लुधियाना-(शिवराज शर्मा ) शिव वैल्फेयर सोसायटी की तरफ से 19 फरवरी को रेलवे स्टेशन के समीप शिवरत्रि के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले सातवें विशाल भंडारे में जिला युवा कांगे्रस के सदस्य भगवान भोले नाथ प्रारंभिक आरती व पूजन के उपरांत कंजक पूजन कर भंडारे की गतिविधियां आरम्भ करवाएंगे। उपरोक्त जानकारी सोसायटी के प्रमुख सेवादार बिट्टू गुंबर ने युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष राजीव राजा, युवा नेता योगेश हांडा, मीनू मल्हौत्रा, पूर्व पार्षद हंस राज जस्सा, शाम लाल मोटन, जगदीश गुंबर, स्वर्ण जस्सा, कुलदीप शर्मा और सूरज छाबड़ा सहित अन्य शिव भक्तों को भंडारे का निमंत्रण देने के उपरांत दी। सोसायटी चेयरमैन अश्वनी त्रेहण, मुख्य सलाहकार चंद्रकांत चड्डा, और सचिव अनिल कुमार ने बताया कि शिव विवाह के उपरांत 19 फरवरी को आयोजित होने वाला विशाल भंडारा इस बार शिव विवाह के उपरांत होने वाली रिसेप्शन पार्टी के तौर मनाया जाएगा। इस अवसर पर ईशान गुंबर, कृष्ण लाल, अमित काला, विक्की त्रेहण, जतिन्द्र सिंह, राजेश हैप्पी, हरप्रीत सिंह, कस्तूरी लाल पप्पू, चंद्रमोहन, अनिल कुमार, अमित कुमार, राजू गुंबर, राम चंद्र बंगाली, लव्ली जगगी, सहित अन्य भी मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment