Saturday 18 July 2015

ईद की नमाज में उठे हजारों हाथों ने मांगी विश्व में अमन- शांति की दुआ

* ईद खुशियां मनाने और खुशियां बांटने का त्यौहार-बग्गा 
लुधियाना-(शिवराज शर्मा ) साबरी जामा मस्जिद फामड़ा की तरफ ईद-उल-फितर के पवित्र पर्व पर जालंधर बाईपास स्थित दाना मंडी में इमाम हजरत मौलाना मोहम्मद जाहिद हुसैन की इमामत में हजारों मुसलमानों ने मूसलाधार बरसात की परवाह न करते हुए ईद की नमाज अदा करके विश्व में अमन व शांति की दुआ मांगी। अकाली दल लुधियाना शहरी-1 के अध्यक्ष व राज्यमंत्री मदन लाल बग्गा  ने बतौर मुख्यतिथि शामिल होकर मुस्लिम समाज को पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल और उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल की तरफ से भेजा गया ईद मुबारक का संदेश पढ़ कर सुनाया। उन्होंने  ईद-उल-फितर की नमाज में उपस्थित मुस्लिम समाज को ईद की मुबारकवाद देते हुए कहा कि रमजान साल के बारह महीनों में से सबसे मुबारक व सब्र का महीना है। एक माह के रोजे के बाद आने वाली ईद खुशियां मनाने और खुशियां बांटने का त्यौहार है । विधायक रणजीत सिंह ढिल्लों ने ईद को आपसी प्रेम व भाईचारे का  पर्व बताते हुए पंजाब की तरक्की में मुस्लिम समाज के योगदान पर चर्चा करते हुए बधाई दी। मुस्लिम समाज के वरिष्ठ सदस्य मो. जाकिर मुुन्ना ने मुस्लिम समाज को ईद-उल फितर की नमाज में पधारे गणमान्य व्यक्तियों व सहयोगियों का धन्यवाद करते हुए सम्मानित किया। इस अवसर पर मो. शाकिर, मो. जाकिर मुुन्ना, मो. बशीर, मो. रज्जाक, इमामुद्दीन, मो. तस्लीम, मो.कौसर, मो.युसुफ, मो. मजीबल, मो. अब्दुल्ला, मो.मुन्नवर, मो. नाजिर हुसैन, मो. इरशाद, मो. मुस्तकीम, , मो. हाशिम, मो. जमशेद, मो.महबूब रजा,अब्दुल खालिद, मो. हबीब, मो.जफीर, मो. वारिस खान, मो.शमसुक , मो. मुस्लिम, मो. नसीब, आस मोहम्मद, मो. अलाउद्दीन, मो. नसीब, मो. अलाउद्दीन, अहमद बाबा,, मो. शमशाद सहित अन्य भी मौजूद थे।  



No comments:

Post a Comment