लुधियाना-(सम्राट) अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर शराब व अन्य नशो के विषय पर बेलन ब्रिगेड की तरफ से आयोजित महाचर्चा में कई सियासी, सामाजिक व धार्मिक वक्ताओं ने अपने अपने विचार सांझे किए । ब्रिगेड की राष्ट्रीय अध्यक्ष आर्किटेक्ट अनीता शर्मा ने कहा कि पिछले वर्ष महिला दिवस पर शुरू किये गए नशो के खिलाफ आन्दोलन में आम जनता को हैरोइन, स्मैक आदि नशे कहाँ से आते हैं,और कौन बेचता है ? इसका पता आज तक नहीं चला और पंजाब सरकार ने सारे नशे का ठीकरा पड़ौसी देश पाकिस्तान पर फोड़ दिया। पाकिस्तान बार्डर पर धरना लगा कर अकाली सरकार ने यह साबित कर दिया कि उनका हैरोइन व स्मैक जैसे नशो से कोई वास्ता नहीं है। उन्होंने कहा कि सच्चाई यह है कि पुलिस ड्रग माफिया व नेताओ की कथित मिलीभगत से आज भी नशा सरेआम यहाँ से वहाँ सप्लाई हो रहा है। सरकार चलाने के लिए गली गली मोहल्ले में शराब के ठेके खोल कर 4500 करोड़ का टैक्स इकठ्ठा जो सरकार करती है, वह भला ड्रग के नशो पर कैसे काबू पाएगे?अनीता ने कहा कि पंजाब सरकार की टैक्स इकठ्ठा करके सरकार चलाने की पॉलसी एक गरीब मजदूर के घर लौटने से पहले ही उसकी जेब शराब के ठेके पर हल्की कर देती है। बेलन ब्रिगेड ने पंजाब सरकार से मांग करते हुए कहा कि शराब के ठेको में 20 से 25 प्रतिशत हर वर्ष कमी की जाये, सवेरे ड्यूटी पर पहुँच रजिस्टर में हाजरी लगाते समय सरकारी मुलाजमो को एल्कोमीटर से चैक किया जाए, सरकार महीने में दो बार वेतन देने की तारीख तय करे और उस दिन ठेके बंद रखे जाएँ। जिस क्षेत्र में ठेका खोला जाए वहां के 60 प्रतिशत लोगो की सहमति लेना अनिवार्य किया जाए। अनीता शर्मा ने कहा कि जब तक पंजाब सरकार शराब की पॉलसी नहीं बदलती तब तक बेलन ब्रिगेड का शराब के ठेको के खिलाफ संघर्ष जारी रहेगा।
इस अवसर पर डिप्टी मेयर आर डी शर्मा,गुरप्रीत गोगी जिला प्रधान कांग्रेस (शहरी),आम आदमी पार्टी से एच एस फुल्का, पंजाब विकास बोर्ड के चेयरमैन चौधरी मदन लाल बग्गा,पूर्व विधायक तरसेम जोधां,पार्षद हेमराज अग्रवाल,मिंटू शर्मा (पार्षद पति),पार्षद अश्वनी शर्मा,राष्ट्र धर्म से विनोद जैन ,कुंवर रंजन सिंह, ब्रह्म कुमारी आश्रम, हरदयाल सिंह , प्रोफेसर करुणा शर्मा, गुरनाम सिंह सिद्धू , स्वतंत्र आवाज एन जी ओ, श्री धमीजा गोबिंद गोधाम , डॉ मधुमीता बनर्जी सदभावना ग्रुप , गुरुदेव आनंद अत्री, हैल्पिंग हैंड क्लब , धार्मिक एकता वैलफेयर एसोसिएशन पूर्वांचल विकास मंच, शिव सेना, आल इंडिया ब्राह्मण सभा, राजवंत कौर परमिंदर पप्पू, लेख राज अरोड़ा , डॉ भूषण सतपाल शर्मा, धर्मवती मिश्रा, संजय कपूर भाजपा, राकेश कपूर राष्ट्रीय सदस्य भाजपा , पंडित राजन शर्मा, ज्योतिष सुखबिंद्र सिंह , रवि राज सोई, राजेश घई, नरेंद्र गुलाटी, अश्वनी शर्मा ,सिम्मी पसान, गुरदीप गोशा, सुखविन्दर कौर सचिव स्त्री अकाली दल आदि ने शामिल हो कर अपने विचार सांझे किए ।
इस अवसर पर डिप्टी मेयर आर डी शर्मा,गुरप्रीत गोगी जिला प्रधान कांग्रेस (शहरी),आम आदमी पार्टी से एच एस फुल्का, पंजाब विकास बोर्ड के चेयरमैन चौधरी मदन लाल बग्गा,पूर्व विधायक तरसेम जोधां,पार्षद हेमराज अग्रवाल,मिंटू शर्मा (पार्षद पति),पार्षद अश्वनी शर्मा,राष्ट्र धर्म से विनोद जैन ,कुंवर रंजन सिंह, ब्रह्म कुमारी आश्रम, हरदयाल सिंह , प्रोफेसर करुणा शर्मा, गुरनाम सिंह सिद्धू , स्वतंत्र आवाज एन जी ओ, श्री धमीजा गोबिंद गोधाम , डॉ मधुमीता बनर्जी सदभावना ग्रुप , गुरुदेव आनंद अत्री, हैल्पिंग हैंड क्लब , धार्मिक एकता वैलफेयर एसोसिएशन पूर्वांचल विकास मंच, शिव सेना, आल इंडिया ब्राह्मण सभा, राजवंत कौर परमिंदर पप्पू, लेख राज अरोड़ा , डॉ भूषण सतपाल शर्मा, धर्मवती मिश्रा, संजय कपूर भाजपा, राकेश कपूर राष्ट्रीय सदस्य भाजपा , पंडित राजन शर्मा, ज्योतिष सुखबिंद्र सिंह , रवि राज सोई, राजेश घई, नरेंद्र गुलाटी, अश्वनी शर्मा ,सिम्मी पसान, गुरदीप गोशा, सुखविन्दर कौर सचिव स्त्री अकाली दल आदि ने शामिल हो कर अपने विचार सांझे किए ।
No comments:
Post a Comment