Saturday 7 March 2015

साक्षी महाजन चुनी गयी,इस वर्ष की बैस्ट स्टूडैंट

 *सरकारी कालेजों की तरह निजी कालेजों में भी शिक्षा प्राप्ति करनी होगी सस्ती-महेशइंद्र 
*पंजाब सरकार द्वारा तैयार की जा रही है विशेष नीति
लुधियाना-(सम्राट) स्थानीय लड़कियों के सरकारी कालेज में आयोजित 72 वें वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्यातिथी के रूप में शामिल हुए मुख्यमंत्री पंजाब के सलाहकार महेशइंद्र सिंह ग्रेवाल ने अपने संबोधन में कहा कि पंजाब सरकार द्वारा एक खास नीति बनाई जा रही है,जिसके अंतर्गत समस्त प्रान्त में चल रहे निजी कालेजों और सरकारी कालेजों में शिक्षा प्राप्त करने के लिए फीसों में अंतर नहीं रहेगा और हर एक कालेज में सस्ती शिक्षा प्राप्त हो सकेगी। उन्होंने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री स.प्रकाश सिंह बादल प्रान्त में शिक्षा सुधारों के लिए सरकारी व निजी कालेजों की फीस के अंतर को ख़त्म करने के लिए प्रयत्न कर रहे हैं। एक समान फीस करने की नीति के बन जाने के पश्चात विद्यार्थी अपने पसंदीदा कालेज में प्रवेश ले सकेंगे। शिक्षा प्रसार के विषय में जानकारी प्रदान करते हुए उन्होंने कहा कि आज से करीब 10 वर्ष पहले पंजाब शिक्षा के मामले में पूरे देश में 14 वें स्थान पर खिसक गया था,स.प्रकाश सिंह बादल की शिक्षा के प्रति उत्तम सोच के चलते अब पहले स्थान पर आ गया है । एक अर्से के बाद प्रान्त में 17 नए कालेज खोले गए हैं,जबकि 7 नए विश्वविद्यालय खोले गए हैं। इसी प्रकार जरूरत के अनुसार कालेजों व अन्य शिक्षण संस्थानों को अपग्रेड किया जा रहा है तथा पदों की पूर्ती की जा रही है। श्री ग्रेवाल ने पुरस्कार जीतने वाले विद्यार्थियों को बधाई दी और जो विद्यार्थी पुरस्कार नहीं जीत सके उन्हें अगली बार पुरस्कार जीतने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि कोई भी सफलता हासिल करने के लिए सकारात्मक सोच रखना अनिवार्य है तथा अनुशासन व लग्न से ही जीवन में सफलता हासिल की जा सकती है।उन्होंने कहा कि सामाजिक बदलाव के लिए लड़कियों को अग्रिम कदम बढ़ाने चाहिएँ और अभिभावकों को भी लड़कियों को प्रोत्साहित करना चाहिए। बच्चों को सलाह देते हुए उन्होंने कहा कि अपने जीवन में हमेशा बड़ों का आदर करें,छोटों से प्यार व बाहरी खाद्य सामग्री पर धन व्यय न करें ,पौष्टिक भोजन ही हमारे मन और तन को स्वस्थ रखता है। इस वर्ष की बैस्ट स्टूडैंट चुनी गयी साक्षी महाजन को उन्होंने ढेर सारी बधाईयाँ दी। कालेज प्रिंसिपल श्रीमती गुरमिंद्र कौर ने मुख्य अतिथी व अन्य गणमान्यों का स्वागत किया व कालेज की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी। उपप्रिंसीपल प्रोफैसर कृष्ण सिंह ने सभी का धन्यवाद किया। इस अवसर पर अन्यों के अतिरिक्त अकाली दल शहरी के प्रधान हरभजन सिंह डंग, वरिष्ठ अकाली आगू जतिंद्रपाल सिंह सलूजा,प्रोफैसर कुलदीप सिंह आदि उपस्थित थे।


No comments:

Post a Comment