Friday 3 April 2015

जगरांव नगर कौंसिल ने शहर वासियों के लिए तैयार करवाया सैरगाह

*कूड़ा करकट डंप सुंदर पार्क में तबदील 
*जिलाधीश ने पार्क का उद्घाटन कर पार्क के अच्छे रखरखाव की दी हिदायत 
जगरांव /लुधियाना -(रघबीर सिंह )
 शहर जगरांव से गांव कोठा पोना को जाने वाली सडक़ अब कूड़ा फैंकने वाले डंप की जगह सुंदर पार्क में बदल गई है। जगरांव नगर कौंसिल ने उक्त पार्क को बना कर शहर वासियों के लिए सैरगाह बना दिया है। आज जिसका उदघाटन जिलाधीश रजत अग्रवाल ने किया,इस मौके उनके साथ विधायक एस एस कलेर,एसजीपीसी के सदस्य भाई गुरचरण सिंह ग्रेवाल,एसडीएम राकेश पोपली भी मौजूद थे। विधायक श्री कलेर व जिलाधीश श्री अग्रवाल ने संयुक्त रुप में जानकारी देते हुए कहा कि इलाका वासियों के लिए सुंदर पार्क के साथ बच्चों के मनोरंजन के लिए पार्क में झूले व अन्य खेलने के साधन जुटाए गए हैं। उत्तम घास के साथ पार्क को हराभरा किया गया है व रंग बिरंगे फूल,फव्वारा आदि लगा कर पार्क की सुंदरता को बढ़ाया गया है। पार्क के रख रखाव के लिए नगर कौंसिल की तरफ से माली,सुरक्षा कर्मचारी तथा अन्य स्टाफ भी तैनात किया गया है। उन्होंने बताया कि शहर में अच्छे पार्कों की कमी थी जहाँ लोग सवेरे व शाम को शरीर को चुस्त फुर्त रखने के लिए व्यायाम कर सकें। इस पार्क के बनने से शहर वासियों को लाभ मिलेगा। आगंतुकों को अपनी धार्मिक आस्था को पूरा करने के लिए साथ लगते ऐतिहासिक मंदिर के दर्शन भी हो सकेंगे साथ ही पार्क में चलने वाले मधुर संगीत से मन को सकून  मिलेगा। उन्होंने यह भी बताया कि इसके अलावा शहर के दो स्कूलों की पार्कों को भी आम लोगों के सैर करने के लिए पूरी तरह तैयार करने की योजना बनाई गई है। जिलाधीश ने नगर कौंसिल के कार्यसाधक अधिकारियों को पार्क के अच्छे रख रखाव की हिदायत देते हुए शीघ्र अति शीघ्र आवश्यक गिनती में सोलर लाईटें लगाने के लिए भी कहा।जिक्रयोग है कि उक्त स्थान पर स्थित ऐतिहासिक मंदिर के साथ सरोवर के स्थान को पिछले लंबे समय से लोगों द्वारा कूड़ा -करकट डंप करने के लिए इस्तेमाल करना शुरू कर दिया गया था ,जिसके परिणाम स्वरूप उक्त स्थान से गुजरना भी आम लोगों का कठिन हो गया था।मासिक मीटिंग के दौरान जिलाधीश रजत अग्रवाल ने उस समय तैनात एसडीएम अपनीत रियात व नगर कौंसिल अधिकारियों को इस कूड़ा फैंकने वाले डंप के स्थान पर पार्क बनाने के लिए कहा गया था जिस पर कारवाई करते हुए मिस रियात व अन्य अधिकारियों द्वारा निरंतर काम शुरू कर दिया था। परिणाम स्वरूप आज यह खूबसूरत पार्क बन गया है। इस अवसर पर नगर कौंसिल प्रधान सतीश कुमार,अमनदीप सिघ खैरा,दविंदर सिंह सिद्धू ,कुणाल बब्बर आदि उपस्थित थे।    

No comments:

Post a Comment