Friday 3 April 2015

विकास के मामले में लोगों से धोखा किया अकाली-भाजपा सरकार ने: तिवारी

लुधियाना-(राजकुमार ) पूर्व केन्द्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने राज्य की अकाली-भाजपा सरकार पर विकास के मामले में लुधियाना वासियों को धोखा देने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि चुनावों के वक्त लुधियाना के विकास को लेकर गठबध्ंान ने कई वायदे किए थे। इस क्रम में पुराने वायदे तो पूरे नहीं हुए, सरकार द्वारा नए वायदे जरूर किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि शहर में लोगों को सडक़, सीवरेज-स्वच्छ पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाएं ही बेहतर तरीके से नहीं मिल पा रही हैं। ऐसे में गठबंधन के बड़े-बड़े दावे बेमानी प्रतीत होते हैं। तिवारी वार्ड नं. 66, डाबा रोड स्थित ट्यूबवेल का उदघाटन करने के अवसर पर उपस्थिति को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर तिवारी ने कहा कि बतौर सांसद उन्होंने अपने स्तर पर लोगों को कम-से-कम मूलभूत सुविधाएं तक मुहैया करवाने का प्रत्यन किया था, जो कार्य गठबंधन सरकार पूरा करने में नाकाम रही है। लुधियाना नगर निगम का बजट भी 1300 करोड़ से घटाकर 800 करोड़ रुपए कर दिया गया है। जब 1300 करोड़ रुपए शहर के विकास कार्यों के लिए कम पड़ जाते थे, तो 800 करोड़ रुपए से क्या होगा? इस अवसर पर अन्यों के अलावा, पवन दीवान, गुरमेल ङ्क्षसह पहलवान, पलङ्क्षवदर ङ्क्षसह तगगड़, बलङ्क्षवदर ङ्क्षसह बेदी नरिन्दर ङ्क्षसह सुरा, बहादुर ङ्क्षसह रियैत, डा. ओंकार चंद शर्मा, कमल शर्मा, साधु राम ङ्क्षसघी, प्रीतम ङ्क्षसह, दलजीत ङ्क्षसह, सुबेग ङ्क्षसह, मनप्रीत सूरा शैंटी, दिलबाग ङ्क्षसह पैक, प्रवीण कुमार, महिन्दर ङ्क्षसह मौजूद रह्वहे।


भाजपा के मंडल उपाध्यक्ष ने बाल अधिकार आयोग पंजाब के चेयरमैन पर लगाए शिक्षा माफिया को सरंक्षण देने के आरोप

लुधियाना-(सम्राट )  के.वी.एम. स्कूल में बच्चे को एडमिशन न मिलने पर एडवांस में जमा कराई राशि वापिस न मिलने से परेशान जिला भाजपा हैबोवाल मंडल के उपाध्यक्ष राकेश सूद ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए आरोप लगाया कि स्कूल प्रबंधन ने पहले तो एडमिशन के नाम पर पैसे जमा कर लिए, मगर बाद में न तो एडमिशन दिया और न ही उनके पैसे लौटाए। मामले की जानकारी बाल अधिकार आयोग पंजाब सरकार के चेयरमैन सुकेश कालिया को देने पर भी स्कूल प्रबंधन ने पैसे नहीं लौटाए। उन्होंने आरोप लगाया कि सुकेश कालिया ने पीडि़त पक्ष का साथ देने की बजाय स्कूल प्रबंधन की पीठ थपथपाई। पीडि़त राकेश सूद ने स्कूलों के उत्पीडऩ के खिलाफ आवाज बुलंद करने वाले समाज सेवी संगठन हिन्दू सिख जागृति सेना के अध्यक्ष प्रवीण डंग की मौजूदगी में स्कूल प्रबंधन पर आरोप लगाया कि स्कूल संचालक  सत्ता पक्ष से संबंधित राजनीतिक नेताओं के संरक्षण में एडमिशन के नाम पर अभिभावकों को लूट कर आर्थिक शोषण कर रहे हैं। दूसरी तरफ बाल अधिकार आयोग पंजाब सरकार के चेयरमैन जिन्हें राज्य सरकार ने विद्यार्थियों व बच्चों का शोषण रोकने के लिए चेयरमैन पद सौंप कर मनमानी करने वाले स्कूलों पर शिकंजा कसने की जिम्मेदारी सौंपी है, वह व्यक्ति बाल अधिकारों की रक्षा की बजाय स्कूल प्रबंधकों की पीठ थपथपा कर वाहवाही लूट रहा है। हिन्दू सिख जागृति सेना के अध्यक्ष प्रवीण डंग ने कहा कि उनका संगठन पिछले लंबे अर्से से स्कूल प्रबंधकों की मनमानियों एवं लूट के खिलाफ संघर्ष कर रहा है। सुकेश कालिया को बाल अधिकार आयोग का चेयरमैन नियुक्त करने से अभिभावकों को उम्मीद हुई थी कि अब स्कूलों की लूट बंद होगी, मगर सुकेश कालिया की तरफ अभिभावकों की बजाय स्कूलों का साथ देने से उम्मीद की जो किरण दिखाई दी थी वह किरण भी अब लुप्त होती नजर आ रही है।

लुधियाना सिटीजन कौंसिल ने डा. थॉमस को समाज के प्रति सेवाओं के लिए किया सम्मानित

लुधियाना-(सम्राट ) -लुधियाना सिटीजन कौंसिल का एक शिष्टमंडल चेयरमैन दर्शन अरोड़ा की अध्यक्षता में सीएमसी अस्पताल के डायरैक्टर एवं प्लास्टिक एंड रीकन्सक्ट्रीव सर्जरी व माईक्रो सर्जरी के विश्वविख्यात सर्जन डा.ए.जी. थॉमस द्वारा लोगों को नया जीवन प्रदान करने के उदेश्य व समाज के प्रति अच्छी कारगुजारियों के  प्रति सीएमसी मैनेजमैंट द्वारा उन्हें दोबारा से 3 वर्ष की एक्सटैंशन मिलने पर दर्शन अरोड़ा व उनकी टीम के सदस्यों ने डा. थॉमस को दोशाला व पुष्पगुच्छ भेंट करके सम्मानित किया गया। चेयरमैन दर्शन अरोड़ा ने कहा कि डा. थॉमस की मानवता के प्रति संवेदना व सेवा को देखते हुए वह इस सेवाकार्य के पूर्ण रूप से हकदार थे। डा. थॉमस ने कहा कि यह सम्मान मुझे मानवता की सेवा करते हुए मिला है और मुझे दी गई इस डयूटी को तहेदिल से निभाऊंगा और जरूरतमंद लोगों के इलाज में सहायक बनूंगा।  इस अवसर पर समाज सेवक भगवान सिंह, संवेदना ट्रस्ट के अध्यक्ष रविन्द्र अरोड़ा, अशोक धीर, राकेश कपूर, ग्रीन ग्लोब सिटीजन के अध्यक्ष वरिन्द्र कुमार, डा. एस.बी. पांधी, जसविन्द्र सिंह लाली, ज्योतिषचार्य सुखमिन्द्र, इन्द्रजीत नागपाल, रविकांत गुप्ता, अजिन्द्र सिंह सोढ़ी, जी.एस.पंछी, एच.एस.सचदेवा, सुनील जसूजा, रमिन्द्र सिंह छाबड़ा, नवल कौड़ा,अमित ओहरी, अजय सिद्वू, आदि उपस्थित थे।

गोगी के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने फूका केन्द्रीय मंत्री गिरिराज किशोर का पुतला

