Saturday 18 July 2015

डाका मारने की योजना बनाते 6 गिरफ्तार

*कई वारदातों को दे चुके हैं अंजाम,विभिन्न थानो में हैं मामले दर्ज 
लुधियाना-19 जुलाई ( सम्राट ) शहर के विभिन्न इलाकों में लूट मार,छीना -झपटी व डाका मारने जैसी अनेकों वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह को थाना डिवीजन नंबर 4 की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर स्थानीय चूहड़पुर रोड,नजदीक भारत गैस एजैंसी के समीप स्थित शमशान घाट की चार दीवारी में बैठ कर  डाका डालने की योजना बनाते हुए गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार किये गए आरोपियों के संबध में जानकारी देते हुए उच्च अधिकारी ने बताया कि संगम पैलेस के समीप थाना डिवीजन नंबर चार की पुलिस तैनात थी जिन्हें आरोपियों के विषय में गुप्त सूचना मिली।सूचना के मिलने पर पुलिस कर्मचारियों ने दबिश देकर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफतार आरोपियों से हथियार व नशीला पावडर बरामद किया गया है। आरोपियों के खिलाफ धारा 399 /402 तथा असला एक्ट की धारा 25 -54-59 के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की पहचान बलविंद्र सिंह उर्फ़ बिल्ला उर्फ़ फ़ौजी पुत्र तेजा सिंह निवासी गाँव लंडे फाटक -8 कोठे जगरांव से एक देसी पिस्तौल 32 बोर तीन जिन्दा कारतूस व 800 ग्राम नशीला पावडर,गुरप्रीत सिंह उर्फ़ सोनी पुत्र साधु सिंह निवासी गाँव चक्कर थाना हठूर जगरांव से एक देसी कट्टा -315 बोर व 6 कारतूस ज़िंदा,दीपक कुमार उर्फ़ घुग्गी पुत्र संत राम निवासी राजेश नगर हैबोवाल कलां लुधियाना से 500 ग्राम नशीला पावडर,तरुण सग्गड़ उर्फ़ तोता पुत्र विजय सग्गड़ निवासी दीपक सिविल लाईनज़ लुधियाना से एक खंजर,विक्रमजीत सिंह उर्फ़ विक्की पुत्र सुखविंद्र सिंह निवासी बाड़ेवाल लुधियाना से एक देसी पिस्तौल -32 बोर तीन  जिन्दा कारतूस,विक्रम शर्मा उर्फ़ काला पुत्र शाम लाल शर्मा निवासी फील्ड गंज से तीन सौ ग्राम नशीला पावडर बरामद किया गया है। पुलिस के अनुसार आरोपियों का पुलिस रिमांड हासिल कर गंभीरता से पूछ -ताछ की जाएगी। आरोपियों से और कई अहम खुलासे होने की संभावना है। आरोपियों द्वारा अब तक हत्या का प्रयास, लूटमार,डाका व छीना झपटी की वारदातों को अंजाम दिया गया है। विभिन्न थानो में आरोपियों के खिलाफ मामले दर्ज  है।

No comments:

Post a Comment