Friday 3 April 2015

भाजपा के मंडल उपाध्यक्ष ने बाल अधिकार आयोग पंजाब के चेयरमैन पर लगाए शिक्षा माफिया को सरंक्षण देने के आरोप

लुधियाना-(सम्राट )  के.वी.एम. स्कूल में बच्चे को एडमिशन न मिलने पर एडवांस में जमा कराई राशि वापिस न मिलने से परेशान जिला भाजपा हैबोवाल मंडल के उपाध्यक्ष राकेश सूद ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए आरोप लगाया कि स्कूल प्रबंधन ने पहले तो एडमिशन के नाम पर पैसे जमा कर लिए, मगर बाद में न तो एडमिशन दिया और न ही उनके पैसे लौटाए। मामले की जानकारी बाल अधिकार आयोग पंजाब सरकार के चेयरमैन सुकेश कालिया को देने पर भी स्कूल प्रबंधन ने पैसे नहीं लौटाए। उन्होंने आरोप लगाया कि सुकेश कालिया ने पीडि़त पक्ष का साथ देने की बजाय स्कूल प्रबंधन की पीठ थपथपाई। पीडि़त राकेश सूद ने स्कूलों के उत्पीडऩ के खिलाफ आवाज बुलंद करने वाले समाज सेवी संगठन हिन्दू सिख जागृति सेना के अध्यक्ष प्रवीण डंग की मौजूदगी में स्कूल प्रबंधन पर आरोप लगाया कि स्कूल संचालक  सत्ता पक्ष से संबंधित राजनीतिक नेताओं के संरक्षण में एडमिशन के नाम पर अभिभावकों को लूट कर आर्थिक शोषण कर रहे हैं। दूसरी तरफ बाल अधिकार आयोग पंजाब सरकार के चेयरमैन जिन्हें राज्य सरकार ने विद्यार्थियों व बच्चों का शोषण रोकने के लिए चेयरमैन पद सौंप कर मनमानी करने वाले स्कूलों पर शिकंजा कसने की जिम्मेदारी सौंपी है, वह व्यक्ति बाल अधिकारों की रक्षा की बजाय स्कूल प्रबंधकों की पीठ थपथपा कर वाहवाही लूट रहा है। हिन्दू सिख जागृति सेना के अध्यक्ष प्रवीण डंग ने कहा कि उनका संगठन पिछले लंबे अर्से से स्कूल प्रबंधकों की मनमानियों एवं लूट के खिलाफ संघर्ष कर रहा है। सुकेश कालिया को बाल अधिकार आयोग का चेयरमैन नियुक्त करने से अभिभावकों को उम्मीद हुई थी कि अब स्कूलों की लूट बंद होगी, मगर सुकेश कालिया की तरफ अभिभावकों की बजाय स्कूलों का साथ देने से उम्मीद की जो किरण दिखाई दी थी वह किरण भी अब लुप्त होती नजर आ रही है।

No comments:

Post a Comment