* जिला कांग्रेस की मासिक रिव्यू बैठक संपन
लुधियाना-(शिवराज शर्मा)
जिला कांग्रेस कमेटी की मासिक रिव्यू बैठक जिला कांग्रेस अध्यक्ष गुरप्रीत गोगी की अध्यक्षता में जिला कांग्रेस भवन में आयोजित की गई। बैठक के दौरान वार्ड, ब्लाक व जिला स्तर की गई पार्टी की गतिविधियों का रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत करके पार्टी को जमंीनी स्तर पर मजबूत करने की रणनिति तैयार की गई। विधायक सुरिन्द्र डाबर और जिला कांग्रेस अध्यक्ष गुरप्रीत गोगी ने कार्यकर्ताओ की तरफ से पार्टी को जमीनी स्तर मजबूत करने के लिए दिए सुझावों को पार्टी हाइकमान तक पंहुचाकर उन्हें लागू करवाने का भरोसा दिया। वहीं मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाते हुए महानगर की जनता को मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध करवाने में असफल रही राज्य सरकार व नगर निगम के खिलाफ जन आंदोलन चलाने की घोषमा भी की। जिला कांग्रेस अध्यक्ष गुरप्रीत गोगी ने महानगर की खस्ताहाल सडक़ों, बदहाल स्ट्रीट लाइट व्यवस्था, टयूबैवलों के फैल होने पर चर्चा करते हुए कहा कि अगर दस दिन के भीतर सभी व्यवस्थाएं बहाल न हुई तो कांग्रेस पार्टी सडक़ों पर उतर कर निगम अधिकारियों का घेराव करके विरोध जताएगी। इस अवसर पर विधायक सुरिन्द्र डाबर, गुरप्रीत गोगी, पार्षद हेमराज अग्रवाल, नरिन्द्र शर्मा, सन्नी भल्ला, वरिन्द्र सहगल, संजय तलवाड़, प्रितपाल सिंह घायल, राकेश पराशर, (सभी पार्षद) तरक्की लाल थापर, दिनेश राजस्थानी, अकाश तिवारी, कर्णजीत सिंह, तीर्थ शर्मा, नरिन्द्र चौधरी, गुरचरण सिंह चन्नी, अंग्रेज सिंह सिद्धू, सुरिन्द्र कल्याण, उमेश शर्मा, हरीश शर्मा, कमल कपूर सहित अन्य भी मौजूद थे।
लुधियाना-(शिवराज शर्मा)
जिला कांग्रेस कमेटी की मासिक रिव्यू बैठक जिला कांग्रेस अध्यक्ष गुरप्रीत गोगी की अध्यक्षता में जिला कांग्रेस भवन में आयोजित की गई। बैठक के दौरान वार्ड, ब्लाक व जिला स्तर की गई पार्टी की गतिविधियों का रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत करके पार्टी को जमंीनी स्तर पर मजबूत करने की रणनिति तैयार की गई। विधायक सुरिन्द्र डाबर और जिला कांग्रेस अध्यक्ष गुरप्रीत गोगी ने कार्यकर्ताओ की तरफ से पार्टी को जमीनी स्तर मजबूत करने के लिए दिए सुझावों को पार्टी हाइकमान तक पंहुचाकर उन्हें लागू करवाने का भरोसा दिया। वहीं मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाते हुए महानगर की जनता को मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध करवाने में असफल रही राज्य सरकार व नगर निगम के खिलाफ जन आंदोलन चलाने की घोषमा भी की। जिला कांग्रेस अध्यक्ष गुरप्रीत गोगी ने महानगर की खस्ताहाल सडक़ों, बदहाल स्ट्रीट लाइट व्यवस्था, टयूबैवलों के फैल होने पर चर्चा करते हुए कहा कि अगर दस दिन के भीतर सभी व्यवस्थाएं बहाल न हुई तो कांग्रेस पार्टी सडक़ों पर उतर कर निगम अधिकारियों का घेराव करके विरोध जताएगी। इस अवसर पर विधायक सुरिन्द्र डाबर, गुरप्रीत गोगी, पार्षद हेमराज अग्रवाल, नरिन्द्र शर्मा, सन्नी भल्ला, वरिन्द्र सहगल, संजय तलवाड़, प्रितपाल सिंह घायल, राकेश पराशर, (सभी पार्षद) तरक्की लाल थापर, दिनेश राजस्थानी, अकाश तिवारी, कर्णजीत सिंह, तीर्थ शर्मा, नरिन्द्र चौधरी, गुरचरण सिंह चन्नी, अंग्रेज सिंह सिद्धू, सुरिन्द्र कल्याण, उमेश शर्मा, हरीश शर्मा, कमल कपूर सहित अन्य भी मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment