*सिंचाई मंत्री ढिल्लों व मेयर ने की मुहिम की शुरुआत
लुधियाना-25 फरवरी (सम्राट) एनीमल वैलफेयर बोर्ड आफ इण्डिया की हिदायतों के तहत आवारा कुत्तों की नसबंदी मुहिम शुर करने वाला लुधियाना प्रान्त का पहला शहर बन गया है। इस मुहिम के तहत दो करोड़ रुपए की राशि से एक वर्ष में 25 हज़ार आवारा कुत्तों की नसबंदी की जाएगी। इस मुहिम की शुरुआत पंजाब के सिंचाई मंत्री शरणजीत सिंह ढिल्लों और नगर निगम के मेयर एच एस गोहलवडिय़ा ने स्थानीय हंबड़ा रोड पर स्थापित किये गए कुत्तों के नसबंदी केंद्र का उद्घाटन करके की। इस कार्य संबधी हैदराबाद की वैटस सोसायटी फॉर एनीमल वैलफेयर और रूरल डिवैलपमैंट से करार किया गया है। पत्रकारों से बातचीत करते हुए स.ढिल्लों ने कहा कि इस मुहिम के शुरू होने से शहर वासियों को आवारा कुत्तों की दिनों दिन बढ़ रही संख्या से बड़े पैमाने पर निजात मिलेगी। उन्होंने कहा कि अकाली-भाजपा सरकार ने शहर वासियों से वायदा किया था,जिस पर नगर निगम की तरफ से पिछले कई महीनो से काम किया जा रहा था। उन्होंने कहा कि इस काम के शुरू होने से लुधियाना एनीमल वैलफेयर बोर्ड आफ इण्डिया की हिदायतों के तहत आवारा कुत्तों की नसबंदी मुहिम शुरू करने वाला प्रान्त का पहला शहर बन जाएगा। मेयर गोहलवडिय़ा ने बताया कि इस सैंटर में एक आप्रेशन थियेटर,तीन कमरे व अन्य सुविधाएँ मुहैया होंगी।उन्होंने कहा कि जिस कुत्ते की नसबंदी कर दी जाएगी उसके कान पर वी शेप का निशान लगा दिया जाया करेगा। इस अवसर पर नगर निगम कमिश्नर जी के सिंह धालीवाल,ज्वाइंट कमिश्नर अमरजीत सिंह सेखों,पीएस घुम्मन,जोनल कमिश्नर कमलेश बांसल,पार्षद भूपिंद्र सिंह भिंदा,नरेंद्र शर्मा,गुरप्रीत सिंह गोगी,नरेंद्र सिंह मल्ली,राधे कृष्ण व कई गणमान्य शख्सियतें उपस्थित थीं।
लुधियाना-25 फरवरी (सम्राट) एनीमल वैलफेयर बोर्ड आफ इण्डिया की हिदायतों के तहत आवारा कुत्तों की नसबंदी मुहिम शुर करने वाला लुधियाना प्रान्त का पहला शहर बन गया है। इस मुहिम के तहत दो करोड़ रुपए की राशि से एक वर्ष में 25 हज़ार आवारा कुत्तों की नसबंदी की जाएगी। इस मुहिम की शुरुआत पंजाब के सिंचाई मंत्री शरणजीत सिंह ढिल्लों और नगर निगम के मेयर एच एस गोहलवडिय़ा ने स्थानीय हंबड़ा रोड पर स्थापित किये गए कुत्तों के नसबंदी केंद्र का उद्घाटन करके की। इस कार्य संबधी हैदराबाद की वैटस सोसायटी फॉर एनीमल वैलफेयर और रूरल डिवैलपमैंट से करार किया गया है। पत्रकारों से बातचीत करते हुए स.ढिल्लों ने कहा कि इस मुहिम के शुरू होने से शहर वासियों को आवारा कुत्तों की दिनों दिन बढ़ रही संख्या से बड़े पैमाने पर निजात मिलेगी। उन्होंने कहा कि अकाली-भाजपा सरकार ने शहर वासियों से वायदा किया था,जिस पर नगर निगम की तरफ से पिछले कई महीनो से काम किया जा रहा था। उन्होंने कहा कि इस काम के शुरू होने से लुधियाना एनीमल वैलफेयर बोर्ड आफ इण्डिया की हिदायतों के तहत आवारा कुत्तों की नसबंदी मुहिम शुरू करने वाला प्रान्त का पहला शहर बन जाएगा। मेयर गोहलवडिय़ा ने बताया कि इस सैंटर में एक आप्रेशन थियेटर,तीन कमरे व अन्य सुविधाएँ मुहैया होंगी।उन्होंने कहा कि जिस कुत्ते की नसबंदी कर दी जाएगी उसके कान पर वी शेप का निशान लगा दिया जाया करेगा। इस अवसर पर नगर निगम कमिश्नर जी के सिंह धालीवाल,ज्वाइंट कमिश्नर अमरजीत सिंह सेखों,पीएस घुम्मन,जोनल कमिश्नर कमलेश बांसल,पार्षद भूपिंद्र सिंह भिंदा,नरेंद्र शर्मा,गुरप्रीत सिंह गोगी,नरेंद्र सिंह मल्ली,राधे कृष्ण व कई गणमान्य शख्सियतें उपस्थित थीं।
No comments:
Post a Comment