Saturday 18 July 2015

मूसलाधार बारिश से शहर हुआ जलमग्न

कैलाश सिनेमा के पास धंसी सडक़,हादसा टला 
 लुधियाना-(सम्राट) भीषण गर्मी व उमस वाले मौसम के बाद आज सवेरे अचानक शुरू हुई मूसलाधार बारिश से महानगर की सडक़ें जहाँ जलमग्न हो गई वहीं कैलाश सिनेमा चौंक के नजदीक नाले पर बनी सडक़ के धंस जाने से इलाका निवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। शहर के भीतरी हिस्से चौंक माता रानी,घंटा घर,दोमोरिया पुल,गुरुनानक पुरा सहित शिवपुरी,गिल चौंक,जैमल रोड,हैबोवाल आदि में बरसाती पानी जमा हो गया,जिसने तालाब का रूप धारण कर लिया। कैलाश चौंक के समीप सडक़ के धसने से करीब 5-6 फुट चौड़ा और करीब पांच फुट गहरा गढ्ढा पड़ जाने से क्षेत्रीय दुकानदारों के माथे पर चिंताओं की रेखा खिंच गई। सडक़ के धसने की सूचना क्षेत्रीय दुकानदारों ने पार्षद को दी। पार्षद पति मिंटू शर्मा ने इसकी जानकारी नगर निगम के अधिकारियों को दी। सूचना के मिलते ही एक्स सी एन एच एस भुल्लर व सुपरवाईजर प्रदीप दत्त शर्मा मौके पर पहुंचे और मुरम्मत का काम आरम्भ कर दिया। उल्लेखनीय है कि आज सवेरे से ही हो रही मूसलाधार बारिश में करीब साढ़े दस बजे अचानक नाले पर बनी सडक़ धंस गई पर गनीमत रही की तेज़ बारिश में उक्त इलाके से कोई वाहन नहीं गुजरा वर्ना कोई बड़ी दुर्घटना घटित हो जाती। आस पास के दुकान वालों ने अपनी चिंता ज़ाहिर करते हुए कहा कि जिस जगह से सडक़ धंसी है उनकी दुकाने उक्त जगह से मात्र एक -डेढ़ फुट की दूरी पर है यदि सडक़ थोड़ा और आगे से धंसती तो दुकानो की दीवारें भी गिर जाती। उन्होंने निगम प्रशासन से मांग की है कि समय के रहते सभी शहर की सडक़ों की सावधानी पूर्वक जांच कर होने वाले हादसों को टाला जाए व गंदे नाले की सफाई को भी सुचारू ढंग से करवाया जाए  ताकि किसे भी अप्रिय घटना के घटित होने से शहर वासियों को बचाया जा सके।    

ईद की नमाज में उठे हजारों हाथों ने मांगी विश्व में अमन- शांति की दुआ

* ईद खुशियां मनाने और खुशियां बांटने का त्यौहार-बग्गा 
लुधियाना-(शिवराज शर्मा ) साबरी जामा मस्जिद फामड़ा की तरफ ईद-उल-फितर के पवित्र पर्व पर जालंधर बाईपास स्थित दाना मंडी में इमाम हजरत मौलाना मोहम्मद जाहिद हुसैन की इमामत में हजारों मुसलमानों ने मूसलाधार बरसात की परवाह न करते हुए ईद की नमाज अदा करके विश्व में अमन व शांति की दुआ मांगी। अकाली दल लुधियाना शहरी-1 के अध्यक्ष व राज्यमंत्री मदन लाल बग्गा  ने बतौर मुख्यतिथि शामिल होकर मुस्लिम समाज को पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल और उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल की तरफ से भेजा गया ईद मुबारक का संदेश पढ़ कर सुनाया। उन्होंने  ईद-उल-फितर की नमाज में उपस्थित मुस्लिम समाज को ईद की मुबारकवाद देते हुए कहा कि रमजान साल के बारह महीनों में से सबसे मुबारक व सब्र का महीना है। एक माह के रोजे के बाद आने वाली ईद खुशियां मनाने और खुशियां बांटने का त्यौहार है । विधायक रणजीत सिंह ढिल्लों ने ईद को आपसी प्रेम व भाईचारे का  पर्व बताते हुए पंजाब की तरक्की में मुस्लिम समाज के योगदान पर चर्चा करते हुए बधाई दी। मुस्लिम समाज के वरिष्ठ सदस्य मो. जाकिर मुुन्ना ने मुस्लिम समाज को ईद-उल फितर की नमाज में पधारे गणमान्य व्यक्तियों व सहयोगियों का धन्यवाद करते हुए सम्मानित किया। इस अवसर पर मो. शाकिर, मो. जाकिर मुुन्ना, मो. बशीर, मो. रज्जाक, इमामुद्दीन, मो. तस्लीम, मो.कौसर, मो.युसुफ, मो. मजीबल, मो. अब्दुल्ला, मो.मुन्नवर, मो. नाजिर हुसैन, मो. इरशाद, मो. मुस्तकीम, , मो. हाशिम, मो. जमशेद, मो.महबूब रजा,अब्दुल खालिद, मो. हबीब, मो.जफीर, मो. वारिस खान, मो.शमसुक , मो. मुस्लिम, मो. नसीब, आस मोहम्मद, मो. अलाउद्दीन, मो. नसीब, मो. अलाउद्दीन, अहमद बाबा,, मो. शमशाद सहित अन्य भी मौजूद थे।  