* मोदी भाजपा मंत्रियों की जुबान पर लगाए लगाम : गोगी 
लुधियाना-(शिवराज शर्मा  )  केन्द्रीय मंत्री गिरिराज किशोर की तरफ से सोनिया गांधी के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करने के विरोध में जिला कांग्रेस अध्यक्ष गुरप्रीत गोगी के नेतृत्व में कांग्रेसीयों ने घुमार मंडी चौंक में एकित्रत होक रोष प्रर्दशन कर गिरिराज का पुतला फूंका। इस अवसर पर कांग्रेस पार्षद दल के नेता हेमराज अग्रवाल और प्रदेश कांग्रेस शहरी विकास सैल के चेयरमैन रमेश जोशी भी मौजूद थे। गुरप्रीत गोगी ने केन्द्रीय राज्य मंत्री गिरिराज किशोर की तरफ से सोनियां गांधी पर की गई आपतिजनक टिप्पणी की आलोचना करते हुए कहा कि भाजपा के मंत्री व नेता सता के नशे में चूर होकर नारी जाति का सम्मान करना ही भूल चुकें है। उन्होने चेतावनी भरे लहजे प्रधानमंत्री मोदी से आग्रह किया कि वे अपने मंत्रियो की जुबान पर लाम लगाएं वर्ना कांग्रेसी कार्यकर्ता भाजपा के मंत्रियों का घेराव करके विरोध जताएंगे। इस अवसर पर हेमराज अग्रवाल, रमेश जोशी , डा. विजय वासन, डी. आर के वर्मा, डा. अजय शर्मा, कुलभूषण शर्मा, कुमार गौरव, देवराज कपूर, जसवंत कलसी, नरेश दता, अमन सभ्रवाल, एम पी सिंह, सुशील गुप्ता, संजय शर्मा  (सभी जिला कांग्रेस पदाधिक्कारी ) मौजूद थे।



जिलाधीश ने अधिकारियों को साथ लेकर किया कई क्षेत्रों का दौरा

*जिले में बारिश व ओलावृष्टि से 3 प्रतिशत गेंहू खऱाब 

लुधियाना/हंबड़ा/जगरांव -(सम्राट) भारी बारिश व ओलावृष्टि से जिला लुधियाना की फसलों का नुकसान होने से बच गया है और जिला प्रशासन द्वारा करवाई गई विशेष जांच में 3 प्रतिशत फसलों के नुकसान की पुष्टि हुई है ,फिर भी अधिक प्रभावित क्षेत्रों की फसलों का जायज़ा लेने के लिए जिलाधीश रजत अग्रवाल ने विशेष दौरा किया और अधिकतर प्रभावित फसलों का नुकसान दोवारा जाँचने के लिए कृषि विभाग व माल विभाग की संयुक्त टीमों का गठन किया। इस दौरे के दौरान श्री अग्रवाल ने गाँव बीरमी,बसैमी,हंबड़ा,वलीपुर खुर्द -कलां,आलीवाल,घमनेवाल,गौराहूर,भूंदडी,गौरसियाँ मक्खन,सिधवां बेट,जगराओं व अन्य गाँवो का दौरा किया। इस मौके उनके साथ जिला माल अफसर मुकेश कुमार,मुख्य खेतीवाडी अफसर सुखपाल सिंह सेखों,बागवानी विकास अफसर भजनीक सिंह व अन्य अधिकारी मौजूद थे।टीम ने जांच में पाया कि अधिकतर 2 से 3 प्रतिशत फसलों का नुकसान हुआ है। श्री अग्रवाल ने मौके पर उपस्थित मुख्य कृषि अधिकारी व जिला माल अफसर को हिदायत की,कि दोनों विभागों की संयुक्त टीमें बनाकर अधिक प्रभावित फसलों के नुकसान का पुन: निरीक्षण किया जाए और रिपोर्ट शीघ्र अति शीघ्र पेश की जाए। मौके पर अधिकतर किसानो ने अपना दुखड़ा सुनाते हुए कहा कि उनकी फसलों को इतना नुकसान बरसात से नहीं हुआ जितना आवारा जानवरों द्वारा किया जा रहा है। किसानो ने बताया कि एक ब्रादरी द्वारा रात के समय चारे के लिए छोड़े गए जानवर व गौ शालाओं द्वारा दूध न देने वाले लावारिस छोडे गए जानवर किसानो की बच्चों की तरह पाली फसलों का नुकसान का रहे हैं। इस उजाड़े को बचाने के लिए कई किसानो ने तो लाखो रुपए खर्च कर खेतों के इर्द -गिर्द तारें लगवा दी हैं परन्तु अधिकतर किसानो का यह खर्च वित्त में नहीं आता। किसानो ने कहा कि उन्हें गेहूं से ज्यादा समस्या पैदा किये गए आलू को संभालने की आ रही है। स्टोरों की कमी के चलते किसानो द्वारा आलूओं को सडक़ किनारे फैंका जा रहा है। जिलाधीश ने किसानों को भरोसा दिलवाया कि पंजाब सरकार की तरफ से साफ़ हिदायतें हैं कि बारिश व ओलाबृष्टि के कारण फसलों के हुए नुकसान के लिए किसानो को उचित मुआवजा दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि जिले में जिन फसलों का नुकसान हुआ है वह खेत अधिकतर नीचे हैं और उनमें अधिक समय तक पानी के खड़े रहने से नुकसान हुआ है।

