कैलाश सिनेमा के पास धंसी सडक़,हादसा टला
लुधियाना-(सम्राट) भीषण गर्मी व उमस वाले मौसम के बाद आज सवेरे अचानक शुरू हुई मूसलाधार बारिश से महानगर की सडक़ें जहाँ जलमग्न हो गई वहीं कैलाश सिनेमा चौंक के नजदीक नाले पर बनी सडक़ के धंस जाने से इलाका निवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। शहर के भीतरी हिस्से चौंक माता रानी,घंटा घर,दोमोरिया पुल,गुरुनानक पुरा सहित शिवपुरी,गिल चौंक,जैमल रोड,हैबोवाल आदि में बरसाती पानी जमा हो गया,जिसने तालाब का रूप धारण कर लिया। कैलाश चौंक के समीप सडक़ के धसने से करीब 5-6 फुट चौड़ा और करीब पांच फुट गहरा गढ्ढा पड़ जाने से क्षेत्रीय दुकानदारों के माथे पर चिंताओं की रेखा खिंच गई। सडक़ के धसने की सूचना क्षेत्रीय दुकानदारों ने पार्षद को दी। पार्षद पति मिंटू शर्मा ने इसकी जानकारी नगर निगम के अधिकारियों को दी। सूचना के मिलते ही एक्स सी एन एच एस भुल्लर व सुपरवाईजर प्रदीप दत्त शर्मा मौके पर पहुंचे और मुरम्मत का काम आरम्भ कर दिया। उल्लेखनीय है कि आज सवेरे से ही हो रही मूसलाधार बारिश में करीब साढ़े दस बजे अचानक नाले पर बनी सडक़ धंस गई पर गनीमत रही की तेज़ बारिश में उक्त इलाके से कोई वाहन नहीं गुजरा वर्ना कोई बड़ी दुर्घटना घटित हो जाती। आस पास के दुकान वालों ने अपनी चिंता ज़ाहिर करते हुए कहा कि जिस जगह से सडक़ धंसी है उनकी दुकाने उक्त जगह से मात्र एक -डेढ़ फुट की दूरी पर है यदि सडक़ थोड़ा और आगे से धंसती तो दुकानो की दीवारें भी गिर जाती। उन्होंने निगम प्रशासन से मांग की है कि समय के रहते सभी शहर की सडक़ों की सावधानी पूर्वक जांच कर होने वाले हादसों को टाला जाए व गंदे नाले की सफाई को भी सुचारू ढंग से करवाया जाए ताकि किसे भी अप्रिय घटना के घटित होने से शहर वासियों को बचाया जा सके।
लुधियाना-(सम्राट) भीषण गर्मी व उमस वाले मौसम के बाद आज सवेरे अचानक शुरू हुई मूसलाधार बारिश से महानगर की सडक़ें जहाँ जलमग्न हो गई वहीं कैलाश सिनेमा चौंक के नजदीक नाले पर बनी सडक़ के धंस जाने से इलाका निवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। शहर के भीतरी हिस्से चौंक माता रानी,घंटा घर,दोमोरिया पुल,गुरुनानक पुरा सहित शिवपुरी,गिल चौंक,जैमल रोड,हैबोवाल आदि में बरसाती पानी जमा हो गया,जिसने तालाब का रूप धारण कर लिया। कैलाश चौंक के समीप सडक़ के धसने से करीब 5-6 फुट चौड़ा और करीब पांच फुट गहरा गढ्ढा पड़ जाने से क्षेत्रीय दुकानदारों के माथे पर चिंताओं की रेखा खिंच गई। सडक़ के धसने की सूचना क्षेत्रीय दुकानदारों ने पार्षद को दी। पार्षद पति मिंटू शर्मा ने इसकी जानकारी नगर निगम के अधिकारियों को दी। सूचना के मिलते ही एक्स सी एन एच एस भुल्लर व सुपरवाईजर प्रदीप दत्त शर्मा मौके पर पहुंचे और मुरम्मत का काम आरम्भ कर दिया। उल्लेखनीय है कि आज सवेरे से ही हो रही मूसलाधार बारिश में करीब साढ़े दस बजे अचानक नाले पर बनी सडक़ धंस गई पर गनीमत रही की तेज़ बारिश में उक्त इलाके से कोई वाहन नहीं गुजरा वर्ना कोई बड़ी दुर्घटना घटित हो जाती। आस पास के दुकान वालों ने अपनी चिंता ज़ाहिर करते हुए कहा कि जिस जगह से सडक़ धंसी है उनकी दुकाने उक्त जगह से मात्र एक -डेढ़ फुट की दूरी पर है यदि सडक़ थोड़ा और आगे से धंसती तो दुकानो की दीवारें भी गिर जाती। उन्होंने निगम प्रशासन से मांग की है कि समय के रहते सभी शहर की सडक़ों की सावधानी पूर्वक जांच कर होने वाले हादसों को टाला जाए व गंदे नाले की सफाई को भी सुचारू ढंग से करवाया जाए ताकि किसे भी अप्रिय घटना के घटित होने से शहर वासियों को बचाया जा सके।