लुधियाना-(पंकज )- शनिवार को हुई चार घंटे की मूसलाधार बरसात के चलते ओवरफ्लो होने से बुड्ढे नाले के आस पास के क्षेत्रों में घुसे पानी से जनता को हो रही परेशानी की भनक लगते ही अकाली दल लुधियाना शहरी-1 के अध्यक्ष और राज्यमंत्री मदन लाल बग्गा ने नगर निगम के एडिशनल कमिश्नर दविन्द्र सिंह, एडिशनल कमिश्नर घनश्याम थौरी, ज्वाइंट कमिश्नर जे एस घुम्मन सहित जलभराव से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करके तुरन्त प्रभाव से लोगो को राहत प्रदान करने के लिए पानी की निकासी का कार्य शुरु करवाया। इस अवसर पर बीएंडआर विभाग के एसई धर्म सिंह, एक्सीयन राहुल गुगरेजा, एक्सियन प्रदीप कुमार, नगर निगम के डीएसपी धर्मवार सिंह, एसएचओ डिवीजन न. 4 गुरप्रीत सिंह, एसएचओ दरेसी जतिन्द्र कुमार सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। वर्णनीय है कि मदन लाल बगगा ने कुछ दिन पूर्व भी निगम अधिकारियों सहित बरसाती मौसम में बुड्ढे नाले से होने वाले ओवरफ्लो से बचाव के लिए निगम अधिकारियों को दिशा निर्देश देकर नाले की सफाई आरम्भ करवाई थी। इस दौरान बगगा ने नाले के आसपास दोनो तरफ रहने वाले प्रभावित परिवारो से हमदर्दी व्यक्त करते हुए भविष्य में जलभराव न होने का भरोसा भी दिलाया।
No comments:
Post a Comment