Saturday, 31 January 2015

नवजात बच्चियों का भविष्य बचाने का प्रयास किया

लुधियाना (शिवराज शर्मा ) देश में लड़कियों की कम हो रही तादाद, लडक़ों के बराबर उनको रुत्बा दिलाने और घर-घर में उनकी किलकारियां बरकरार रखने के लिए समाज का एक बहुत बड़ा हिस्सा अपना महत्त्वपूर्ण योगदान डाल रहा है। इसी के तहत लुधियाना की एक एन.जी.ओ. दीपक बिल्डर्ज फाऊंडेशन के सहयोग को कभी भी भूलाया नहीं जा सकता। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी उन परिवारों की 11 बच्चियों को 10 वर्ष के लिए पांच-पांच हजार रुपये की एफ.डी. प्रदान की गई, जिनमें बच्चियां ही बच्चियां हैं। फाऊंडेशन की प्रमुख और उभर रही गायिका हिना सिंघल ने बताया कि इस प्रकार के समाजिक कार्य करके उन्हें विशेष सुकून मिलता है। एक प्रभावशाली सादे समारोह में शामिल लोगों को उन्होंने कहा कि बच्चियां किसी भी देश का अस्तित्व हैं। उनकी आंखों की विशेष कशिश कहती है कि हमें जीने दो। वैसे भी आज के समय में लड़कियां लडक़ों से हर क्षेत्र में चार कदम आगे हैं। उन्होंने अन्य समाजिक संस्थाओं से भी अपील की कि वे भी इस नेक कार्य में आगे बढक़र बेटियां बचायें, न जाने कल कोई बेटी आपकी पुत्रवधू भी हो सकती है। लोधी क्लब में आयोजित इस कार्यक्रम में एन.जी.ओ. के पदाधिकारी आकाश सिंघल, के.के. बावा, सुनील चौधरी, हरमिंदर चौहान और पवन गर्ग आदि विशेष रूप से उपस्थित थे। 

No comments:

Post a Comment