जगरांव नगर कौंसिल ने शहर वासियों के लिए तैयार करवाया सैरगाह

*कूड़ा करकट डंप सुंदर पार्क में तबदील 
*जिलाधीश ने पार्क का उद्घाटन कर पार्क के अच्छे रखरखाव की दी हिदायत 
जगरांव /लुधियाना -(रघबीर सिंह )
 शहर जगरांव से गांव कोठा पोना को जाने वाली सडक़ अब कूड़ा फैंकने वाले डंप की जगह सुंदर पार्क में बदल गई है। जगरांव नगर कौंसिल ने उक्त पार्क को बना कर शहर वासियों के लिए सैरगाह बना दिया है। आज जिसका उदघाटन जिलाधीश रजत अग्रवाल ने किया,इस मौके उनके साथ विधायक एस एस कलेर,एसजीपीसी के सदस्य भाई गुरचरण सिंह ग्रेवाल,एसडीएम राकेश पोपली भी मौजूद थे। विधायक श्री कलेर व जिलाधीश श्री अग्रवाल ने संयुक्त रुप में जानकारी देते हुए कहा कि इलाका वासियों के लिए सुंदर पार्क के साथ बच्चों के मनोरंजन के लिए पार्क में झूले व अन्य खेलने के साधन जुटाए गए हैं। उत्तम घास के साथ पार्क को हराभरा किया गया है व रंग बिरंगे फूल,फव्वारा आदि लगा कर पार्क की सुंदरता को बढ़ाया गया है। पार्क के रख रखाव के लिए नगर कौंसिल की तरफ से माली,सुरक्षा कर्मचारी तथा अन्य स्टाफ भी तैनात किया गया है। उन्होंने बताया कि शहर में अच्छे पार्कों की कमी थी जहाँ लोग सवेरे व शाम को शरीर को चुस्त फुर्त रखने के लिए व्यायाम कर सकें। इस पार्क के बनने से शहर वासियों को लाभ मिलेगा। आगंतुकों को अपनी धार्मिक आस्था को पूरा करने के लिए साथ लगते ऐतिहासिक मंदिर के दर्शन भी हो सकेंगे साथ ही पार्क में चलने वाले मधुर संगीत से मन को सकून  मिलेगा। उन्होंने यह भी बताया कि इसके अलावा शहर के दो स्कूलों की पार्कों को भी आम लोगों के सैर करने के लिए पूरी तरह तैयार करने की योजना बनाई गई है। जिलाधीश ने नगर कौंसिल के कार्यसाधक अधिकारियों को पार्क के अच्छे रख रखाव की हिदायत देते हुए शीघ्र अति शीघ्र आवश्यक गिनती में सोलर लाईटें लगाने के लिए भी कहा।जिक्रयोग है कि उक्त स्थान पर स्थित ऐतिहासिक मंदिर के साथ सरोवर के स्थान को पिछले लंबे समय से लोगों द्वारा कूड़ा -करकट डंप करने के लिए इस्तेमाल करना शुरू कर दिया गया था ,जिसके परिणाम स्वरूप उक्त स्थान से गुजरना भी आम लोगों का कठिन हो गया था।मासिक मीटिंग के दौरान जिलाधीश रजत अग्रवाल ने उस समय तैनात एसडीएम अपनीत रियात व नगर कौंसिल अधिकारियों को इस कूड़ा फैंकने वाले डंप के स्थान पर पार्क बनाने के लिए कहा गया था जिस पर कारवाई करते हुए मिस रियात व अन्य अधिकारियों द्वारा निरंतर काम शुरू कर दिया था। परिणाम स्वरूप आज यह खूबसूरत पार्क बन गया है। इस अवसर पर नगर कौंसिल प्रधान सतीश कुमार,अमनदीप सिघ खैरा,दविंदर सिंह सिद्धू ,कुणाल बब्बर आदि उपस्थित थे।    

