Friday 3 October 2014

डा. अंबेदकर वैल्फेयर कौंसिल की पंजाब इकाई का हुआ गठन


लुधियाना-(शिवराज शर्मा ) नवगिठत डा. अंबेदकर वैल्फेयर कौंसिल पंजाब ने शुक्रवार को स्थानीय सर्कट हाउस में आयोजित बैठक के दौरान संगठन की पंजाब कार्यकरिणी का गठन करते हुए महिन्द्र सिंह संगम को चेयरमैन, बाबू राम गागट को अध्यक्ष, जीवन दास को उपाध्यक्ष , राकेश शरीफ को सैक्रेटरी जनरल, रतन मट्टू और बंत सिंह जनरल सैक्रेटरी, राणा मल्ल तेजी को सचिव, सुदेश कुमार काका, राजेश गागट और कर्ण वड़ैच को संयुक्त सचिव नियुक्त किया। नवनियुक्त पदाधिक्कारियों ने हर-हर वाल्मीकि के जयघोषों के बीच त्रिकालदर्शी भगवान वाल्मीकि को साक्षी मानकर देश, समाज व दबे कुचले वर्ग के उत्थान की शपथ लेकर पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण के बाद उपरोक्त नेताओ ने डा. बी आर अंबेदकर जी के बताए मार्ग व शिक्षाओं पर चलते हुए पढ़ों-जुड़ो, संघर्ष करो के नारे पर अमल करते हुए आर्थिक तौर पर पिछड़े लोगो को शिक्षित करने का संकल्प करते हुए साक्षरता अभियान चलाने की घोषणा की। साक्षरता अभियान के तहत पहले चरण में गरीब बस्तियों  में सर्वे करके मजबूरी वश स्कूल न जाने वाले बच्चों की सूचियां तैयार की जाएगी। और उन्हें सरकारी व समाज सेवी संस्थाओं की तरफ से चलाए जा रहे निशुल्क शिक्षा केंद्रों के माध्यम से शिक्षित करने का प्रंबध किया जाएगा। इसके इलावा संगठन युवा वर्ग को दुनियावी शिक्षा के साथ साथ धर्म से जोडऩे के लिए धार्मिक शिक्षा देने के भी प्रबंध करेगा। इस अवसर पर डा. अंबेदकर मिशन इम्पलाइज फैडरेशन के डा. बी आर प्रकाश (पीएयू) भारतीय दलित सेना से अरुण सिद्धू और राजेश खोखर,  भारतीय दलित महापंचायत से चंद्र शेखर सहोता और अजय सिद्धू, राजीव गांधी धर्मशाला मंदिर कमेटी सुरिन्द्र कश्यप, साधू संत वृद्ध आश्रम से महात्मा डालू दास, आल इंडिया सफाई मजदूर कांग्रेस से राकेश सिद्धू , डा. अंबेदकर नौजवान सभा से अरुण भट्टी, डा. अंबेदकर दलित विकास मंच से संजीव एकलव्य, डा. अंबेदकर भलाई मंच से सतिन्द्र लहौरिया और कन्नौज प्रकाश , समाज सेवक संगठन से पूर्ण प्रकाश लाडोवाली सहित अन्य संगठनो के प्रतिनिधियों ने एक मंच पर एकित्रत होकर गरीब वर्ग के  उत्थान के लिए प्रयत्न करते हुए साक्षरता अभियान के तहत देश की भावी पीढ़ी को शिक्षित करने का प्रण किया। इस अवसर पर नवगिठत कार्यकारिणी सदस्यों में के पी राणा, बलदेव भूंबक, मदन लाल जोश, राम अवतार पवार                  

No comments:

Post a Comment