लुधियाना (राजकुमार शर्मा) महाशिवरात्रि महोत्सव कमेटी की तरफ से शिवरात्रि के उपलक्ष्य में 14 फरवरी को आयोजित होने वाली रथयात्रा मार्ग पर घंटाघर चौंक में पंजाब भाजपा अध्यक्ष कमल शर्मा व जिला भाजपा के पार्षद व पदाधिक्कारी घंटाघर चौंक में रथ पर सवार भगवान भोले नाथ का विधिवत रुप से स्वागत करके आरती उतारेंगे। उपरोक्त जानकारी महोत्सव कमेटी के मुख्य सेवादार नीरज वर्मा, प्रवीण मल्हौत्रा और साहिल खुराना ने पंजाब भाजपा अध्यक्ष व राज्य स्तरीय पदाधिक्कारियों को रथयात्रा में शामिल होने का न्यौता देने के उपंरात सदस्यों को संबोधित करते हुए दी। इस अवसर पर उनके साथ पूर्व सेहत मंत्री सतपाल गोसाईं, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रवीण बांसल, हरीश टंडन, जतिन्द्र मितल, सुकेश कालिया, शैफी कुमार, सुमित मल्हौत्रा सौरव कपूर भी मौजूद थे। राजिन्द्र सैनी, अजय गुप्ता और आशू कुमार ने रथयात्रा के प्रंबधों की जानकारी देते हुए बताया कि रथयात्रा मार्ग पर कमेटी की तरफ से शिव भक्तों के लिए 50 से ज्यादा स्थानों पर पीने के पानी की व्यवस्था होगी। लव्ली थापर, राकेश चौधरी और फकीर चंज ने बताया कि रथयात्रा के दौरान पर्यावरण व स्वच्छता का ध्यान रखते हुए जहां जहां से भगवान शिव के रथ निकलेगा उसके पीछे पीछे शिव भक्त सडक़ों की सफाई करके रथयात्रा मार्ग को साफ सुथरा करेंगे।
No comments:
Post a Comment