Friday 3 April 2015

जिलाधीश ने अधिकारियों को साथ लेकर किया कई क्षेत्रों का दौरा

*जिले में बारिश व ओलावृष्टि से 3 प्रतिशत गेंहू खऱाब 

लुधियाना/हंबड़ा/जगरांव -(सम्राट) भारी बारिश व ओलावृष्टि से जिला लुधियाना की फसलों का नुकसान होने से बच गया है और जिला प्रशासन द्वारा करवाई गई विशेष जांच में 3 प्रतिशत फसलों के नुकसान की पुष्टि हुई है ,फिर भी अधिक प्रभावित क्षेत्रों की फसलों का जायज़ा लेने के लिए जिलाधीश रजत अग्रवाल ने विशेष दौरा किया और अधिकतर प्रभावित फसलों का नुकसान दोवारा जाँचने के लिए कृषि विभाग व माल विभाग की संयुक्त टीमों का गठन किया। इस दौरे के दौरान श्री अग्रवाल ने गाँव बीरमी,बसैमी,हंबड़ा,वलीपुर खुर्द -कलां,आलीवाल,घमनेवाल,गौराहूर,भूंदडी,गौरसियाँ मक्खन,सिधवां बेट,जगराओं व अन्य गाँवो का दौरा किया। इस मौके उनके साथ जिला माल अफसर मुकेश कुमार,मुख्य खेतीवाडी अफसर सुखपाल सिंह सेखों,बागवानी विकास अफसर भजनीक सिंह व अन्य अधिकारी मौजूद थे।टीम ने जांच में पाया कि अधिकतर 2 से 3 प्रतिशत फसलों का नुकसान हुआ है। श्री अग्रवाल ने मौके पर उपस्थित मुख्य कृषि अधिकारी व जिला माल अफसर को हिदायत की,कि दोनों विभागों की संयुक्त टीमें बनाकर अधिक प्रभावित फसलों के नुकसान का पुन: निरीक्षण किया जाए और रिपोर्ट शीघ्र अति शीघ्र पेश की जाए। मौके पर अधिकतर किसानो ने अपना दुखड़ा सुनाते हुए कहा कि उनकी फसलों को इतना नुकसान बरसात से नहीं हुआ जितना आवारा जानवरों द्वारा किया जा रहा है। किसानो ने बताया कि एक ब्रादरी द्वारा रात के समय चारे के लिए छोड़े गए जानवर व गौ शालाओं द्वारा दूध न देने वाले लावारिस छोडे गए जानवर किसानो की बच्चों की तरह पाली फसलों का नुकसान का रहे हैं। इस उजाड़े को बचाने के लिए कई किसानो ने तो लाखो रुपए खर्च कर खेतों के इर्द -गिर्द तारें लगवा दी हैं परन्तु अधिकतर किसानो का यह खर्च वित्त में नहीं आता। किसानो ने कहा कि उन्हें गेहूं से ज्यादा समस्या पैदा किये गए आलू को संभालने की आ रही है। स्टोरों की कमी के चलते किसानो द्वारा आलूओं को सडक़ किनारे फैंका जा रहा है। जिलाधीश ने किसानों को भरोसा दिलवाया कि पंजाब सरकार की तरफ से साफ़ हिदायतें हैं कि बारिश व ओलाबृष्टि के कारण फसलों के हुए नुकसान के लिए किसानो को उचित मुआवजा दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि जिले में जिन फसलों का नुकसान हुआ है वह खेत अधिकतर नीचे हैं और उनमें अधिक समय तक पानी के खड़े रहने से नुकसान हुआ है।

No comments:

Post a Comment