बोबी, शाम, संजे धीमान, मिक्की , बोबी वर्मा , मदनलाल , गोरव वर्मा , निशु कपूर , कृष, वैश वर्मा , शाम मलहोत्रा , विजय व भोला आदि ने इस नेक कार्य में अपना सहियोग दिया ।
No comments:
Post a Comment