Thursday 26 March 2015

मंत्रियों, विधायकों के वेतन बढ़े पर आम लोगों के लिए सरकार का खजाना खाली: दीवान


लुधियाना-(राजकुमार )
पूर्व जिला कांगे्रस अध्यक्ष पवन दीवान ने पंजाब सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि राज्य सरकार के पास मुख्यमंत्रियों सहित अपने मंत्रियों, संसदीय सचिवों व प्रदेश के विधायकों को ज्यादा वेतन देने के लिए पैसे तो हैं, लेकिन आम लोगों की बुढ़ापा पैंशन स्कीम जैसे जनकल्याण योजनाओं के लिए सरकार का खजाना खाली है। दीवान ने राज्य की अकाली-भाजपा सरकार से सवाल पूछा है कि यदि उनके पास जनकल्याण की योजनाओं के लिए पैसे नहीं हैं, तो फिर मुख्यमंत्री, मंत्रियों व विधायकों का बढ़ाया गया वेतन कहां से अदा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सिर्फ जनकल्याण स्कीमें ही नहीं, बल्कि विकास योजनाओं का प्रदेश में बुरा हाल है और यहां तक कि लोगों को सडक़ों-स्वच्छ पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाएं भी नहीं मिल रहीं।पंजाब के सिर कर्ज 1 लाख 25 हजार करोड़ रुपए को पार कर चुका है। अकाली-भाजपा गठबंधन प्रदेश का विकास करना तो दूर, यहां के उद्योगों को संभालकर रखने व उन्हें बढ़ावा देने में नाकाम रहा है। इस क्रम में वित्त मंत्री द्वारा विधानसभा में पेश किए गए बजट में सरकारी संपत्तियों को बैंकों के पास गिरबी रखकर प्राप्त होने वाली राशि को सरकार अपनी आमदन बता रही है व इससे शर्मनाक बात और कोई नहीं हो सकती। इसी तरह, लु्िरधयाना नगर निगम के बजट को भी इस बार 1300 करोड़ से घटाकर 800 करोड़ रुपए कर दिया गया है, जो हैरानीजनक है। क्योंकि 1300 करोड़ रुपए का निगम का बजट भी शहर के लिए कम पड़ जाता था व अब इसे 500 करोड़ रुपए और घटाने थोड़े-बहुत होने वाले विकास कार्य भी रुक जाएंगे। उन्होंने अकाली-भाजपा गठबंधन के नेताओं को बड़े-बड़े दावे करने से पहले जमीनी स्तर पर हालातों को देखने की सलाह दी है, जो उनकी सरकार की नाकामियों को बयान करते हैं।

No comments:

Post a Comment