मदन लाल बग्गा ने निगम अधिकारियों सहित बुड्ढे नाले के ओवरफ्लो से हुए जलभराव वाले क्षेत्रों का निरिक्षण कर शुरु करवाया राहत कार्य

लुधियाना-(पंकज )- शनिवार को हुई चार घंटे की मूसलाधार बरसात के चलते ओवरफ्लो होने से बुड्ढे नाले के आस पास के क्षेत्रों में घुसे पानी से जनता को हो रही परेशानी की भनक लगते ही अकाली दल लुधियाना शहरी-1 के अध्यक्ष और राज्यमंत्री मदन लाल बग्गा ने नगर निगम के एडिशनल कमिश्नर दविन्द्र सिंह, एडिशनल कमिश्नर घनश्याम थौरी, ज्वाइंट कमिश्नर जे एस घुम्मन सहित जलभराव से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करके तुरन्त प्रभाव से लोगो को राहत प्रदान करने के लिए पानी की निकासी का कार्य शुरु करवाया। इस अवसर पर बीएंडआर विभाग के एसई धर्म सिंह, एक्सीयन राहुल गुगरेजा, एक्सियन प्रदीप कुमार, नगर निगम के डीएसपी धर्मवार सिंह, एसएचओ डिवीजन न. 4 गुरप्रीत सिंह, एसएचओ दरेसी जतिन्द्र कुमार सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। वर्णनीय है कि मदन लाल बगगा ने कुछ दिन पूर्व भी निगम अधिकारियों सहित बरसाती मौसम में बुड्ढे नाले से होने वाले ओवरफ्लो से बचाव के लिए निगम अधिकारियों को दिशा निर्देश देकर नाले की सफाई आरम्भ करवाई थी। इस दौरान बगगा ने नाले के आसपास दोनो तरफ रहने वाले प्रभावित परिवारो से हमदर्दी व्यक्त करते हुए भविष्य में जलभराव न होने का भरोसा भी दिलाया।

महिला कांग्रेस ने जारी की राज्य कार्यकारिणी व 17 जिला अध्यक्षों की सूची

* लीना टपारिया सहित 6 महिला जिलाध्यक्षों को फिर से सौंपी अध्यक्ष पद की कमान

लुधियाना-(पंकज )- पंजाब प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष किट्टू ग्रेवाल ने शनिवार को लुधियाना में महिला कांग्रेस की राज्य इकाई के पदाधिक्कारियों व जिला स्तर पर महिला कांग्रेस अध्यक्षों की नियुक्तियों की घोषणा की। पदाधिक्कारियों की पहली सूची में राज्य इकाई के 14 महासचिव, 16 सचिव नियुक्त किए गए। वहीं 17 जिलो के घोषित अध्यक्षों में महिला कांग्रेस लुधियाना शहरी की पूर्व अध्यक्ष लीना टपारिया, कपूरथला, जालंधर, अमृतसर, गुरदासपुर और होशियारपुर की जिलाध्यक्षों की पिछले कार्यकाल की अच्छी कारगुजारी को देखते हुए दूसरी बार मौका दिया गया है। इस अवसर पर उन्होने नवनियुक्त लुधियाना शहरी अध्यक्ष लीना टपारिया, लुधियाना देहाती अध्यक्ष गुरदीप कौर, कपूरथला इकाई अध्यक्ष सरजीवन शर्मा और राज्य इकाई महासचिव इंदू थापर को नियुक्ति पत्र सौंप कर बधाई दी।  इस दौरान पत्रकारों की तरफ से नई घोषित टीम में महिला कांग्रेस के एक गुट की अनदेखी के सवाल पर किट्टू ग्रेवाल ने कहा कि महिला कांग्रेस में कोई गुटबाजी नहीं है पारिवारिक नाराजगी थी जिसे मिल बैठकर हल कर लिया गया है। उन्होने अपने 10 माह के कार्यकाल में पार्टी की बेहतरी के लिए कार्य करने वाली निष्ठावान महिला नेत्रियों को पार्टी की सेवा करने अवसर दिया है। आगामी चुनाव में मुख्यमंत्री की उम्मीदवारी कैप्टन या बाजवा को देने के सवाल को उन्होने सफाई से टालते हुए कहा कि हाइकमान जिसे चयनित करेगी महिला कांग्रेस उसके साथ काम करेगी। विधानसभा चुनाव में महिला कांग्रेस की हिस्सेदारी पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी ने हर जिलें में दो दो सक्रिय महिला नेत्रियों की सूची मांगी है। योगयता के हिसाब से यह सूची समय आने पर हाइकमान को भेजी जाएगी। महिला कांग्रेस की सक्रियता कम होने के सवाल पर उन्होने कहा कि जल्दी ही जिला,ब्लाक व वार्ड स्तर की इकाइयां गठित करके महिला कांग्रेस राज्य सरकार की जनविरोधी नितियो के खिलाफ सडक़ों पर उतर कर जनता के समक्ष पोल खोलेगी। किट्टू ग्रेवाल की तरफ से जारी सूची महासचिव के पद पर प्रीती गिल, राजवंत कौर, सुरभि वर्मा, मलकीत कौर सहोता, बलविन्द्र कौर, नीलम रानी, कंचन शर्मा, शीला मसीह, इंदू थापर, रजनी मेहता, राजेश्वरी कौशिक, जतिन्द्र मोगा, रुप कौर संधू, कांता कोधाला और सचिव पद पर सुखविन्द्र कौर शीतल, शालिनी दता, कुलदीप कौर गिल, जसबीर कौर, नरिन्द्रजीत कौर, एकता भगत, रणजीत कौर, मीनू पाल, सूजत फातमा, कमलजीत कौर बुट्टर, भूपिन्द्र कौर गिल, नरेश शर्मा, बलबीर कौर शामिल है। वहीं जिलाध्यक्षों में लुधियाना शहरी से लीना टपारिया, लुधियाना देहाती से गुरदीप कौर, अमृतसर शहरी से जतिन्द्र सोनिया और देहाती से सविन्द्र कौर, बरनाला से राजिन्द्रा कुमार मेमसा, फतेहगढ़ साहिब से हरजीत कौर पी अंगूला, गुरदासपुर से तृप्ता ठाकुर, होशियार शहरी से तरुणजीत सेठी, होशियारपुर देहाती से चंपा नारु, जालंधर शहरी से डा. जैसलीन सेठी, जांलधर देहाती से कमलजीत कौर मुल्तानी, मानसा से डा. आयुशी शर्मा, मोहाली से सुरनजीत कौर, पटियाला शहरी से किरण ढिल्लों और पटियाला से देहाती में गुरशरण कौर रंधावा और रोपड़ से वंदना सैनी को महिला कांग्रेस अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। रजनी मेहता को राज्य महासचिव सहित कार्यलय का प्रभारी बनाया गया है।  इस अवसर पर दलजीत कौर, अरुणा टपारिया, अल्का मल्हौत्रा, गुरप्रीत सिद्धू, हरप्रीत कौर, राधा सहगल, सुष्मा पुरी, रमेश कौर, अनिता भल्ला, ज्योति गुप्ता, दलजीत कौर, नीलम दता सहित अन्य भी मौजूद थे।


डाका मारने की योजना बनाते 6 गिरफ्तार

*कई वारदातों को दे चुके हैं अंजाम,विभिन्न थानो में हैं मामले दर्ज 
लुधियाना-19 जुलाई ( सम्राट ) शहर के विभिन्न इलाकों में लूट मार,छीना -झपटी व डाका मारने जैसी अनेकों वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह को थाना डिवीजन नंबर 4 की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर स्थानीय चूहड़पुर रोड,नजदीक भारत गैस एजैंसी के समीप स्थित शमशान घाट की चार दीवारी में बैठ कर  डाका डालने की योजना बनाते हुए गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार किये गए आरोपियों के संबध में जानकारी देते हुए उच्च अधिकारी ने बताया कि संगम पैलेस के समीप थाना डिवीजन नंबर चार की पुलिस तैनात थी जिन्हें आरोपियों के विषय में गुप्त सूचना मिली।सूचना के मिलने पर पुलिस कर्मचारियों ने दबिश देकर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफतार आरोपियों से हथियार व नशीला पावडर बरामद किया गया है। आरोपियों के खिलाफ धारा 399 /402 तथा असला एक्ट की धारा 25 -54-59 के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की पहचान बलविंद्र सिंह उर्फ़ बिल्ला उर्फ़ फ़ौजी पुत्र तेजा सिंह निवासी गाँव लंडे फाटक -8 कोठे जगरांव से एक देसी पिस्तौल 32 बोर तीन जिन्दा कारतूस व 800 ग्राम नशीला पावडर,गुरप्रीत सिंह उर्फ़ सोनी पुत्र साधु सिंह निवासी गाँव चक्कर थाना हठूर जगरांव से एक देसी कट्टा -315 बोर व 6 कारतूस ज़िंदा,दीपक कुमार उर्फ़ घुग्गी पुत्र संत राम निवासी राजेश नगर हैबोवाल कलां लुधियाना से 500 ग्राम नशीला पावडर,तरुण सग्गड़ उर्फ़ तोता पुत्र विजय सग्गड़ निवासी दीपक सिविल लाईनज़ लुधियाना से एक खंजर,विक्रमजीत सिंह उर्फ़ विक्की पुत्र सुखविंद्र सिंह निवासी बाड़ेवाल लुधियाना से एक देसी पिस्तौल -32 बोर तीन  जिन्दा कारतूस,विक्रम शर्मा उर्फ़ काला पुत्र शाम लाल शर्मा निवासी फील्ड गंज से तीन सौ ग्राम नशीला पावडर बरामद किया गया है। पुलिस के अनुसार आरोपियों का पुलिस रिमांड हासिल कर गंभीरता से पूछ -ताछ की जाएगी। आरोपियों से और कई अहम खुलासे होने की संभावना है। आरोपियों द्वारा अब तक हत्या का प्रयास, लूटमार,डाका व छीना झपटी की वारदातों को अंजाम दिया गया है। विभिन्न थानो में आरोपियों के खिलाफ मामले दर्ज  है।

Tuesday 14 July 2015

अकाली सरपंच की गोली मारकर हत्या

लुधियाना-(सम्राट ) यहाँ से कुछ दूरी पर स्थित गाँव झमट में आज सवेरे कुछ लोगों ने अंधाधुंध गोलियां चलाकर गाँव के अकाली सरपंच को मौत के घाट उतार दिया। घटना की सूचना के मिलते ही थाना सदर की पुलिस आला अधिकारियों के साथ घटना स्थल पर पहुँच गई । गोलियाँ चलने के बाद पूरे गाँव में दहशत फैल गई। पुलिस ने मौके पर पहुँच कर जांच आरम्भ कर दी। प्राथमिक जांच में पुलिस के सामने आया कि मृतक सरपंच का पारिवारिक झगड़ा चल रहा था और इस घटना के पीछे मृतक के भाई के संलिप्त होने के संभावना। मृतक सरपंच के भाई ने अपने साथियों सहित सरपंच पर गोलियां दाग कर उसे सदा के नींद सुला दिया। मृतक सरपंच की पहचान भूपिंदर सिंह के तौर पर की गई है। मिली जानकारी के अनुसार गोलियां चलने के बाद आस पास के लोग एकत्र हो गए जिन्हें देख कर हमलावर मौके से फरार हो गए। पुलिस को गाँव के लोगों द्वारा ही सूचना दी गयी थी। सदर थाने की पुलिस ने प्रत्यक्षदर्शियों के बयान लिए और मृतक के भाई के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। पुलिस के अनुसार घरेलू विवाद के चलते इस घटना को अंजाम दिया गया है। पुलिस मामले की अलग अलग पहलुओं से जाँच कर रही है,शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा ।