* 8 से 19 फरवरी तक आयोजित होंगी पंजाब व गुजरात के विभिन्न शहरों में प्रतियोगिताएं : रमेश बांगड़
लुधियाना-(रघबीर)
इंडियन बाडी बिल्डर्स फैडरेशन ने 8 फरवरी से 19 अप्रैल तक देश के विभिन्न राज्यों व शहरों में आयोजित होने वाली बाडी बिल्डिंग चैपियनशिपों की घोषणा की। इंडियन बाडी बिल्डर्स फैडरेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पदम्श्री प्रेम चंद डोगरा और उतर भारत के चेयरमैन रमेश बांगड़ ने देश भर में अढ़ाई महीने तक चलने वाली जिला, राज्य स्तरीय व राष्ट्रीय स्तर की चैंपियनशिपों की जानकारी देते हुए बताया कि फैडरेशन की तरफ से 8 फरवरी को पठानकोट में मिस्टर पंजाब, 15 फरवरी को जालंधर में मिस्टर जालंधर, 22 फरवरी को लुधियाना सोलिटेयर क्लासिक मिस्टर पंजाब, 27,28 फरवरी और 1 मार्च को गुजरात के गांधीधाम में मिस्टर इंडिया प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इसके उपरांत लुधियाना में 7 मार्च को चौथी अरनोल्ड क्लासिक चैंपियनशिप, 8 मार्च फाजिल्का में मिस्टर फाजिल्का चैंपियनशिप, 12,13,14 मार्च को बंगलौर में बंगलौर इंडिया क्लासिक चैंपियनशिप, 15 मार्च को संगरुर जिले के धुरी कस्बे में क्लासिक पंजाब चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा। वहीं 23 मार्च को फरीदकोट के जैतो क्षेत्र में क्लासिक पंजाब चैंपियनशिप, 30 मार्च को संगरुर के बरनाला व धनौला में क्लासिक पंजाब धनौला चैंपियनशिप, 6 अप्रैल को मलेरकोटला में गभरु पंजाब दा चैंपियनशिप, 19 अप्रैल को लुधियाना में डा. अंबेदकर क्लासिक पंजाब चैंपियनशिप आयोजित होगी। इंडियन बाडी बिल्डर्स फैडरेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पदम्श्री प्रेम चंद डोगरा और उतर भारत के चेयरमैन रमेश बांगड़ ने बताया कि इंडियन बाडी बिल्डर्स फैडरेशन की तरफ से अढ़ाई महीने तक चलने वाली उपरोक्त चैंपियनशिपों के उद्देश्य की जानकारी देते हुए कहा कि फैडरेशन ने युवा वर्ग के ध्यान खेलों की तरफ आर्कषित करके उन्हें नशे जैसी जानलेवा कुरिति से दूर रखने का प्रयास किया है। इस अवसर पर अमरजीत सिंह, मोनू सभ्रवाल, नवनीत सिंह, सुखदेव सिंह सोढी, नीरज शर्मा, सतीश शर्मा, विक्की सभ्रवाल, लक्की मिहानी, नरिन्द्र कुमार, प्रमिन्द्र सिंह, विकास सिंह, गुरप्रीत राजू, कुणाल सचदेवा, जसप्रीत जस्सी सहित अन्य भी मौजूद थे।
लुधियाना-(रघबीर)
इंडियन बाडी बिल्डर्स फैडरेशन ने 8 फरवरी से 19 अप्रैल तक देश के विभिन्न राज्यों व शहरों में आयोजित होने वाली बाडी बिल्डिंग चैपियनशिपों की घोषणा की। इंडियन बाडी बिल्डर्स फैडरेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पदम्श्री प्रेम चंद डोगरा और उतर भारत के चेयरमैन रमेश बांगड़ ने देश भर में अढ़ाई महीने तक चलने वाली जिला, राज्य स्तरीय व राष्ट्रीय स्तर की चैंपियनशिपों की जानकारी देते हुए बताया कि फैडरेशन की तरफ से 8 फरवरी को पठानकोट में मिस्टर पंजाब, 15 फरवरी को जालंधर में मिस्टर जालंधर, 22 फरवरी को लुधियाना सोलिटेयर क्लासिक मिस्टर पंजाब, 27,28 फरवरी और 1 मार्च को गुजरात के गांधीधाम में मिस्टर इंडिया प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इसके उपरांत लुधियाना में 7 मार्च को चौथी अरनोल्ड क्लासिक चैंपियनशिप, 8 मार्च फाजिल्का में मिस्टर फाजिल्का चैंपियनशिप, 12,13,14 मार्च को बंगलौर में बंगलौर इंडिया क्लासिक चैंपियनशिप, 15 मार्च को संगरुर जिले के धुरी कस्बे में क्लासिक पंजाब चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा। वहीं 23 मार्च को फरीदकोट के जैतो क्षेत्र में क्लासिक पंजाब चैंपियनशिप, 30 मार्च को संगरुर के बरनाला व धनौला में क्लासिक पंजाब धनौला चैंपियनशिप, 6 अप्रैल को मलेरकोटला में गभरु पंजाब दा चैंपियनशिप, 19 अप्रैल को लुधियाना में डा. अंबेदकर क्लासिक पंजाब चैंपियनशिप आयोजित होगी। इंडियन बाडी बिल्डर्स फैडरेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पदम्श्री प्रेम चंद डोगरा और उतर भारत के चेयरमैन रमेश बांगड़ ने बताया कि इंडियन बाडी बिल्डर्स फैडरेशन की तरफ से अढ़ाई महीने तक चलने वाली उपरोक्त चैंपियनशिपों के उद्देश्य की जानकारी देते हुए कहा कि फैडरेशन ने युवा वर्ग के ध्यान खेलों की तरफ आर्कषित करके उन्हें नशे जैसी जानलेवा कुरिति से दूर रखने का प्रयास किया है। इस अवसर पर अमरजीत सिंह, मोनू सभ्रवाल, नवनीत सिंह, सुखदेव सिंह सोढी, नीरज शर्मा, सतीश शर्मा, विक्की सभ्रवाल, लक्की मिहानी, नरिन्द्र कुमार, प्रमिन्द्र सिंह, विकास सिंह, गुरप्रीत राजू, कुणाल सचदेवा, जसप्रीत जस्सी सहित अन्य भी मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment