Saturday 4 October 2014

रक्षा ज्योति फाउंडेशन ने एडवोकेट जनरल को सौंपा ज्ञापन **छात्रों को नशा बेचने वालों को शीघ्र मिले सजा**

लुधियाना-(हरजीत ) बीते दिनों शराब व पान की दुकानो पर स्ट्रिंग आप्रेशन करके स्कूली छात्रों को नशीले पदार्थ बेचने का पर्दाफाश करने वाली एनजीओ रक्षा ज्योति फाउंडेशन ने इस संबध में एक ज्ञापन एडवोकेट जनरल तथा पूर्व जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष परोपकार सिंह घुम्मन को फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अश्वनी बहल की अध्यक्षता में सौंपा गया। ज्ञापन में माँग की गयी कि जो शराब व पान की दुकानो वाले स्कूली छात्रों को खुलेआम नशा बेच रहे हैं के विरुद्ध वकील भाईचारे की ओर से विशेष योगदान देते हुए इस प्रकार के केसों का निपटारा फ़ास्ट ट्रैक को द्वारा किया जाये ताकि शीघ्र अति शीघ्र ऐसे आरोपियों को सजा मिल सके। इसके साथ ही फाउंडेशन ने मांग की,कि सभी वकीलों द्वारा इस प्रकार के केस न लड़े जाएँ और सामूहिक तौर पर इनका बायकाट किया जाये।इस दौर फाउंडेशन की जानवी बहल ने वरिष्ठ वकील परोपकार सिंह घुम्मन को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।श्री घुम्मन ने फाउंडेशन के सदस्यों को आश्वासन दिलाया कि इस समस्या के संबंध में जिला व पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के सदस्य उन्हें पूर्ण सहयोग देंगे तथा शीघ्र ही पंजाब के मुख्यमंत्री स.प्रकाश सिंह बादल से भेंट कर उनके समक्ष यह मामला रखेंगे। इस अवसर पर बार एसोसिएशन के सदस्यों के अलावा फाउंडेशन के धीरज शर्मा,राजकुमार शर्मा,नवराज सिंह,अजय कुमार आदि उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment