लुधियाना-(सम्राट ) यहाँ से कुछ दूरी पर स्थित गाँव झमट में आज सवेरे कुछ लोगों ने अंधाधुंध गोलियां चलाकर गाँव के अकाली सरपंच को मौत के घाट उतार दिया। घटना की सूचना के मिलते ही थाना सदर की पुलिस आला अधिकारियों के साथ घटना स्थल पर पहुँच गई । गोलियाँ चलने के बाद पूरे गाँव में दहशत फैल गई। पुलिस ने मौके पर पहुँच कर जांच आरम्भ कर दी। प्राथमिक जांच में पुलिस के सामने आया कि मृतक सरपंच का पारिवारिक झगड़ा चल रहा था और इस घटना के पीछे मृतक के भाई के संलिप्त होने के संभावना। मृतक सरपंच के भाई ने अपने साथियों सहित सरपंच पर गोलियां दाग कर उसे सदा के नींद सुला दिया। मृतक सरपंच की पहचान भूपिंदर सिंह के तौर पर की गई है। मिली जानकारी के अनुसार गोलियां चलने के बाद आस पास के लोग एकत्र हो गए जिन्हें देख कर हमलावर मौके से फरार हो गए। पुलिस को गाँव के लोगों द्वारा ही सूचना दी गयी थी। सदर थाने की पुलिस ने प्रत्यक्षदर्शियों के बयान लिए और मृतक के भाई के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। पुलिस के अनुसार घरेलू विवाद के चलते इस घटना को अंजाम दिया गया है। पुलिस मामले की अलग अलग पहलुओं से जाँच कर रही है,शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा ।
No comments:
Post a Comment