Saturday 14 February 2015

भंडारा स्थल पर हरिनाम संकीर्तन की बहती गंगा में हजारों भक्त डुबकी लगाकर नाम रुपी प्रसाद करेंगे ग्रहण

* नगर निगम की तरफ से भंडारा स्थल पर होंगे सफाई के विशेष प्रबंध : ज्वाइंट कमिश्नर
* सनातन धर्म के संत,महापुरुष व प्रचारक देंगे प्रवचनों रुपी आर्शीवाद
लुधियाना,14 फरवरी (शिवराज शर्मा) शिव वैल्फेयर सोसायटी की तरफ से 19 फरवरी को आयोजित होने वाले सातवें विशाल भंडारे में 14 घंटो तक लगातार हरिनाम और भोले बाबा के संकीर्तन की बहती गंगा में हजारों भक्त डुबकी लगाकर नाम रुपी प्रसाद ग्रहण करेंगे। वहीं संत समाज से मंहत नारायण दास पुरी, स्वामी कृष्णानंद जी, गुरदेव आन्नद अत्री, बाबा कुलवंत भल्ला, शून्य प्रभु, स्वामी सुखपाल, स्वामी दयानंद सरस्वती जी, सर्वधर्म प्रचारक बंटी बाबा जी व सनातन धर्म के प्रचारक प्रवचनों के माध्यम से आर्शीवाद देंगे। उपरोक्त जानकारी शिव वैल्फेयर सोसायटी के अध्यक्ष बिट्टू गुंबर, चेयरमैन अश्वनी त्रेहण ने नगर निगम के ज्वाइंट कमिश्नर सतवंत सिंह, ज्योतिषाचार्य सुखमिन्द्र, प्रमुख व्यापारी अमरजीत सिंह हैप्पी, अमरीक सिंह बौबी, डा. अमरजीत सिंह, समाज सेवक राजू वोहरा सहित अन्य सदस्यों को निमंत्रण देने के उपरांत दी। ज्वांइट कमिश्नर सतंवत सिंह ने बताया कि नगर निगम की तरफ से भंडारा स्थल व आस पास के क्षेत्रों में पर सफाई व्यवस्था के विशेष प्रबंध किए जाएंगे। बिट्टू गुंबर ने भंडारे की रुपरेखा बताते हुए कहा कि भंडारा स्थल पर 19 फरवरी को प्रात: 7 बजे विशेष भूमि पूजन के उपरांत गणपति पूजन करके भंडारे का कार्यक्रम आरम्भ होगा। भगवान भोले नाथ को अनेक धामों के जल से स्नान करवाया जाएगा। इसके उपरांत भगवान शिव के प्रिय जंगम भोले बाबा के विवाह की गाथा को गीतों के माध्यम से प्रस्तुत करेंगे। दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक राजू मान एंड पार्टी, शाम 4 बजे कुमार संजीव एंड पार्टी और 6 बजे से भोले बाबा की इच्छा तक एम आर चोपड़ा एंड पार्टी हरिनाम का संकीर्तन करेंगे। इस दौरान अटूट भंडारा भी चलेगा। इस अवसर पर कुलजीत सिंह, बख्शी, चावला साहिब, हरजोत सिंह बिंद्रा, हरप्रीत सिंह टिंवक्ल, नवप्रीत सिंह, नरेश गोयल, सुभाष गर्ग, अश्वनी त्रेहण, ईशान गुंबर, अमित काला, विक्की त्रेहण, जतिन्द्र सिंह, राजेश हैप्पी, हरप्रीत सिंह कस्तूरी लाल पप्पू, चंद्रमोहन, अनिल कुमार, अमित कुमार, राजू गुंबर राम चंद्र बंगाली, लव्ली जगगी, सहित अन्य भी मौजूद थे।



No comments:

Post a Comment