Thursday 5 February 2015

शिव वैल्फेयर सोसायटी ने शिव भक्तों को सौंपे सातवें विशाल भंडारे के सेवा प्रभार

लुधियाना-(सम्राट ) शिव वैल्फेयर सोसायटी की तरफ से 19 फरवरी को आयोजित होने वाले सातवें विशाल भंडारे की तैयारियों संबधी बैठक सोसायटी चेयरमैन अश्वनी त्रेहण और अध्यक्ष बिट्टू गुंबर की अध्यक्षता में घंटा घर चौंक स्थित सोसायटी मुख्यलय में आयोजित की गई। बैठक के दौरान भंडारे के प्रंबधों को सुचारु रुप से संचालित करने के लिए सोसायटी सदस्यों व सहयोगी संगठनो को सेवा प्रभार सौंप कर अल्ग अल्ग जिम्मेदारियां सौंपी गई। इससे पूर्व सोसायटी सदस्यों ने गुरुद्वारा दुख निवारण साहिब के अध्यक्ष प्रितपाल सिंह पाली, ज्ञान स्थल मंदिर सभा के अध्यक्ष जगदीश बजाज, समाज सेवक हरदयाल सिंह अमन, राकेश बजाज, महाराज अग्रसेन सभा के अध्यक्ष अश्वनी गर्ग और शिव सेना युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आर डी पुरी को भंडारे में शामिल होने का निंमत्रण दिया। गुरुद्वारा दुख निवारण साहिब के अध्यक्ष प्रितपाल सिंह पाली, ज्ञान स्थल मंदिर सभा के अध्यक्ष जगदीश बजाज ने शिवरात्रि पर्व पर आयोजित होने वाले भंडारे को सभी धर्मो व वर्गो का गुलदस्ता करार देते हुए कहा कि हर वर्ष सोसायटी की तरफ से आयोजित भंडारे में हिन्दू, सिख,मुस्लिम व इसाई धर्म सहित अन्य धर्मो के लोग शामिल होकर एक गुलदस्ते की तरह सामाजिक एकता की मिसाल कायम करते है। शिव सेना युवा मोर्चा के अध्यक्ष आर डी पुरी ने भंडारे का न्यौता स्वीकार करते हुए कहा कि शिव सैनिक भंडारे में सनातन धर्म के भगवे ध्वज फहरा कर भगवान शिव के महान पर्व की शोभा को बढ़ाएंगे।  इस अवसर पर अश्वनी त्रेहण, रामचंद्र बंगाली, राजू गुंबर, राजेश हैप्पी, जतिन्द्र सिंह बंटी, चंद्रमोहन, शाम लाल जगगी, टीनू सलारिया, इंद्रजीत सिंह पम्मा, कमल शर्मा, मधुकर शर्मा, अजय शर्मा, गुरशरण सिंह वालिया, कस्तूरी लाल पप्पू, हरप्रीत सिंह सहित अन्य भी मौजूद थे।


No comments:

Post a Comment