बीडिय़ां और तंबाकू बरामद होने के बाद बलात्कार के आरोपी ने पुलिस कर्मचारी के साथ किया झगड़ा

*आरोपी को पेशी के लिए लाया गया था कोर्ट 
लुधियाना -(सम्राट) कत्ल व बलात्कार के एक आरोपी ने विगत दिवस ड्यूटी पर उपस्थित पुलिस कर्मचारी के साथ हाथापाई की और उसे अपनी ड्यूटी करने से रोकने की कोशिश की। यह विवाद उस समय हुआ जब उक्त विचाराधीन कैदी को अदालत में पेशी के लिए कोर्ट में लाया गया तो पुलिस कर्मचारी ने उससे तीन बीडिय़ों के बंडल व तंबाकू की पुडिय़ा बरामद करके अपने कब्जे में ले ली। यह नशीला पदार्थ उक्त विचाराधीन कैदी को उसके पिता ने दिया था। थाना डिवीजन नंबर 5 की पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 353,186 व 506 आईपीसी के अधीन मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी की पहचान बलविंद्र सिंह निवासी मेहलों साहनेवाल के रूप में की गयी है.। आरोपी के खिलाफ साहनेवाल थाने में वर्ष 2013 में क़त्ल व बलात्कार का मामला दर्ज हुआ था जो बतौर विचारधीन कैदी लुधियाना ताजपुर रोड जेल में बंद है। दोषी के खिलाफ यह मामला कांस्टेबल सुरिंद्र कुमार के बयान पर दर्ज किया गया है। सुरिंद्र कुमार के अनुसार जब वह विचाराधीन कैदी बलविंद्र सिंह को अदालत में पेश करने के बाद वापिस बक्शीखाने की ओर ला रहा था तो रास्ते में आरोपी का पिता मिला जिसने आरोपी को एक पैकट पकड़ाया। कांस्टेबल के अनुसार जब उसने पैकट को चैक करवाने के लिए आरोपी से कहा तो उसने उसे चैक करवाने से मना कर दिया। जब कर्मचारी ने पैकट चैक करवाने के लिए आरोपी पर दबाव बनाया तो उसने बख्शीखाने के दरवाजे में टक्कर मार कर खुद को घायल कर लिया और कर्मचारी पर दबाव बनाने की कशिश करने लगा।जब आरोपी के पैकट की तलाशी ली गयी तो उसमें से 3 बीडिय़ों के बंडल,जर्दा व सिगरेट लाइटर बरामद हुआ।   

बहुचर्चित नन बलात्कार मामले मेनन शामिल आरोपी वारदात को अंजाम देने की योजना बनाते गिरफ्तार

*पछमी बंगाल की पुलिस को किया सूचित 
लुधियाना -(सम्राट) सीआईए -1 की पुलिस पार्टी ने स्थानीय फोकल प्वाइंट फेस -2 के रूटर धर्म कांटे से गुप्त सूचना के आधार पर पछमी बंगाल के बहुचर्चित नन बलात्कार मामले में शामिल व्य्कतियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए रेकी कर रहे थे। पुलिस ने उनके कब्जे से हथियार बरामद किए हैं। गिरफ्तार किये गए आरोपियों की पहचान ज़ीनत शेख पुत्र खालिक शेख निवासी बंगलादेश,मुहम्मद हबीबउल मिद्दा पुत्र मुहम्मद दिलबाग मिद्दा निवासी बंगला देश, इबादुल पुत्र आछाबाली निवासी बंगला देश,शेख मुमताज पुत्र शेख अबदुल निवासी पछमी बंगाल,मुहम्मद सलीम पुत्र अबदुल मनन शेख निवासी पछमी बंगाल,मुस्तगीन शेख पुत्र नूर आलम शेख निवासी पछमी बंगाल व सुआग आलम पुत्र शिराज निवासी पछमी बंगाल के रूप में की गयी है। गिरफ्तार किये गए 7 व्यक्तियों में से कुछ व्यक्ति पछमी बंगाल के नन रेप मामले में शामिल हैं। सीआईए -1 के इंचार्ज राजन परमिंद्र सिंह ने देर शाम पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि एएसआई बलबीर सिंह अपने साथी पुलिस कर्मचारियों के साथ रूटर धर्म कांटे के नजदीक मौजूद थे ,जिन्हें गुप्त सूचना मिली कि उक्त व्यक्ति किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के तैयारी में हैं। पुलिस पार्टी ने दबिश देकर उक्त आरोपियों को हथियारों सहित काबू कर लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से तीन तलवारें,दो रॉड,एक दातर,एक लोहे की पाईप बरामद की है। राजन परमिंद्र सिंह के अनुसार गिरफ्तार किये गए व्यक्ति खतरनाक आपराधिक प्रवर्ति के हैं। इनमें से कुछ आरोपी पछमी बंगाल के बहुचर्चित रेप मामले में शामिल हैं। इस संबध में पछमी बंगाल की पुलिस को सूचित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि 3 अप्रैल को अदालत में उक्त आरोपियों को पेश किया जाएगा व अगली कार्यवाई माननीय अदालत के आदेशों के अनुसार की जाएगी।



महिला कांग्रेस ने भाजपा मुख्यलय पर थालियां बजाकर गिरिराज की तरफ से सोनियां गांधी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी पर जताया रोष


लुधियाना- (शिवराज)
  महिला कांग्रेस ने शुक्रवार को महिला कांग्रेस अध्यक्ष लीना टपारिया के नेतृत्व में घंटाघर चौंक स्थित जिला भाजपा मुख्यलय के बाहर थालियां बजा कर केन्द्रीय मंत्री गिरिराज की तरफ से कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ आपतिजनक भाषा का इस्तेमाल करने पर अनोखे ढंग से विरोध जताया। लीना टपारिया ने गिरिराज की तरफ से सोनिया गांधी के खिलाफ की गई नस्लभेदी अभद्र टिप्पणी करने पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा के मंत्री ने नारी विरोधी मानसिकता के चलते सोनिया गांधी के खिलाफ आपतिजनक टिप्पणी करके पूरी नारी जाति व भारतीय संस्कृति का जो घोर अपमान किया है। वह माफी योगय नहीं है। उन्होने भाजपा नेतृत्व की तरफ से गिरिराज की तरफ से आपतिजनक भाषा का इस्तेमाल करने के बाद माफी मांगने पर मामला खत्म करने के सुझाव पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उन्हें मंत्री पद से बर्खास्त कर बाहर का रास्ता दिखाकर पश्चाताप करें। इस अवसर पर अरुणा टपारिया, गुरप्रीत सिद्धू ,अल्का मल्हौत्रा, सुष्मा पुरी, राधा सहगल, हरदीप कौर, ’योति विज, नीलम ढींगड़ा, बब्ली टांक, नीलम दता, ’योति गुप्ता, सतवंत कौर गुजराल अनिता भल्ला, राज रानी,मंजू जैन, दलजीत कौर, मधु शर्मा, संगीता शर्मा, अनु आद्या, सरोज बाला, सोना वर्मा, सीमा रानी, पूनम सूद, सुनीता रानी, नीलम तलवाड़, उषा विज, सुनीता रानी, चंदा रानी सहित अन्य भी मौजूद थे।

झुग्गी -झोंपड़ी वालों ने फ्लैटों के आबंटन पर कांग्रेस का किया धन्यवाद

लुधियाना- (सम्राट) वार्ड नंबर 48 के अंतर्गत पड़ते पखोवाल रोड स्थित जमुना क्लोनी की झुग्गी झोपड़ी में रहने वालों का एक शिष्टमंडल जमुना देवी के नेतृत्व में सांसद  रवनीत सिंह बिट्टू  व पंजाब प्रदेश कांग्रेस सचिव सुशील मल्होत्रा  मिला व जवाहर लाल नेशनल अर्बन रिन्यूल मिशन के तहत यूपीए से कांग्रेस सरकार द्वारा गरीबों के लिए बनाये गए ग्यासपुरा फलेटों के अबंटन पर मदद करने हेतु धन्यवाद किया । इस अवसर पर बताया गया कि कुछ फलैट अलाटी को अभी भी फलैट  नहीं मिले क्योंकि जिन अलाटियों के माता पिता व पत्नी का देहांत हो गया है वो अभी बंचित हैं। जिस कारण उनकी झुग्गियों से फलैट में शिफट होने की प्रक्रिया लटकी हुई है। कुछ लोगों को जिन के नाम अभी सरकार के पास दर्ज नहीं है वो झुग्गियों में रह रहे हैं। 2007 के बाद से रह रहे हैं उन का सर्वे भी नहीं किया गया है। सरकार द्वारा सभी झुग्गी निवासियों को फलैट देने का प्रावधान है। उन लोगों का सर्वे किया जाए जिनके आधार कार्ड, राशन कार्ड व बैंक में खाते खुले हुए हैं। अलाटमैंट से वंचित रह गये हैं। जमुना क्लोनी झुग्गी झोपड़ी निवासियों के बारे में सुशील मल्होत्रा सचिव पंजाब कांग्रेस व कन्वीनर फलेगशिप प्रोग्राम मोनीटरिंग कमेटी नगर निगम आयुक्त जीके सिंह से मिले व मांग की कि शीघ्र फलैटों की चाबियों अलाटियों को दी जाएगी। उनके लीगल प्रक्रिया पूरी की जाए व बाकी वंचित झुग्गी झोपड़ी वालों को सर्वे की जाए व गयासपुरा में बनाये गए फलैट अलाटियों को पेयजल, शोचालय, बिजली, स्कूल, धार्मिक स्थान ऐसी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाये जो सुविधा जवाहर लाल नेहरू  नेशनल अर्बन रनियूल मिशन के तहत फलैट मालिकों को मिलनी चाहिए। सुशील मल्होत्रा ने मांग की कि पखोवाल रोड पर जमुना कलोनी की जगह पर लयरवैली व सैरगाह बनायी जाए व सफाई की जाए ताकि इलाका निवासियों को उचित सैरगाह मिल सके। वहां पर बच्चों के मनोरंजन हेतु पार्क का निर्माण किया जाए। पंजाब सरकार द्वारा इस जगह पर आम लोगों के लिए पार्क बनवाई जाये व इस जमीन को कमर्शियल तौर पर बेचा न जाये। इस अवसर पर मेवा सिंह कुलार कांग्रेसी नेती, अश्विनी शर्मा पार्षद, विवेक भारती उपस्थित थे।