लुधियाना-(रघबीर ) शिव सेना पंजाब ने ट्रुथ ऑफ़ लुधियाना के तहत महानगर में चल रही गैर क़ानूनी लाटरी के खिलाफ व्यंग्यात्मक ढंग से डी कंपनी नाम से लाटरी की शुरूआत करते हुए स्थानीय जगरांव पुल पर स्थित शहीदों की प्रतिमाओं तले कार्यालय खोल,मोहल्लों में लाटरी की दुकाने खोलने की एजैंसियां बेचीं जिसका उदघाट्न शिव सेना पंजाब के चेयरमैन राजीव टंडन ने किया । इस अवसर पर टंडन ने कहा कि इस गैर क़ानूनी लाटरी के कारोबार को उनकी टीम बहुत ही ईमानदारी के साथ आगे बढ़ाएगी और जो भी इस एजेंसी की लाटरी बेचेगा उसे संगठन का पूर्ण समर्थन मिलेगा। उन्होंने कहा की शिव सेना पंजाब ने अपने सर्वे में पाया है कि पैसा दुगना करने के लालच में अक्सर लोग अपनी मेहनत की कमाई को लाटरी में लगा कर बर्वाद कर रहे है और लाटरी कारोबार को ऊँचाईयो पर ले जाते हैं.। इन सभी पहलीओं को ध्यान में रखते हुए शिव सेना ने इस कारोबार में अपना भाग्य आजमाने का मन बनाया है। उन्होंने कहा कि शहर मे नेपाल के नाम से चल रही गैर क़ानूनी लाटरी अपनी पूरी धाक जमा चुकी है, जिसके रोज़ाना 48 ड्रा निकल रहे है जो सरकार को करोड़ो रुपयों के टैक्स को चूना लगा रहे है। टंडन ने आरोप लगाते हुए कहा कि नेपाल लाटरी को पंजाब सरकार की सत्ता रूढ़ पार्टी के बड़े नेताओ का समर्थन प्राप्त है, जिस कारण कोई भी पुलिस अधिकारी ऐसे लोगों के खिलाफ करवाई करने की हिम्मत नहीं कर रहा। शहर में ही इसकी 300 से अधिक दुकाने चल रही है.। इस मौके पर उप प्रधान राकेश अरोड़ा जिला प्रभारी राकेश कपूर व् अश्वनी चोपड़ा ने कहा कि इस समय नेपाल लाटरी का सबसे ज्यादा काम समराला चौक शिमला पुरी, शेरपुर चौक, डाबा रोड, शिंगार सिनेमा,ग्यासपुरा, लोकल बस अड्डा, दरेसी नूरवाला रोड व जगराओ शहर में धड़ल्ले से हो रहा है। उन्होंने कहा कि यदि गैर क़ानूनी लाटरी के कारोबार को बंद न करवाया गया तो शिव सेना पंजाब संपूर्ण शहर में प्रदर्शनों को तेज करेगी। इस अवसर पर अश्वनी चोपड़ा, प्रिंस शर्मा, मोती भनोट, उमेश लूंबा, शक्ति डाबी, वरिंदर बेदी भानु राज पुरोहित, सनी कालिया, राजेश बेदी, जय सूर्या, नीरज चोपड़ा, डा. विपन,डा.राकेश सोलंकी, दर्शन कोछड़, दलीप ग्रोवर, दीपू मेहरा आदि मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment