Saturday, 28 March 2015

वी आई पी कल्चर के खिलाफ 'आप' की तरफ से लुधियाना से चंडीगढ़ के लिए साइकिल रैली आज

लुधियाना-(शिवराज शर्मा ) वरिष्ठ एडवोकट व 'आप' आगू एच इस फुल्का ने वी आई पी कल्चर के खिलाफ 'आप' वालंटियर्स के साथ मिलकर 29 मार्च को लुधियाना से चंडीगढ़ तक निकाली जा रही साइकिल रैली के मुख्य उद्देश्य के बारे जानकारी देते हुए बताया कि वीआईपी कल्चर पर जनता के मेहनत की कमाई को फज़ूल खर्च किया जाता है,जिसके विरोध में 'आप' की तरफ से यह साईकल रैली की जा रही है जिससे सरकर की आँखें खुल सकें और जनता की मेहनत की कमाई की हो रही बर्वादी को रोक जा सके। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार के पास अपने कर्मचारियों को वेतन देने के लिए पैसे नहीं है और अपनी सुरक्षा,आवाजाही व अन्य साधनो पर करोड़ों रुपये खर्च किये जा रहे हैं।फूलका ने कहा कि अपने विधायकों के वेतन को पंजाब सरकार ने दोगुना कर दिया है और जरूरतमंद व बजुर्ग अपनी पैंशन के बकाए का इंतज़ार कर रहे हैं। आम आदमी पार्टी 'आप' मांग कर रही है कि ऐसा कानून बनाया जाए जिसमे सबसे पहले निचले अधिकारियों को वेतन दिया जाए व मुख्यमंत्री एंवम दूसरे अन्य मंत्रियों को सबसे बाद में । उन्होंने बताया इस रैली के माध्यम से पंजाब में बढ़ रहे नशे जिन्हें रोकने के लिए सरकार की तरफ से कोई पुख्ता प्रबंध नहीं किये जा रहे के खिलाफ की जा रही है जिससे सरकार अपनी गहरी नींद से जागे।

No comments:

Post a Comment