Friday 3 October 2014

भाजपा युवा मोर्चा ने मिनी रोज गार्डन की सफाई कर आरम्भ किया स्वच्छ भारत अभियान


लुधियाना-(सम्राट) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तरफ से आरम्भ किए गए स्वच्छ भारत अभियान के तहत भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओ ने भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष मोहित गुप्ता और महामंत्री अमित गोंसाई के नेतृत्व में मिनी रोज गार्डन, किदवई नगर व आस पास के क्षेत्रों में साफ सफाई करके कूड़ा कर्कट एक्त्रित किया। मोहित गुप्ता और अमित गोंसाई ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तरफ स्वच्छ भारत अभियान के तहत देश की जनता को स्वच्छ वातावरण उपलब्ध करवाने सपनों को साकार करने के लिए युवा कार्यकर्ताओ से आग्रह किया कि वे मोदी जी के सपनों को पूरा करने के लिए फोटो खिचवानें के लिए नहीं बल्कि हकीकत में सच्चे मन से अपने अपने क्षेत्रों में खुद भी सफाई करें व लोगो को भी अपने आस पास सफाई रखने के लिए प्रेरित करें। उन्होने कहा कि यह अभियान सफाई अभियान ही रहे, फोटो अभियान न बन जाए। स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने के लिए दलगत राजनिति से उपर उठ कर हर नागरिक अपने घरों के भीतर सफाई के साथ साथ गलियों,मोहल्लों व पार्को की सफाई पर भी ध्यान देकर अपना व अपनी भावी पीढिय़ों का भविष्य संवारने का तरफ ध्यान दे। युवा मोर्चा की तरफ से मिनी रोज गार्डन से सफाई अभियान के शुभांरभ पर युवा नेताओ ने कहा कि मिनी रोज गार्डन भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व स्वास्थय मंत्री सतपाल गोसाईं की देन है। इसलिए युवा मोर्चा ने इस स्थल को सफाई के विशेष तौर पर चुना हैं। उन्होने युवा कार्यकर्ताओ को नशे जैसी कुरितियों से दूर रखने के लिए सफाई अभियान जैसे अनेक कार्यक्रमों को लागू करने की जरुरत पर जोर देते हुए कहा कि अगर युवा वर्ग समाज सेवा के कार्यो में जुटेगा तो खुद-ब-खुद उसका ध्यान नशे की तरफ से हट जाएगा। इस अवसर पर भाजपा युवा मोर्चा की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राजेश कत्याल, एडवोकेट अजय चावला, मोहित सूद, मोहित सिक्का, स्पोर्टस सैल से भारत भूषण भारती, जिला महामंत्री सुमति टंडन, दीपक गौयल, दमनजीत अनमोल, विक्की सहोता, मंडल अध्यक्ष कपिल कत्याल, गौरव भाटीया, शाहिद सैफी, रुबल जोगी, प्रिंस, सुमित सेठी, दीपक सचदेवा, बलजिन्द्र गरचा, सुरिन्द्र छिंदा, सिमरजीत सिंह चंडोक, आशू, रोहित बतरा,गरीब दास, बीरा लाल सहित अन्य भी मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment