Saturday 18 July 2015

महिला कांग्रेस ने जारी की राज्य कार्यकारिणी व 17 जिला अध्यक्षों की सूची

* लीना टपारिया सहित 6 महिला जिलाध्यक्षों को फिर से सौंपी अध्यक्ष पद की कमान

लुधियाना-(पंकज )- पंजाब प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष किट्टू ग्रेवाल ने शनिवार को लुधियाना में महिला कांग्रेस की राज्य इकाई के पदाधिक्कारियों व जिला स्तर पर महिला कांग्रेस अध्यक्षों की नियुक्तियों की घोषणा की। पदाधिक्कारियों की पहली सूची में राज्य इकाई के 14 महासचिव, 16 सचिव नियुक्त किए गए। वहीं 17 जिलो के घोषित अध्यक्षों में महिला कांग्रेस लुधियाना शहरी की पूर्व अध्यक्ष लीना टपारिया, कपूरथला, जालंधर, अमृतसर, गुरदासपुर और होशियारपुर की जिलाध्यक्षों की पिछले कार्यकाल की अच्छी कारगुजारी को देखते हुए दूसरी बार मौका दिया गया है। इस अवसर पर उन्होने नवनियुक्त लुधियाना शहरी अध्यक्ष लीना टपारिया, लुधियाना देहाती अध्यक्ष गुरदीप कौर, कपूरथला इकाई अध्यक्ष सरजीवन शर्मा और राज्य इकाई महासचिव इंदू थापर को नियुक्ति पत्र सौंप कर बधाई दी।  इस दौरान पत्रकारों की तरफ से नई घोषित टीम में महिला कांग्रेस के एक गुट की अनदेखी के सवाल पर किट्टू ग्रेवाल ने कहा कि महिला कांग्रेस में कोई गुटबाजी नहीं है पारिवारिक नाराजगी थी जिसे मिल बैठकर हल कर लिया गया है। उन्होने अपने 10 माह के कार्यकाल में पार्टी की बेहतरी के लिए कार्य करने वाली निष्ठावान महिला नेत्रियों को पार्टी की सेवा करने अवसर दिया है। आगामी चुनाव में मुख्यमंत्री की उम्मीदवारी कैप्टन या बाजवा को देने के सवाल को उन्होने सफाई से टालते हुए कहा कि हाइकमान जिसे चयनित करेगी महिला कांग्रेस उसके साथ काम करेगी। विधानसभा चुनाव में महिला कांग्रेस की हिस्सेदारी पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी ने हर जिलें में दो दो सक्रिय महिला नेत्रियों की सूची मांगी है। योगयता के हिसाब से यह सूची समय आने पर हाइकमान को भेजी जाएगी। महिला कांग्रेस की सक्रियता कम होने के सवाल पर उन्होने कहा कि जल्दी ही जिला,ब्लाक व वार्ड स्तर की इकाइयां गठित करके महिला कांग्रेस राज्य सरकार की जनविरोधी नितियो के खिलाफ सडक़ों पर उतर कर जनता के समक्ष पोल खोलेगी। किट्टू ग्रेवाल की तरफ से जारी सूची महासचिव के पद पर प्रीती गिल, राजवंत कौर, सुरभि वर्मा, मलकीत कौर सहोता, बलविन्द्र कौर, नीलम रानी, कंचन शर्मा, शीला मसीह, इंदू थापर, रजनी मेहता, राजेश्वरी कौशिक, जतिन्द्र मोगा, रुप कौर संधू, कांता कोधाला और सचिव पद पर सुखविन्द्र कौर शीतल, शालिनी दता, कुलदीप कौर गिल, जसबीर कौर, नरिन्द्रजीत कौर, एकता भगत, रणजीत कौर, मीनू पाल, सूजत फातमा, कमलजीत कौर बुट्टर, भूपिन्द्र कौर गिल, नरेश शर्मा, बलबीर कौर शामिल है। वहीं जिलाध्यक्षों में लुधियाना शहरी से लीना टपारिया, लुधियाना देहाती से गुरदीप कौर, अमृतसर शहरी से जतिन्द्र सोनिया और देहाती से सविन्द्र कौर, बरनाला से राजिन्द्रा कुमार मेमसा, फतेहगढ़ साहिब से हरजीत कौर पी अंगूला, गुरदासपुर से तृप्ता ठाकुर, होशियार शहरी से तरुणजीत सेठी, होशियारपुर देहाती से चंपा नारु, जालंधर शहरी से डा. जैसलीन सेठी, जांलधर देहाती से कमलजीत कौर मुल्तानी, मानसा से डा. आयुशी शर्मा, मोहाली से सुरनजीत कौर, पटियाला शहरी से किरण ढिल्लों और पटियाला से देहाती में गुरशरण कौर रंधावा और रोपड़ से वंदना सैनी को महिला कांग्रेस अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। रजनी मेहता को राज्य महासचिव सहित कार्यलय का प्रभारी बनाया गया है।  इस अवसर पर दलजीत कौर, अरुणा टपारिया, अल्का मल्हौत्रा, गुरप्रीत सिद्धू, हरप्रीत कौर, राधा सहगल, सुष्मा पुरी, रमेश कौर, अनिता भल्ला, ज्योति गुप्ता, दलजीत कौर, नीलम दता सहित अन्य भी मौजूद थे।


No comments:

Post a Comment