Saturday 28 March 2015

टैंकर की ट्रक से हुई टक्कर,ट्रक पलट के गिरा नीचे

*टैंकर  क्लीनर की मौत ,ड्राईवर फरार 
लुधियाना/साहनेवाल -(सम्राट) थाना साहनेवाल के अंतर्गत पड़ते मुख्यमार्ग 6 लेन जिफको रिसोर्ट के सामने फ्लाई ओवर पर खन्ना की तरफ से आ रहा तेल के टैंकर ड्राईवर का संतुलन बिगडऩे से सवेरे करीब 4 वजे पैंचर हुए सडक़ पर खड़े ट्रक से भिड़ंत हो गई जिससे ट्रक फ्लाई ओवर से नीचे गिरकर पलट गया। इस हादसे में टैंकर के क्लीनर की मौत हो गयी जबकि ड्राईवर मौके से फरार हो गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि टैंकर का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षति ग्रस्त हो गया। अगले हिस्से में फंसी क्लीनर की लाश को हाईवे पैट्रोलिंग ने बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला और सिविल अस्पताल भेजा। इस हादसे की जाँच कर रहे थाना साहनेवाल के एएसआई विपन कुमार ने जानकारी दते हुए बताया कि खन्ना की तरफ से आ रहे तेल के टैंकर नंबर पीबी 11 एपी-9584 ने सडक़ पर पैंचर खड़े ट्रक नंबर पीबी 36 जी -1931 को टक्कर मार दी जिसके कारण ट्रक पुल से नीचे गिर कर पलट गया। ट्रक में दालें भरी हुई थीं,दालों के थैले फट जाने से सडक़ पर बिखर गयीं। हादसा इतना जबर्दस्त था कि ट्रक का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया ,जिससे उसमें बैठा क्लीनर राधे श्याम निवासी गौंडा जिला यूपी की मौत हो गयी जबकि ड्राईवर सोनू निवासी पानीपत हरियाणा मौके से फरार हो गया। एएसआई विपन कुमार के अनुसार पुलिस ने ड्राईवर सोनू के खिलाफ धारा 304 ए के तहत मामला दर्ज कर लिया है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि सवेरे का समय होने के कारण शायद ड्राईवर को नींद आ गयी जिस कारण यह दुर्घटना घटित हो गयी। प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार हादसे के दौरान टैंकर ड्राईवर व क्लीनर दोनों ही अगले हिस्से में फंस गए थे ,हाईवे पैट्रोलिंग ने जब आ कर निकाला तो ड्राईवर मौके का लाभ उठा कर फरार हो गया।

No comments:

Post a Comment