Thursday 26 March 2015

गाड़ी पर जाली नंबर लगा कर करते थे शराब की तस्करी ,30 पेटियों सहित गिरफ्तार

लुधियाना-(सम्राट ) जिला पुलिस की तरफ से नशा तस्करी पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से नशा तस्करों पर की जा रही सख्ती के चलते सीआईए -2 के एएसआई रामजी ने नाकाबंदी के दौरान गाड़ी पर जाली नंबर लगाकर शराब की तस्करी करने वाले को काबू किया है। इस संबध में जानकारी देते हुए सीआईए -2 के इंचार्ज महिंद्र सिंह ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि एएसआई रामजी ने अपने पुलिस कर्मचारियों के साथ राहों रोड के कक्का टी प्वाइंट पर  नाकाबंदी की हुई थी। उसी दौरान सामने से एक सैंट्रो कार आ रही थी जो पुलिस को देख कर भागने की कोशिश करने लगा ,जिसे पुलिस ने काबू करके कानून के तहत जब उसकी तलाशी ली तो कार में से 30 पेटियां अवैध शराब बरामद हुई। आरोपी ने कार पर जाली नंबर लगा रखा था और शराब की सप्लाई इधर से उधर करता था। उन्होंने बताया कि दोषी से शराब व जाली नंबर प्लेट को कब्जे में लेकर आबकारी एक्ट व धारा 473 के अधीन थाना मेहरबान में मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की पहचान रमेश कुमार पुत्र बाबू राम निवासी वर्धमान कलौनी के रूप में की गयी है।

No comments:

Post a Comment