Friday 6 February 2015

एसीपी ट्रैफिक, एसीपी सैंट्रल, एसीपी नार्थ सातवें विशाल भंडारे में भोले बाबा को चंदन का तिलक कर लेंगे आर्शीवाद

* शिव विवाह के गीत प्रस्तुत करेंगे भगवान शिव के जंगम 
लुधियाना-(शिवराज शर्मा ) शिव वैल्फेयर सोसायटी की तरफ से 19 फरवरी को रेलवे स्टेशन के समीप आयोजित होने वाले सातवें विशाल भंडारे में एसीपी ट्रैफिक रिचा अगिनहौत्री, एसीपी सैंट्रल सतीश मल्हौत्रा, एसीपी नार्थ रमनीश चौधरी और एस पी ट्रैफिक गुरदीप सिंह और थाना डिवीजन न. 1 के इंचार्ज धर्मपाल सहित अन्य पुलिस कर्मियों सहित भोले बाबा को चंदन का तिल्क लगाकर आर्शीवाद लेकर भोले बाबा का गुणगान करेंगे। उपरोक्त जानकारी सोसायटी के अध्यक्ष बिट्टू गुंबर, चेयरमैन अश्वनी त्रेहण और सरंक्षक जगदीश बजाज ने उपरोक्त अधिकारियों व अन्य गणमान्यों को भंडारे का निमंत्रण देने के उपरांत दी। भंडारा स्थल पर की जा रही तैयारियों की जानकारी देते हुए उन्होनें कहा कि भंडारे के दौरान जगदीश जंगम एंड पार्टी प्रात: 11 से 1 बजे तक शिव विवाह के गीत प्रस्तुत करके श्रद्धालुओ को भगवान शिव की महिमा से अवगत करवाएंगे। प्रसिद्ध भजन गायक राजू मान एंड पार्टी दोपहर एक बजे से शाम 4 बजे तक और कुमार संजीव एंड पार्टी शाम 4 बजे से भोले नाथ की इच्छा तक संगीतमयी धुनों पर भोले बाबा का गुणगान करेंगे। भंडारे का शुभारंभ दोपहर 12 बजे संत नारायणदास पुरी जी संत समाज के मौजूदगी में करेंगे। इस अवसर पर लक्ष्मण द्रविड़, चंद्रकांत चडड, कस्तूरी लाल पप्पू, चंद्रमोहन, अनिल कुमार, अमित कुमार, जतिन्द्र सिंह, , राजेश हैप्पी, राजू गुंबर राम चंद्र बंगाली, लव्ली जगगी, विक्की त्रेहण, ईशान गुंबर, अमित काला, हरप्रीत सिंह सहित अन्य भी मौजूद थे।


No comments:

Post a Comment