Wednesday 25 February 2015

अमित राय बने एक्टिव एंटी करप्शन ग्रुप की वार्ड 51 इकाई के अध्यक्ष

*भ्रष्टाचार देश के विकास व प्रगति में सबसे बड़ी बाधा : बांगड़
लुधियाना-(सम्राट) एक्टिव एंटी करप्शन ग्रुप ने संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने की तरफ कदम बढ़ाते हुए वार्ड में 51 में इकाई का गठन करते हुए अमित राय को वार्ड अध्यक्ष पद की कमान सौपीं। स्थानीय शाम नगर में आयोजित बैठक के दौरान एक्टिव एंटी करप्शन ग्रुप के अध्यक्ष रमेश बांगड़ ने अमित राय को वार्ड 51 का अध्यक्ष, विकास शर्मा को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, यशपाल पाला और मनदीप सिंह को उपाध्यक्ष, संदीप चौधरी,रमित सभ्रवाल और रजिन्द्र कुमार बब्ला को महासचिव, प्रिंस कुमार, पवन कुमार और विशाल राय को सचिव, जतिन्द्र जंटी को कोषाध्यक्ष और नरिन्द्र राणा को मीडीया एडवाइजर के पद की शपथ दिलाकर निष्काम से देश,समाज की सेवा करते हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ निस्वार्थ भाव से कार्य करने की शपथ दिलाई। रमेश बांगड़ ने नवनियुक्त पदाधिक्कारियों को बधाई देते हुए संगठन की तरफ से भ्रष्टाचार को जड़ से मिटाने के लिए किए जा रहे कार्यो से अवगत करवाते हुए कहा कि सगंठन की तरफ से किए कार्यो व नितियों से प्रभावित होकर युवा वर्ग एक्टिव एंटी करप्शन ग्रुप के साथ जुड़ रहा है। परिणाम स्वरुप महानगर के 43 वार्डो में इकाइयां गठित हो चुकी हैं। भ्रष्टाचार को विकास व देश की प्रगति में बाधा करार देते हुए बांगड़ ने कहा कि भ्रष्टाचार का इलाज किए बगैर देश को विकास की पटरी पर लाना संभव नहीं है। नवनियुक्त वार्ड अध्यक्ष अमित राय ने भरोसा दिलाया कि वह अपनी पूरी टीम सहित भ्रष्टाचार के खिलाफ एक्टिव एंटी करप्शन ग्रुप की तरफ से आरम्भ किए गए अभियान  मे सहयोग देगे।

No comments:

Post a Comment