Sunday 22 February 2015

डा.अंबेदकर एकता मिशन में शामिल हुए महाशा बिरादरी के सैंकड़ों लोग

*एकता मिशन का मकसद बाबा साहिब के सिद्धांतो के प्रहरी बन कर सभी को सामान अधिकार दिलााना- हंस
लुधियाना (शिवराज  शर्मा)
 डा.अंबेदकर एकता मिशन पंजाब की नितियों व सामाजिक समानता के आदर्शो से से प्रभावित होकर महाशा बिरादरी के सैंकड़ों लोगो ने रविवार को अनिल खटवाल और बिटट्ू खटवाल की अध्यक्षता डा.अंबेदकर एकता मिशन में शामिल होने का घोषणा की। डा.अंबेदकर एकता मिशन के अध्यक्ष दीपक हंस और उपचेयरमैन रवनीत भाटिया ने अनिल खटवाल और बिटट्ू खटवाल व उनके साथीयों को सिरोपे भेंट कर संगठन की सदस्यता ग्रहण करवाई। दीपक हंस और रवनीत भाटिया ने महाशा बिरादरी के सैंकड़ों लोगो को डा. अंबेदकर एकता मिशन में शामिल होने पर बधाई देते हुए कहा कि एकता मिशन का अपना कोई मकसद नहीं है। अगर कुछ मकसद है तो बाबा साहिब अंबेदकर के बनाएं सिद्धांतो को प्रहरी बनकर सामाजिक समानता के अधिकारों की रक्षा करते हुए सभी को सामान अधिकार दिलाना। दीपक हंस ने अनिल खटवाल और बिटट्ू खटवाल सहित महाशा बिरादरी से संबधित लोगो को भरोसा दिलाया कि अजादी के बाद महाशा बिरादरी से संबधित लोग अनपढ़ता के चलते अपने अधिकारों से वंचित है। अंबेदकर एकता मिशन महाशा बिरादरी को शिक्षित करने के लिए विशेष प्रयास करेगा। वहीं स्लम क्षेत्रों आर्थिक तौर पर पिछड़े वर्ग से संबधित आखरी बच्चे को शिक्षित करने के प्रयास करके बाबा साहिब के सपनों को पूरा किया जाएगा। इस अवसर पर अनिल खटवाल, बिट्टू खटवाल, राज कुमार हंस, नरेश नाहर, असोक कुमार, रिंकू कनवाडीया, विनोद कुमार, शेखर बाबा जी, नरिन्द्र कुमार, पवन कुमार, दिनेश कुमार, संदीव यादरा, मनी गनवाडीया, प्रविन्द्र, विनोद कुमार, धर्मिन्द्र कुमार, पंजाब सिंह, पिन्नी हंस, अजय नाहर, हरिकृष्ण, किशोर घई, बौबी बैंस, राकेश चौधरी , सन्नी हंस, सुनीता टोना, विशाल कुमार, संदीप कुमार, रवि कंडियारा, महीत शमा4, बिट्टू जेएमडी, राकेश कुमार, विक्की खान, कर्ण हंस सहित अन्य भी मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment