Thursday 26 March 2015

अंधे क़त्ल की गुत्थी सुलझी ,जीजा ने अपने दोस्त के साथ मिलकर किया था अपने साले का कत्ल

*प्रॉपर्टी हड़पना चाहता था अपनी सास की ,साले का गला घोंट हत्या करने के बाद हाथ बांधकर फैंका नहर में 
 लुधियाना-(सम्राट ) करीब सात माह पहले प्रापर्टी हड़पने की नियत से घर जंवाई ने ही अपने साले की हत्या कर शव नहर में फेंक दिया और विधवा सास को गुमराह करने लगा। इस संबंधी सास के बयानों के आधार पर थाना मराडो की पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया । जिसके बाद विधवा को जंवाई  पर शक हो गया और पुलिस में शिकायत दे दी। पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद आखिर इस मामले को सुलझाते हुए आरोपी प्रगट मसीह व उसके साथी निर्मल सिंह  को गिरफ्तार कर लिया। पत्रकार सम्मेलन दौरान एडीसीपी-3 परमजीत सिंह  पन्नू ने जानकारी देते हुए बताया कि 27 जुलाई 2014 को न्यू गुरु तेग बहादुर नगर गिल, लुधियाना निवासी विधवा कृष्णा देवी ने पुलिस में अपने बेटे वीर सिंह  उर्फ बीरु की गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया था । उसने पुलिस को यह भी बताया कि उसकी बेटी ने अपनी मर्जी से पांच वर्ष पहले ही लोहारा निवासी प्रगट मसीह से शादी कर ली और दोनों शादी के करीब ढाई माह बाद उसके पास ही आकर रहने लगे।  श्री पन्नू ने बताया कि इस दौरान प्रगट मसीह कृष्णा देवी को बार-बार उसके मकान को बेचने के लिए कहता रहता था और उसके बेटे की तालाश के लिए उसको बार-बार गुमराह करता। प्रगट मसीह ने कृष्णा देवी से कहा कि वह उसके प्लाट को बिकवा देगा और उसे चंडीगढ़ में मकान लेकर दे देगा, जिस संबंधी उसने मना कर दिया। विधवा ने पुलिस को बताया कि 28 जुलाई को प्रगट मसीह शाम को करीब  7.30 बजे उसके बेटे वीर सिंह को कोल्ड ड्रिंक  पिलाने के बहाने ले  गया था जो वापिस नहीं आया। उसने गुमराह करते हुए  बताया कि वीर सिंह  उर्फ वीरु को कोई अज्ञात व्यक्ति मकान हड़पने की नीयत से अगवा करके ले गए हैं। जबकि कृष्णा देवी को उसकी बातों से उसी पर शक होने लगा था । जिसके बाद उसने पुलिस में शिकायत दी। एडीसीपी-3 पन्नू ने बताया कि पुलिस को विधवा की तरफ से दिए गए बयानों के आधार पर शक हुआ और आरोपी प्रगट मसीह को  25 मार्च को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद पुलिस ने जब उससे सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताय कि अपनी सास की प्रापर्टी को वह हड़पना चाहता था जिसके लिए उसने वीरू की हत्या कर दी । पन्नू ने बताया कि प्रगट मसीह ने अब तक की पूछताछ में कबूल किया है कि उसने वीरु की गला घोंट कर हत्या की थी और उसके शव को नहर में फेंक दिया था। उसके साथ लोहारा निवासी निर्मल सिंह  उर्फ मिंटू ने भी उसका साथ दिया था।  पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।  फिलहाल पुलिस ने अपहरण के मामले के साथ हत्या का मामला जोड़ कर आरोपियों को अदालत में पेश किया है। एडीसीपी-3 पन्नू ने बताया कि आरोपी प्रगट मसीह लेबर का काम करता है। मृतक वीरु भी लेबर का काम करता था। पुलिस को अभी तक मृतक वीरु का शव बरामद नहीं हुआ है। जिसकी तालाश के लिए छानबीन जारी है।

No comments:

Post a Comment