*चेयरपर्सन रोमिला दुबे ने जत्थेबंदियों को दिया इंसाफ का भरोसा
लुधियाना-(शिवराज शर्मा)
पंजाब स्टेट इलैक्ट्रिकसिटी रैगुलेटरी कमीशन द्वारा बिजली की नई कीमतों के संबध में मीटिंगों का सिलसिला प्रान्त में चल रहा है। आज महानगर में हुई मीटिंग की अध्यक्षता कमीशन की चेयरपर्सन रोमिला दुबे ने करते हुए उद्योगपति जत्थेबंदियों व अन्य संस्थाओं,उपभोक्ताओं से बिजली के नए रेटों को लागू करने के संबध में सुझाओ मांगे। इस अवसर पर विभिन्न उद्योगपतियों ने रैगुलेटरी कमीशन के समक्ष बिजली की कीमतों को कम करने की अपील की। जबकि चेयरपर्सन रोमिला दुबे ने समस्त जत्थेबंदियों और उपभोक्ताओं को विश्वास दिलाया कि उनके सुझाव नोट कर लिए गए हैं और इन्हें मुख्य रख कर नई बिजली की दरें तैय करने की पंजाब सरकार और पावरकॉम की प्रबंधकीय बोर्ड को सिफारिश की जाएगी। इस अवसर पर रैगुलेटरी कमीशन के सचिव पीपी गर्ग,सदस्य जीएस घुम्मन,चीफ इंजीनियर रछपाल सिंह केंद्री ज़ोन,इंजीनियर जगजीत सिंह डिप्टी चीफ सब अर्बन सर्कल,इंजीनियर कुलबीर सिंह डिप्टी चीफ वैस्ट सर्कल,त्रिलोक सिंह आदि के अतिरिक्त उद्योगपति अवतार सिंह प्रधान चैंबर ऑफ इंडस्ट्री,इंद्रजीत सिंह नवयुग,मंजीत सिंह खालसा,उपकार सिंह आहूजा,गुरमीत सिंह कुलार,नरिंदर सिंह भंवरा,मनमोहन सींघ उभी,जोगिंद्र सिंह ग्रेवाल व अन्य संगठनो के आगू उपस्थित थे।
लुधियाना-(शिवराज शर्मा)
पंजाब स्टेट इलैक्ट्रिकसिटी रैगुलेटरी कमीशन द्वारा बिजली की नई कीमतों के संबध में मीटिंगों का सिलसिला प्रान्त में चल रहा है। आज महानगर में हुई मीटिंग की अध्यक्षता कमीशन की चेयरपर्सन रोमिला दुबे ने करते हुए उद्योगपति जत्थेबंदियों व अन्य संस्थाओं,उपभोक्ताओं से बिजली के नए रेटों को लागू करने के संबध में सुझाओ मांगे। इस अवसर पर विभिन्न उद्योगपतियों ने रैगुलेटरी कमीशन के समक्ष बिजली की कीमतों को कम करने की अपील की। जबकि चेयरपर्सन रोमिला दुबे ने समस्त जत्थेबंदियों और उपभोक्ताओं को विश्वास दिलाया कि उनके सुझाव नोट कर लिए गए हैं और इन्हें मुख्य रख कर नई बिजली की दरें तैय करने की पंजाब सरकार और पावरकॉम की प्रबंधकीय बोर्ड को सिफारिश की जाएगी। इस अवसर पर रैगुलेटरी कमीशन के सचिव पीपी गर्ग,सदस्य जीएस घुम्मन,चीफ इंजीनियर रछपाल सिंह केंद्री ज़ोन,इंजीनियर जगजीत सिंह डिप्टी चीफ सब अर्बन सर्कल,इंजीनियर कुलबीर सिंह डिप्टी चीफ वैस्ट सर्कल,त्रिलोक सिंह आदि के अतिरिक्त उद्योगपति अवतार सिंह प्रधान चैंबर ऑफ इंडस्ट्री,इंद्रजीत सिंह नवयुग,मंजीत सिंह खालसा,उपकार सिंह आहूजा,गुरमीत सिंह कुलार,नरिंदर सिंह भंवरा,मनमोहन सींघ उभी,जोगिंद्र सिंह ग्रेवाल व अन्य संगठनो के आगू उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment