Friday 13 February 2015

शराब ठेकेदार के मैनेजर से 10 लाख लूटने वाले आठ आरोपियों में से चार काबू

*मैनेजर के ड्राइवर ने रचा था लूट का ड्रामा
लुधियाना-(सम्राट) विगत 8 फरवरी को स्थानीय जनता नगर के नजदीक स्थित पाने वाली टंकी के नजदीकी शराब ठेका कंपनी के मैनेजर से 9.84 लाख की राशि लूटने वाले 8 व्यक्तियों में से 4 को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार किये गए व्यक्तियों की पहचान शराब ठेका गगन वाइन कंपनी की गाड़ी चलाने वाला ड्राइवर हरप्रीत सिंह पुत्र हरदयाल सिंह निवासी न्यू शिमलापुरी,गुरदीप सिंह पुत्र बलवंत सिंह निवासी प्रीत नगर,बंटी पुत्र गुरचरण सिंह निवासी डाबा कलौनी व दलजीत सिंह पुत्र हरदयाल सिंह निवासी न्यू शिमलापुरी के रूप में की गयी है जो सभी लुधियाना निवासी हैं। जबकि राहुल बेबड़ा,प्रिंस,माणा व काली पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। पुलिस ने गिरफ्तार किये गए व्यक्तियों से लूटी गई रकम में से 1.25 लाख रुपए बरामद कर लिए हैं। इस मामले संबधी जानकारी देते हुए डिप्टी पुलिस कमिश्नर नवीन सिंगला ने बताया कि विगत 8 फरवरी को गगन वाइन कंपनी के 12 ठेकों से कैश एकत्र करके कंपनी का मैनेजर दलबीर सिंह रात करीब 10 बजे ब्लैरो गाड़ी नंबर एच आर -99 (टी) 3011 में जा रहा था जिसे ड्राइवर हरप्रीत सिंह चला रहा था। जब गाड़ी जैमल रोड से जनता नगर की टैंकी के पास पहुँची तो चार मोटर साईकिल पर 8 सवार लोगों ने तेज हथियार दिखा कर गाड़ी को घेर लिया।इनमें से एक व्यक्ति ने ड्राइवर की आँखों में मिर्च पावडर दाल दिया और दूसरे ने दलबीर सिंह मैनेजर पर हमला कर घायल कर दिया और गाड़ी मेंरखा कैश बैग ले कर फरार हो गए। बैग में 9.84 लाख की राशि थी। इस लूट के संबध में थाना शिमलापुरी में मामला दर्ज किया गया। शिमलापुरी थाने के प्रभारी बलविंद्र सिंह ने वैज्ञानिक ढंग से तफ्तीश करते हुए शक के आधार पर ड्राईवर हरप्रीत सिंह को पूछ ताछ के लिए बुलाया। सख्ती से पूछ ताछ करने पर वह टूट गया और सच्चाई बयान कर दी। पुलिस को ड्राईवर हरप्रीत ने बताया कि लूट को अंजाम देने के लिए दो दिन पहले ही उसने अपने साथियों के साथ योजना बनाई थी। आरोपी हरप्रीत की निशानदेही पर वारदात में इस्तेमाल किया गया मोटर साईकिल पी बी 10 ई एल -8841 बरामद कर लिया गया। इसके अतिरिक्त वारदात में इस्तेमाल किये हथियारों व अन्य मोटर साईकिलों,बाकी लूट की रकम की बरामदगी के लिए गिरफ्तार आरोपियों का पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment