Saturday 14 February 2015

शिव सेना पंजाब की युवा इकाई ने वैलेटाइन डे को भारतीय सभ्यता के विपरित करार देकर जलाए वैलेटाइन डे के कार्ड

* वैलेटाइन डे पर माता-पिता का पूजन कर किया पवित्र प्यार का इजहार
लुधियाना-(रघबीर ) शिव सेना पंजाब की युवा इकाई ने वैलेटाइन डे को पश्चिमी सभ्यता का प्रतीक और भारतीय सभ्यता के विपरित बताते हुए स्थानीय  रखबाग, रोज गार्डन ,पीवीआर, किप्स मार्केट  सहित अन्य स्थानो पर वैलेटाइन डे के खिलाफ रोष प्रर्दशन करके वैलेटाइन डे के कार्ड जलाए और माता पिता का पूजन करके वैलेटाइन डे मनाया । शिव सेना पंजाब की युवा इकाई के अध्यक्ष अमित अरोड़ा ने वैलेटाइन डे के नाम पर साजिश के तहत युवा वर्ग को भारतीय संस्कृति से दूर करने की निंदा करते हुए कहा कि अगर वैलेटाइन डे पर प्यार का इजाहर करना ही चाहते हो तो देश के लिए कुर्बान होने वाले महान शहीदों, महापुरुषों, माता-पिता को फूल भेंट कर प्यार की पवित्र परम्परा को आगे बढ़ाओ, न कि सडक़ों पर राह चलती लड़कियों से छेड़छाड़ करके गुंडागर्दी का नंगा नाच करो। इससे पूर्व शिव सेना की युवा इकाई के सदस्यों ने वैलेटाइन डे को मातृ पितृ दिवस के रुप में मनाते हुए अपने  माता पिता के चरण स्पर्श करके उनका पूजन किया। इस अवसर पर सन्नी मेहता,भानु प्रताप सिंह, विक्की, विनोद कुमार, शंकर, बंटी गुज्जर, काली कुमार, हैप्पी सिद्धू, गौरव कुमार, कमल मगगू, रवि कुमार, संतोष कुमार, बंटी, विजय कुमार सुखप्रीत, तरुण, दीपक कुमार, मनी कोहाड़ा, पुनीत कुमार, काका, तीक्षण, लव्ली, लक्षय सहित अन्य भी मौजूद थे।  


No comments:

Post a Comment