Friday 6 February 2015

जिला प्रशासन बाढ़ की हर स्थिती से निपटने के लिए तैयार --जिलाधीश

*जिला अधिकारियों और ड्रेनेज विभाग सहित बुढ्ढा नाला व सतलुज दरिया के नाजुक स्थानो का किया दौरा
लुधियाना-(सम्राट) आगामी मानसून सीजन को ध्यान में रखते हुए जिलाधीश रजत अग्रवाल ने आज बुढ्ढा नाला व सतलुज दरिया के नाजुक स्थानो का दौरा किया ताकि आगामी बरसात के मौसम में बाढ़ की किसी भी स्थिती से निपटा जा सके। इस मौके उनके साथ जिला अधिकारी व ड्रेनेज विभाग के अधिकारी भी उपस्थित थे, जिन्होंने गौंसपुरा,खैहरा बेट और मानोवाल गांव के नजदीक सतलुज दरिया के प्वाइंटों को चैक किया। उन्होंने मौके पर गांव वासियों से भी जानकारी हासिल की। जिलाधीश ने बताया कि उनकी ओर से इन प्वाइंटों को चैक करने का उद्देश्य सिर्फ इतना है कि यदि किसी प्वाइंट की मुरम्मत की जरूरत है तो उसे करवाया जा सके। उन्होंने बताया कि प्रशासनिक अधिकारियों को पहले ही निर्देश दिए गए थे कि ऐसे नाजुक स्थानो की पहचान की जाये,जहाँ किसी प्रकार की कोई समस्या आ सकती है। जिलाधीश ने ड्रेनेज विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि बुढ्ढा नाला और सतलुज दरिया के नाजुक स्थानो की समय से मुरम्मत करवाई जाए ताकि बाढ़ की किसी भी स्थिती से बचा जा सके। उह्नो ने यह भी कहा कि बुढ्ढे नाले की पूर्ण रूप से सफाई की जाए जिससे बारिश के मौसम दौरान ओवर फ्लो न हो। जिलाधीश रजत अग्रवाल ने बताया कि दरिया का जायजा लेने के उपरांत मुरम्मत के खर्चे का एस्टीमेट तैयार करके पंजाब सरकार को भेजा जाएगा जिससे मुरम्मत के लिए फंड का प्रबंध समय से किया जा सके। इस अवसर पर उनके साथ बलजीत सिंह संधु एक्स सी एन ड्रेनेज विभाग,गुरतेज सिंह गरचा एस डी ओ,हरजीत पाल सिंह ए ई व राकेश कुमार सहायक इंजीनियर उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment