Friday 3 April 2015

लुधियाना सिटीजन कौंसिल ने डा. थॉमस को समाज के प्रति सेवाओं के लिए किया सम्मानित

लुधियाना-(सम्राट ) -लुधियाना सिटीजन कौंसिल का एक शिष्टमंडल चेयरमैन दर्शन अरोड़ा की अध्यक्षता में सीएमसी अस्पताल के डायरैक्टर एवं प्लास्टिक एंड रीकन्सक्ट्रीव सर्जरी व माईक्रो सर्जरी के विश्वविख्यात सर्जन डा.ए.जी. थॉमस द्वारा लोगों को नया जीवन प्रदान करने के उदेश्य व समाज के प्रति अच्छी कारगुजारियों के  प्रति सीएमसी मैनेजमैंट द्वारा उन्हें दोबारा से 3 वर्ष की एक्सटैंशन मिलने पर दर्शन अरोड़ा व उनकी टीम के सदस्यों ने डा. थॉमस को दोशाला व पुष्पगुच्छ भेंट करके सम्मानित किया गया। चेयरमैन दर्शन अरोड़ा ने कहा कि डा. थॉमस की मानवता के प्रति संवेदना व सेवा को देखते हुए वह इस सेवाकार्य के पूर्ण रूप से हकदार थे। डा. थॉमस ने कहा कि यह सम्मान मुझे मानवता की सेवा करते हुए मिला है और मुझे दी गई इस डयूटी को तहेदिल से निभाऊंगा और जरूरतमंद लोगों के इलाज में सहायक बनूंगा।  इस अवसर पर समाज सेवक भगवान सिंह, संवेदना ट्रस्ट के अध्यक्ष रविन्द्र अरोड़ा, अशोक धीर, राकेश कपूर, ग्रीन ग्लोब सिटीजन के अध्यक्ष वरिन्द्र कुमार, डा. एस.बी. पांधी, जसविन्द्र सिंह लाली, ज्योतिषचार्य सुखमिन्द्र, इन्द्रजीत नागपाल, रविकांत गुप्ता, अजिन्द्र सिंह सोढ़ी, जी.एस.पंछी, एच.एस.सचदेवा, सुनील जसूजा, रमिन्द्र सिंह छाबड़ा, नवल कौड़ा,अमित ओहरी, अजय सिद्वू, आदि उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment