Thursday 5 February 2015

पैसे दोगुना करने के बहाने ठगने वाल गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे

*6 लाख की मारी थी ठग्गी 
लुधियाना-(सम्राट) पैसे दोगुने करने का लालच देकर भोले- भाले लोगों को ठगने वाले गिरोह को थाना डाबा की पुलिस द्वारा  गिरफतार किया गया है। जानकारी के अनुसार उक्त गिरोह ने मोहन सिंह उफऱ् काला पुत्र नच्छत्र सिंह निवासी गगन नगर की भारतीय करैंसी को दोगुना करने का झांसा दे कर उसके घर जाकर  6 लाख रुपये की ठग्गी मारी। पुलिस के उच्च अधिकारियों ने प्रैस को जानकारी देते हुए बताया कि पकडे गए आरोपी लोगों को यह कह कर ठग लेते थे कि वह उनके पैसों को पूजा पाठ और जादू से दोगुना कर देंगे।उनकी बातों में आ कर लोग उनके जाल में फंस जाते थे। ठग्गी मारने की शिकायत मिलने पर थाना डाबा के इंचार्ज जतिंद्र सिंह व एएसआई दरबारा सिंह ने अपने साथी पुलिस कर्मचारियों के साथ आरोपियों को काबू कर लिया।  आरोपियों की पहचान नबी हसन दीवान उफऱ् मंगल पुत्र सुखारी दीवान गांव बासमनपुर (बिहार) मौजूदा निवासी मंडी अहमदगढ़,अजीत कुमार पुत्र दुनमुन निवासी गांव जलालपुर,उत्तर प्रदेश (गौंडा),महमूद आलम उफऱ् सन्नी पुत्र मोहम्द आज़म निवासी गांव अलीनगर जिला सिद्धांत नगर (यूपी)महफूज़ उफऱ् कासम पुत्र मंजूर निवासी गांव संजबल जिला बलरामपुर (यूपी) को गिरफतार करके उनके कब्जे से भारती मनोरंजन बैंक लिखे नोटों को अपने कब्जे में लिया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि उक्त आरोपी अपने बैग में पड़े 1000,100 और 10 रुपये के नोट दिखा कर लोगों को जाल में फंसाते थे।  पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना डाबा में भारतीय दंड संहिता की धारा 420-34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपियों से पूछ ताछ कर रही है कि उन्होंने और कितने लोगों को अभी तक निशाना बना कर ठगा है। बरामद किये गए नोटों में 50 हज़ार रुपये की असली भारतीय करैंसी, एक हज़ार रुपये की पांच गड्डियां जिन पर भारतीय मनोरंजन बैंक लिखा है,100 रुपये की 60 गड्डियां जिन पर भारतीय मनोरंजन बैंक लिखा है,10 रुपये की 50 गड्डियां जिन पर भारतीय मनोरंजन बैंक लिखा है,6 बंडल कागज,जिन्हे काले कपडे में लपेटा हुआ है।

No comments:

Post a Comment