Friday 3 April 2015

झुग्गी -झोंपड़ी वालों ने फ्लैटों के आबंटन पर कांग्रेस का किया धन्यवाद

लुधियाना- (सम्राट) वार्ड नंबर 48 के अंतर्गत पड़ते पखोवाल रोड स्थित जमुना क्लोनी की झुग्गी झोपड़ी में रहने वालों का एक शिष्टमंडल जमुना देवी के नेतृत्व में सांसद  रवनीत सिंह बिट्टू  व पंजाब प्रदेश कांग्रेस सचिव सुशील मल्होत्रा  मिला व जवाहर लाल नेशनल अर्बन रिन्यूल मिशन के तहत यूपीए से कांग्रेस सरकार द्वारा गरीबों के लिए बनाये गए ग्यासपुरा फलेटों के अबंटन पर मदद करने हेतु धन्यवाद किया । इस अवसर पर बताया गया कि कुछ फलैट अलाटी को अभी भी फलैट  नहीं मिले क्योंकि जिन अलाटियों के माता पिता व पत्नी का देहांत हो गया है वो अभी बंचित हैं। जिस कारण उनकी झुग्गियों से फलैट में शिफट होने की प्रक्रिया लटकी हुई है। कुछ लोगों को जिन के नाम अभी सरकार के पास दर्ज नहीं है वो झुग्गियों में रह रहे हैं। 2007 के बाद से रह रहे हैं उन का सर्वे भी नहीं किया गया है। सरकार द्वारा सभी झुग्गी निवासियों को फलैट देने का प्रावधान है। उन लोगों का सर्वे किया जाए जिनके आधार कार्ड, राशन कार्ड व बैंक में खाते खुले हुए हैं। अलाटमैंट से वंचित रह गये हैं। जमुना क्लोनी झुग्गी झोपड़ी निवासियों के बारे में सुशील मल्होत्रा सचिव पंजाब कांग्रेस व कन्वीनर फलेगशिप प्रोग्राम मोनीटरिंग कमेटी नगर निगम आयुक्त जीके सिंह से मिले व मांग की कि शीघ्र फलैटों की चाबियों अलाटियों को दी जाएगी। उनके लीगल प्रक्रिया पूरी की जाए व बाकी वंचित झुग्गी झोपड़ी वालों को सर्वे की जाए व गयासपुरा में बनाये गए फलैट अलाटियों को पेयजल, शोचालय, बिजली, स्कूल, धार्मिक स्थान ऐसी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाये जो सुविधा जवाहर लाल नेहरू  नेशनल अर्बन रनियूल मिशन के तहत फलैट मालिकों को मिलनी चाहिए। सुशील मल्होत्रा ने मांग की कि पखोवाल रोड पर जमुना कलोनी की जगह पर लयरवैली व सैरगाह बनायी जाए व सफाई की जाए ताकि इलाका निवासियों को उचित सैरगाह मिल सके। वहां पर बच्चों के मनोरंजन हेतु पार्क का निर्माण किया जाए। पंजाब सरकार द्वारा इस जगह पर आम लोगों के लिए पार्क बनवाई जाये व इस जमीन को कमर्शियल तौर पर बेचा न जाये। इस अवसर पर मेवा सिंह कुलार कांग्रेसी नेती, अश्विनी शर्मा पार्षद, विवेक भारती उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment