लुधियाना-(सम्राट) फेरी लगा कर कपडा बेचने वाले युवक को एंटी नारकोटिक्स सैल की पुलिस ने चैकिंग के दौरान 30 ग्राम हैरोइन के साथ काबू किया है। मिली जानकारी के अनुसार अमित कुमार तोमर उफऱ् विनय पुत्र अश्वनी तोमर जो मूल रूप से हिमाचल का रहने वाला है और मौजूदा समय में थाना डिवीजन नंबर 4 के अधीन पड़ते चंद्र नगर की गली नंबर दो में रहता है। उक्त गिरफ्तार युवक गली- मोहल्लों में फेरी लगा कर कपडा बेचने का काम करता है,अपने मोटर साईकिल नंबर पी बी 10,डीजे -6217 पर सवार होकर फील्ड गंज रोड के पास स्थित पानी वाली टंकी की तरफ जा रहा था। एंटी नारकोटिक्स सैल के एएसआई नरेंद्र कुमार अपने पुलिस कर्मचारियों के साथ वाहनो की चैकिंग कर रहे थे, ने उसे शक के आधार पर रोक कर उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से 30 ग्राम हैरोइन बरामद हुई। पुलिस ने युवक को काबू करके उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 22-61-85 के अंतर्गत थाना डिवीजन नंबर दो में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस पूछ ताछ कर रही है कि वह पकड़ी गई हैरोइन कहाँ से लाया था और किस किस को वह हैरोइन सप्लाई करता है।
No comments:
Post a Comment