Sunday 1 March 2015

11 हजार बच्चों का सामूहिक श्री हनुमान चालीसा का पाठ 25 अप्रैल को

लुधियाना-(सम्राट) श्री हिन्दू न्याय पीठ की तरफ से सनातन संस्कृति से दूर होते जा रहे बच्चों को धर्म संदेश देने के लिए आरम्भ किए गए संस्कार यज्ञ की कड़ी के तहत 25 अप्रैल को गिल रोड स्थित दाना मंडी में आयोजित होने वाले 11 हजार बच्चों के सामूहिक श्री हनुमान चालीसा के पाठ की तैयारियों संबधी विशेष बैठक रविवार को गिल रोड स्थित लाइफ लाइन अस्पताल में डा. महेश्वरी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। श्री हिन्दू न्याय पीठ के मुख्य प्रवक्ता प्रवीण डंग ने पीठ की तरफ से संत समाज के सान्धिय में आरम्भ किए संस्कार यज्ञ की जानकारी देते हुए कहा कि इस यज्ञ के माध्यम से न्याय पीठ ने सनातन संस्कृति से दूर होती जा रही युवा पीढ़ी व बच्चों को सामूहिक श्री हनुमान चालीसा के पाठ के माध्यम से भगवान राम जी की तरह सनातन संस्कृति को जीवित रखते हुए धर्म की रक्षा, माता पिता की आज्ञा का पालन, पवित्र पारिवारिक रिश्तों को निभाने के लिए प्रेरणा देकर देश व समाज के प्रति दायित्व निभाने की लिए प्रेरित किया है। यह क्रम भविष्य में भी जारी रहेगा। श्री हिन्दू न्याय पीठ के आत्म नगर विधानसभा शाखा के इंचार्ज प्रमोद सूद और अनिल पांडे ने 25 अप्रैल  को गिल रोड स्थित दाना मंडी में आयोजित होने वाले श्री हनुमान चालीसा के पाठ के कार्यक्रण की विस्तार पूर्वक जानकारी दी। इस दौरान पीठ सदस्यों ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास करके मलेरकोटला में जिंदा जलाए गए हिन्दू बालक विधू जैन हत्याकांड के मामले में सीबीआई की तरफ से निष्पक्ष जांच न होने की सूरत में नई दिल्ली स्थित प्रधानमंत्री कार्यलय के घेराव का फैसला भी किया गया । इस अवसर पर डा. महेश्वरी, रासा से सुरजीत कौशल, अश्वनी कत्याल, आर डी पुरी, रमेश बांगड़, अनिल पांडे, अमरेन्द्र गोविंद राव, डा. संजीव शर्मा, एडवोकेट विजय शर्मा, संजीव मल्हौत्रा, नरेश काला, राजेश सूद, नत्थू राम अवस्थी , अवधेश कुमार, मोहित वर्मा, नीरज वशिष्ठ,भूपिन्द्र बंगा, जगजीत सिंह मानक, तरुण अरोड़ा, पूर्ण प्रकाश लाडोवाल, कपिल कुमार, विजय अवस्थी, दीपक अवस्थी ,दीपक अरोड़ा, विकास कुमार, मुकेश अवस्थी, चीनू अरोड़ा, रिंपू दमन शर्मा,जगमोहन कलसी, अनुज शर्मा, प्रदीप मरवाहा, अभि छाबड़ा, बंटी बजाज, संदीप सूद, हकीकत बस्सी, दिनेश मल्हौत्रा, विपन बालदिया सहित अन्य भी मौजूद थे।  

No comments:

Post a Comment