Friday 13 February 2015

पुलिस में भर्ती करवाने के नाम पर मारी ठग्गी

*ए ए सी ने पीडि़त पक्ष को साथ लेकर डी सी पी से लगाई गुहार
लुधियाना-(सम्राट) एक्शन अगेंस्ट करप्शन संस्था के अध्यक्ष चन्द्रकान्त चड्ढा, जिलाध्यक्ष गुरविंदर सिंह छतवाल ने मोती नगर निवासी अभय कुमार,संदीप कुमार व् ढोलवाल प्रभात नगर निवासी सोनू कुमार को साथ लेकर एक शिकायत डिप्टी कमिश्नर नवीन सिंगला को सौंपी। शिकायत संबधी जानकारी देते हुए संस्था के अध्यक्ष चन्द्रकान्त चड्ढा ने बताया कि उक्त तीनों लडक़ों के दोस्त मुनीश कुमार निवासी मोती नगर ने पिछले वर्ष निकली पुलिस विभाग की भर्तियों के दौरान अपने आप को एक उच्च रैंक के अफसर का ड्राईवर बताने वाले पुलिस मुलाजिम अमरजीत सिंह बोपाराय से मिलाया।जिसने उक्त तीनों लडक़ों से पुलिस विभाग में कांस्टेबल भर्ती कराने को लेकर साढे तीन लाख रूपये की मांग की।तीनों लडक़ों से उक्त व्यक्ति ने एक लाख बीस हजार रूपये की नकदी किश्त के रूप में ली।उन तीनों लडक़ों को उनसे हुई धोखाधड़ी का तब पता चला जब खुद को मुलाजिम बताने वाले व्यक्ति को बार बार फोन करने पर उक्त व्यक्ति ने अपना फोन बंद कर दिया।इसी विषय में जब उन्होंने अपने दोस्त मुनीश कुमार से संपर्क किया तो उसने भी टाल मटोल करने के इलावा कुछ नहीं किया।इसी धोखाधड़ी का शिकार हुए व्यक्तियों के समर्थन में समाज सेवी संस्था एक्शन अगेंस्ट करप्शन आगे आई । चड्ढा ने बताया की डी सी पी नवीन सिंगला ने संस्था के शिष्टमंडल को आश्वासन दिया कि पड़ताल किए जाने के बाद पीडि़तों को इंसाफ दिलवाया जाएगा तथा आरोपी के खिलाफ कानून के तहत बनती कार्यवाई की जाएगी। उक्त शिकायत को श्री सिंगला द्वारा एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग डिपार्टमेंट को भेज जाँच के आदेश दे दिए है। इस अवसर पर संस्था के महासचिव नितिन घंड,गौरव बांसल,साहिल कश्यप,शाम सुंदर,लक्की कुमार,विजय वत्स् आदि उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment