Sunday 22 February 2015

ट्रांसफार्मर चोर गिरोह के 7 सदस्यों को पुलिस ने किया काबू

लुधियाना-(सम्राट) थाना पीएयू की पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान मिली गुप्त सूचना के आधार पर दबिश देकर लूटमार व चोरी करने वाले गिरोह के सात सदस्यों को काबू किया है। पुलिस के अनुसार काबू किये गए गिरोह के सदस्य पंजाब के विभिन्न जिलों के गांवों के खेतों में लगे बिजली के ट्रांसफार्मर व मोटरों से तांबा चोरी करते हैं। ट्रांसफार्मर व तांबा चोरी करने के बाद लुधियाना शहर में छिप जाते थे। सामान चोरी करने के लिए आरोपियों ने हैबोवाल से सैंट्रो कार चोरी करके अपने पास रखी हुई थी और चोरी का सामान लोड-अनलोड करने के लिए एक ऑटो रखा हुआ है। उक्त गिरोह लंबे समय से सरगर्म है। काबू किये गए गिरोह के सदस्यों की पहचान अजय तिवाड़ी,राजकुमार,चंदन,अनिल कुमार,संजय कुमार,कन्हैया,राजेश कुमार के रुप में की गयी है। आरोपियों से मारु हथियार,सैंट्रो कार,ऑटो व चोरी किया गया तांबा तथा जिन औजारों से ट्रासफार्मर खोलते थे को भी बरामद कर लिया गया है। जिक्रयोग है कि उक्त आरोपियों ने इससे पहले धूरी,भुच्चो मंडी,बरनाला,फ़तेहगढ़ साहिब,फिल्लौर आदि से अनेकों ट्रांसफार्मर व तांबा चोरी किया है। इनके खिलाफ 4 से लेकर 14-14 मामले दर्ज हैं। आरोपियों से और भी कई अहम सुराग मिलने की पुलिस को संभावना है।



No comments:

Post a Comment