Saturday 7 March 2015

अवैध ढंग से शराब बेचने वाले तस्कर भारी मात्रा में शराब सहित काबू

लुधियाना-(सम्राट) असमाजिक तत्वों पर नकेल कसने के लिए जिला पुलिस की तरफ से की जा रही सख्ती के चलते विगत दिवस थाना फोकल प्वाइंट के अंतर्गत पड़ते इलाकों व बस स्टैंड की पुलिस द्वारा अलग-अलग जगह से शराब तस्करों को काबू करके भारी मात्रा में शराब बरामद की है। इस संबधी पत्रकारों को जानकारी देते हुए पुलिस के उच्च अधिकारियों ने बताया कि विगत दिवस होली पर्व पर किसी प्रकार की अप्रिय घटना घटित न हो और त्यौहार को सुख शांति के साथ शहर वासी मना सकें को ध्यान में रखते हुए पुलिस कमिश्नर प्रमोद बान व अन्य अधिकारियों से मिले दिशानिर्देशों पर थाना फोकल प्वाइंट के एएसआई मुकेश कुमार अपने साथी पुलिस कर्मचारियों के साथ शेरपुर चौंक स्थित अपोलो अस्पताल के पास गश्त कर रहे थे और शक्की वाहनो की चैकिंग कर रहे थे, तो उन्हें गुप्त सूचना मिली कि बाहरी इलाकों से विभिन्न गाडिय़ों में अवैध ढंग से शराब लाकर बेचने वाला तस्कर भारी मात्रा में शराब लेकर गोबिंदगढ़ की और से आ रहा है। पुख्ता सूचना मिलने पर पुलिस को तीन टुकडिय़ों में बाँट कर नाकाबंदी कर दी गयी। पहली टीम में एएसआई मुकेश कुमार व हैड कांस्टेवल दलजीत सिंह अपने अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ मुस्तैद हो गए। दूसरी पार्टी में हैड कांस्टेवल गुरमीत सिंह व सिपाही बेअंत सिंह तथा तीसरी टुकड़ी में हैड कांस्टेवल राम किशन व पंजाब होमगार्ड के कुलवंत सिंह अपने साथी कर्मचारियों के साथ तैनात हो गए। इसी दौरान सैंट्रो कार नंबर पीबी-04 एच,9227 को काबू किया गया तो शिमलापुरी निवासी ड्राईवर बिन्द्र अपने साथी सहित फरार होने में सफल हो गया। पुलिस ने कार में से 10 पेटी कैश विह्स्की बरामद की। जबकि हैड कांस्टेवल राम कृष्ण ने सैंट्रो कार नंबर पीबी एक्यू -3107 को काबू करके ड्राईवर घनश्याम व पिछली सीट पर बैठे प्रवीण कुमार को काबू करके गाड़ी से 9 पेटी ठेका शराब अंग्रेजी बरामद की। एएसआई मुकेश कुमार व उनके साथी पुलिस करमचारियों ने छोटा हाथी (टाटा ऐस)पीबी-10 डीज़ैड-1501 के ड्राईवर जसप्रीत सिंह को काबू करके  छोटे हाथी में रखी देसी शराब (ठेका)डॉलर की 27 पेटियाँ व 14 पेटियाँ अंग्रेजी शराब की बरामद की। पुलिस के अनुसार आरोपी प्रवीण कुमार पुत्र परमजीत लाल निवासी अटल नगर (थाना बस्ती जोधेवाल) बाहरी क्षेत्रों से बिना परमिट /लाइसैंस के विभिन्न गाडिय़ों में ठेका शराब सस्ते भाव में खरीद कर लाता है और अपने ग्राहकों को महंगे भाव बेचने का काम काम करता है। आरोपी घनश्याम जायसवाल पुत्र राम चंद्र निवासी बचन कलौनी जमालपुर (लुधियाना) बिन्द्र व उसका एक अन्य साथी जसप्रीत सिंह पुत्र पाल सिंह निवासी हरिकृष्ण बिहार राहों रोड (लुधियाना) आदि पर आबकारी एक्ट की धारा 61-1-14 के अंतर्गत थाना फोकल प्वाइंट में मामला दर्ज कर लिया गया है। फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस की ओर से रेड के जा रही है। शीघ्र ही उन्हें काबू कर लिया जायेगा।
इसी तरह फोकल प्वाइंट के अंतर्गत पड़ती ईश्वर कलौनी की पुलिस चौंकी के इंचार्ज एएसआई करनैल सिंह ने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी महेश कुमार जोशी पुत्र सावर मल जोशी निवासी विश्वकर्मा कलौनी व सुरजीत कुमार उफऱ् जीती पुत्र स्वर्गीय रामदास निवासी गाँव हाजीपुर थाना गढ़शंकर,मौजूदा निवासी दशमेश मार्केट ढंडारी खुर्द सतीश कुमार पुत्र आत्मा राम निवासी एचई कलौनी जमालपुर जो कि सिमर प्रॉपर्टी डीलर के पीछे खाली पलट में त्यौहार के मौके पर शराब बेच रहे थे। आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 61-1-14 के अंतर्गत थाना फोकल प्वाइंट में मामला दर्ज कर लिया गया।  जब पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उक्त प्लाट पर दबिश दी तो मौके से सतीश कुमार उफऱ् आत्मा राम फरार हो गया जबकि महेश कुमार जोशी तथा सुरजीत कुमार को काबू करके उनके कब्जे से 40 पेटी अंग्रेजी व देसी शराब बरामद की।
 तीसरे मामले में एएसआई कुलवंत चंद ने बस स्टैंड के समीप से एक व्यक्ति को 15 पेटी अवैध शराब सहित काबू करके उसके खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 61-1-14 के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी की पहचान ग्यासपुर निवासी गुरप्रीत सिंह के रूप में की गयी है। आरोपी शहर के बाहरी ठेकों से सस्ती कीमत पर शराब लाकर अपने ग्राहकों को महंगी कीमत पर बेचने का कारोबार करता है।

No comments:

Post a Comment