वार्ड नंबर 67 में शुरू हुआ स्वच्छ भारत अभियान
लुधियाना-(हरजीत सिंह ) वार्ड नंबर 67 के अंतर्गत पड़ते चेत सिंह नगर में पूर्व पार्षद स्वर्गीय कश्मीर सिंह शीरा के परिवार की तरफ से वार्ड शहर को साफ़ सुथरा रखने के लिए शुरुआत उनके सपुत्र मलकीत सिंह शीरा द्वारा इलाका निवासियों के सहयोग से की गयी।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की तरफ से आरम्भ की गयी स्वच्छ भारत की बहुमूल्य सोच के परिणाम स्वरूप अपने इर्द गिर्द के वातवरण को शुद्ध रखने की जागृति पैदा होनी शुरू हो गयी है और अब हर नागरिक चाहता है कि वातावरण दूषित न हो।शीरा ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल और पार्टी के प्रधान सुखबीर सिंह बादल द्वारा जारी की गयी हिदायतों की पालना करते हुए लोगों को जागरूक भी किया जाएगा।इस अवसर पर पूर्व पार्षद बीबी सुखजिंदर कौर,भाजपा के मंडल प्रधान प्रवीण कुमार दुग्गल,भारत भूषण प्रभजीत सिंह,दलजीत सिंह,सुभाष गर्ग,सुखदेव सिंह शीरा,सतनाम सिंह भुट्टो,मोहन सिंह,अवतार सिंह काला,अशोक कुमार,जसविंद्र सिंह पटियाला,दलबीर सिंह,दयाल सिंह,दविंदर सिंह,परमजीत सिंह,जसपाल सिंह,सुखविंदर सिंह बुट्टर आदि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment