Sunday 1 March 2015

विश्व पंजाबन प्रतियोगिता का फाईनल 21 मार्च को, चुनी गई मुटियारे दिखायेंगी अपने हुस्न का जलवा

लुधियाना- ( शिवराज शर्मा  ) 12वें अंतर्राष्ट्रीय विलक्षण सौदर्य प्रतियोगिता विश्व पंजाबन 20 15 के फाईनल के लिये स्थानीय रामगढिया महिला कालेज में भारत के अलग अलग भागों से आईं खूबसूरत 14 मुटियारों का चुनाव किया गया। इस सबंध में इन खुशकिस्मत मुटियारों के नामों के सबंध में जानकारी देते हुऐ चैयरमैन जसमेर सिंह ढट्ठ ने बताया कि पंजाब हरियाणा के जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में पहले चुनी 13 मुटियारों और वाईल्ड कार्ड एण्ट्री के लिये आये सैंकड़ों आवेदनों में से 25 मुटियारों ने इस सैमीफाईनल में भाग लिया। मिस चंडीगढ़ संदीप भुल्लर , मिस हरियाणा पंजाबन गुरप्रीत कौर, मिस दिल्ली स्वप्न प्रीत ग्रेवाल, मिस मोहाली हरहोमनील, मिस अमृतसर मनप्रीत कौर सग्गू , मिस जालंधर जसनीत मठाडू, मिस लुधियाना तेगविंदर मुंडी, मिस गुरदासपुर जतिंदर मान, मिस बठिंड़ा हरभवप्रीत डडवाल, मिस पटियाला अमनजोत सिद्धू , मिस फतेहगढ साहिब मनदीप माहल, मिस संगरूर संदीप चीमा,के अलावा विदेशों में से मिस न्यूजीलैंड पंजाबन गगनप्रीत रंधावा, मिस कनाडा रमनदीप  चीमा, मिस इंगलैड पंजाबन जीवनजोत संधू, मिस दुबई पंजाबन नवनीत कौर का पहले ही चुनाव हो चुका है। मिस छत्तीसगढ पंजाबन डा: वजिंदर कौर और मिस बैंगलूर सुमनप्रीत कौर भी इस मुकाबले में भाग ले रही हैं। उन्होंंनें यह भी बताया कि अमेरिका, यूरोप और आस्ट्रेलिया आदि देशों से मुटियारों का चुनाव शीध्र कर दिया जायेगा। ढट्ठ ने बताया कि सैमीफाईनल में स्वास्थय सौदर्य, आम जानकारी और ज्ञान, निजी प्रतिभा और लोक नाच में निर्णायकों ने प्रतियोगियों की परख की निर्णायकों की भूमिका सुरिंदर जुनेजा, इंदरजीत कोंटी, डा: जसमीत सौफिया ढट्ठ ने निभाई। गायक वतनजीत ने अपने गीतों से मनोरंजन किया। ऐंकर की भूमिका प्रितपाल सिद्धू और प्रिया लखनपाल ने निभाई । इस समय नीलीबार से सोनू नीलीबार , रामगढिया एजूकेशन कौसिल के अध्यक्ष रणजोत सिंह और प्रिसीपल नरिंदर कौर संधू ने फाईनल में पहुंची मुटियारों को बधाई दी। इस अवसर पर सथ के सरंक्षक प्रोफैसर गुरभजन गिल ने कहा कि यह प्रतियोगिता सिर्फ सौदर्य प्रतियोगिता ही नहीं बल्कि बौधिकता भी है ताकि हमारी युवा पीढी को अपनी विरासत के साथ जोड़ा जा सके। महा सचिव डा: निर्मल जौडा ने बताया कि 21 मार्च को जालंधर दूरदर्शन और कुछ विदेशी चैनलों पर इस निलक्षण शो का दुनिया भर में सीधा प्रसारण किया जायेगा। पंजाबी के सिरमौर कलाकार अपने फन का प्रदर्शन करेंगे। इस के अलावा इस प्रतियोगिता का आन लाईन प्रसारण भी किया जायगा ताकि दुनिया भर में बैठे पंजाबी मनोरंजन कर सकें। इस अवसर पर अमर्जिंग इंडिया के हरविंदर सिंह बहल, देविंदर जुनेजा, गुरदेव पूर्वा, हरदियाल सिंह अमन, कंवजीत सिंह शंकर , गुरमीत मुक्तसरी, हैरी सराअ मोगा, जतिन गोयल आदि विशेष रूप से उपस्थित थे।


No comments:

Post a Comment