Sunday 22 February 2015

वी आई ई सी के एजूकेशन फेयर में उमड़ा पूरा यंग पंजाब

लुधियाना-(ठाकुर) विद्यार्थियों को विस्वस्तरीय और उच्च शिक्षा उपलब्ध करवाने के लिये वी आई ई सी की ओर से 17 वां एजूकेशन फेयर का आयोजन किया गया। इस फेयर में आस्ट्रेलिया की लगभग 20 विश्वविद्यालयों ने भाग लिया। इस आस्ट्रेलियन एजूकेशन फेयर को देख कर ऐसा प्रतीत होता था कि मानों आस्ट्रेलिया का शिक्षा संसार भारत में आ गया हो। इस फेयर में पूरे पंजाब से पहुंचे विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालयों के प्रतिनिधियों से विदेशी शिक्षा , वहां के विद्यार्थियों के रहने और पढने के तौर तरीके, वीजा प्रणाली आदि के बारे में जानकारी हासिल की। इस सबंध में वी आई ई सी के प्रमुख सचिन जैन ने बताया कि भारतीय विद्यार्थी आस्ट्रेलिया में जाकर अपने जीवन का कायाकल्प कर सकते हें और हम विश्वास के बल पर प्रति वर्ष हजारों विद्यार्थियों का शिक्षा वीजा लगाते हैं और सभी प्रकार की सेवाऐं एक छत तले उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि हमारे यहां विद्यार्थियों को सही देश, कोर्स, विश्वविद्यालय सिलैक्शन, जनरल इंगलिश ठ्रेनिंग, एजूकेशन लोन, गाईडैंस आदि के बारे में जानकारी दी जाती है। इस एजूकेशन मेले में विभिन्न विश्वविद्यालयों के प्रतिनिधियों ने बताया कि आस्ट्रेलिया के लिये भारत विद्यार्थियों के लिये एक बहुत बड़ा बाजार है और वहां के शिक्षा संस्थान भारतीय विद्यार्थियों को पलको पर बिठाते हैं। प्रति वर्ष हजारों विद्यार्थी आस्ट्रेलियन विश्वविद्यालयों में शिक्षा ग्रहण करके वहां स्थापित हैं और एक शहनशाह की भांति जीवनयापन कर रहे हैं। 

No comments:

Post a Comment