लुधियाना-(सम्राट) बीती 6 फरवरी को दोपहर के समय पख्खोवल रोड स्थित गुरुद्वारा भाईवाला साहिब के नजदीक से एक व्यक्ति से एप्पल कंम्पनी का मोबाईल छीन के भागने वाले को पुलिस ने गुप्ता सूचना के आधार पर नाकाबंदी के दौरान काबू कर मोबाईल बरामद कर लिया है। इस संबधी जानकारी देते हुए थाना सादर के प्रभारी जतिंद्रजीत सिंह ने बताया कि ललतों कलां पुलिस चौंकी के इंचार्ज रघबीर सिंह अपने पुलिस साथियों सहित ललतों चौंक में नाकाबंदी पर तैनात थे, को गुप्त सूचना मिली कि 6 फरवरी को मोबाईल लूट कर ले जाने वाले मोटर साईकिल पर सवार होकर जोधां की तरफ से लुधियाना की ओर आ रहे हैं। सूचना पर पुलिस ने चौकसी बरतते हुए मोटर साईकिलों व अन्य वाहनो की तलाशी गहनता से करनी आरम्भ कर दी। जब आरोपी मोटर साईकिल नंबर पी बी 43-सी ,0476 पर सवार होकर आ रहे थे तो पुलिस ने उन्हें रोक कर कानून के तहत तलाशी ली तो उनसे लूटा गया मोबाईल बरामद हो गया। आरोपियों की पहचान अमृतपाल सिंह उफऱ् अमृत पुत्र राजविंद्र सिंह निवासी गांव ब्रह्पुर थाना सदर रायकोट व दीपइंद्र पुत्र जतिंद्र सिंह निवासी गांव रसीन थाना सदर रायकोट के रूप में की गयी है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 382/34 आईपीसी के तहत थाना सदर में मामला दर्ज कर लिया है। कार्यवाई जारी है।
No comments:
Post a Comment